10:40PM हर किसी की अपनी अलग राय होती है: दमन सिंह
पू्र्व सीएजी विनोद राय के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए आरोपों पर मनमोहन की बेटी दमन सिंह का कहना है लोगों की अपनी अलग राय होती है और अपनी राय रखने के लिए उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता.
10:00PM केंद्रीय कैबिनेट की कल शाम 4.30 बजे मीटिंग
केंद्रीय कैबिनेट की कल शाम 4.30 बजे साउथ ब्लाक में मीटिंग होगी. इस मीटिंग में कश्मीर राहत कार्य पर चर्चा होगी.
09:57PM जम्मू और श्रीनगर के बीच सड़क मार्ग खुला: उमर अब्दुल्लाह
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने बताया कि जम्मू और श्रीनगर के बीच सड़क मार्ग खुल गया है.
09:50PM केंद्र सरकार से खसरे के टीके मांगे हैं: उमर अब्दुल्लाह
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार से खसरे के टीके मांगे हैं.
09:45PM श्रीनगर: हर्षवर्धन ने बीएसएफ रिलीफ कैंप का दौरा किया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने श्रीनगर में बाढ़ प्रभावितों के लिए लगाए गए बीएसएफ के एक रिलीफ कैंप का दौरा किया. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली से 10 डॉक्टरों की टीम यहां आकर काम कर रही है और दबाव के बावजूद अच्छा काम कर रही है.
अमेठी: पुलिस ने अनंत विक्रम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया
पुलिस ने अमेठी में राजघराने की विरासत को लेकर संजय सिंह के बेटे कुंवर अनंत विक्रम सिंह के खिलाफ भूपति पैलेस के बाहर हिंसा फैलाने के मामले में केस दर्ज किया.
09:39PM विनोद राय के आरोपों मनमोहन सिंह का टिप्पणी से इनकार
पूर्व सीएजी विनोद राय के आरोपों पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि वे अपना काम कर रहे हैं और मैं अपना. उन्होंने कहा, मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.
09:08PM बेंगलुरु: एक बच्चे की पानी के टेंक में गिरने से मौत
बेंगलुरु के लालबाग इलाके में एक हॉर्टीकल्चर ट्रेनिंग सेंटर में दो साल का बच्चा पानी के टैंक में गिर गया. बच्चे के माता-पिता यहां पिछले 10 महीने से काम कर रहे हैं. रविवार को ये अपने मूल स्थान रायचूर जाने वाले थे. माता-पिता पैकिंग में व्यस्त थे, लेकिन बाहर खेल रहा बच्चा टैंक में गिर गया, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई.
08:35PM कांग्रेस-एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ेंगे: पृथ्वीराज चव्हाण
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज तक के साप्ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, दोनों पार्टियां जल्द ही सीटों का मामला सुलझा लेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे महाराष्ट्र के 14 करोड़ लोगों का जीवन सुधारने की जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने कहा, मुझे फक्र है कि महाराष्ट्र संभालने का मौका मिला. यही नहीं उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को देश के लिए अहम बताया.
08:20PM तमिलनाडु: बीजेपी पर भड़कीं मुख्यमंत्री जयललिता
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने एक बार फिर बीजेपी पर अपनी भड़ासा निकाली. उन्होंने कहा बीजेपी ने मछुवारों के मामले में कुछ भी नहीं किया. उन्होंने तुतीकोरन में कहा, स्थानीय निकाय के चुनाव में एक राष्ट्रीय पार्टी को चुनने का कोई फायदा नहीं है.
08:02PM जिसको सीटें ज्यादा मिलेंगी, उसी का मुख्यमंत्री बनेगा: शिवसेना
शिव सेना प्रवक्ता नीलम गोरे ने कहा है कि बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन में जिसकों ज्यादा सीटें मिलेंगी उसी का नेता मुख्यमंत्री बनेगा. यही नहीं उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनें. उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे ही सीटों के बंटवारे का फैसला करेंगे.
07:30PM एयरफोर्स ने कश्मीर से 257 लोगों को बचाकर अमृतसर पहुंचाया
जम्मू एवं कश्मीर के बाढ़ प्रभावित इलाकों से बचाए गए 257 लोगों को एयरफोर्स ने अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचाया.
06:55PM शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में कोई विवाद नहीं: रूडी
बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी का कहना है कि शिव सेना और बीजेपी के गठबंधन में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा, हमारा शिव सेना के साथ गठबंधन मजबूत है और हमारी नीतियां राज्य के विकास में सहायक होंगी. रूडी ने कहा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिव सेना प्रमुख से मिलकर भी अपना पक्ष रख दिया है अब उनके उत्तर का इंतजार कर रहे हैं.
06:51PM शी जिनपिंग का स्वागत होगा, जन्मदिन नहीं मनाएंगे: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि 17 सितंबर को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग गुजरात में होंगे और हम उनका गर्मजोशी से स्वागत करना चाहते हैं, लेकिन जन्मदिन का उत्सव नहीं होगा.
06:42PM मेरे चाहने वाले कृपया मेरा जन्मदिन न मनाएं: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके अपने समर्थकों से अपील की है कि उनके चाहने वाले उनका जन्मदिन न मनाएं. उन्होंने कहा, इस समय जम्मू-कश्मीर के भाई-बहनों के साथ खड़े रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा, समय और संसाधनों का इस्तेमाल कश्मीर के लोगों के लिए हो.
My humble request- do not celebrate my birthday. Instead, dedicate yourselves towards relief work in J&K through your time & resources.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2014
06:15PM साक्षी महाराज के पास सबूत हैं तो वो सामने रखें: मनीष तिवारी
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने साक्षी महाराज के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर उनके पास कोई सबूत है तो वे उसे जनता के सामने रखें, अन्यथा ऐसे अनर्गल बयान देने से उन्हें रोका जाए. ऐसे बयानों से समाज में तनाव पैदा होता है.
05:33PM राष्ट्रीय राजमार्ग बहुत बुरी हालत में हैं: उमर अब्दुल्लाह
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग बहुत बुरी हालत में हैं. इसे बनाने का काम जारी है.
05:30PM शिवसेना से गठबंधन में कोई समस्या नहीं: राम माधव
भारतीय भाषा सम्मान दिवस के अवसर पर रविवार को वाराणसी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने महाराष्ट्र में चल रहे गठबंधन के सवाल पर कहा कि अभी तो चुनाव की घोषणा हुई है, गठबंधन में यह सब कुछ चलता है. शिव सेना से बातचीत जारी है, जल्द ही कुछ हो जाएगा. उन्होंने कहा, गठबंधन की कोई समस्या नहीं है.
05:25PM मांस के अवैध कारोबार का पैसा आतंकवाद में लग रहा है: मेनका गांधी
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का कहना है कि जानवरों के मांस के अवैध कारोबार का पैसा आतंकवाद में लग रहा है. उन्होंने कहा, यह किसी धर्म विशेष से जुड़ा नहीं है बल्कि यह व्यापार बन गया है.
05:10PM बिजनौर के जिस घर में ब्लास्ट हुआ वहां आतंकी रुके थे: सूत्र
05:05PM भारत में चीन से ज्यादा पशुओं की हत्या होती है: मेनका गांधी
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का कहना है कि भारत में चीन से भी ज्यादा जानवरों की हत्या हो रही है. उन्होंने कहा, यहां दुधारु पशुओं को मारकर अवैध तरीके से बांग्लादेश और मध्य-पूर्व के देशों में भेजा जाता है. मेनका ने कहा कि इस तरह से आया पैसा आतंकवाद में लग रहा है.
04:58PM अमेठी: एक पुलिसकर्मी की मौत, 18 लोग गिरफ्तार
अमेठी के डीएम जगतराज त्रिपाठी ने बताया कि यहां हिंसा में 1 पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
04:55PM मदरसों में प्यार और शांति का पाठ पढ़ाया जाता है: फिरंगी महली
साक्षी महाराज के मदरसों पर दिए गए बयान पर मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने कहा है कि उनके आरोप बिल्कुल गलत हैं. मदरसों में प्यार और शांति के संदेश को पढ़ाया और फैलाया जाता है.
04:30PM अमेठी में मृत सिपाही के परिवार को 20 लाख की सहायता की घोषणा
अखिलेश सरकार ने अमेठी में रविवार को ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष मे मृत सिपाही विजय मिश्रा के परिवारवालों को 20 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है.
4:20 PM साक्षी महाराज: मदरसों में लव जिहाद को बढ़ावा
उन्नाव से बीजेपी सांसद और बाबरी मस्जिद मामले में फरार घोषित साक्षी महाराज ने कहा है कि मदरसों में लव जिहाद को बढ़ावा दिया जाता है और इसके लिए अरब देशों से फंड आते हैं.
3:50 PM बाढ़ पीड़ितों के लिए बीजेपी युवा मोर्चा ने कॉल सेंटर बनाया
जम्मू कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के लिए बीजेपी युवा मोर्चा ने कॉल सेंटर बनाया है.
हेल्पलाइन नंबर- +91-9891009115, +91-9891009152, +91-9891009062, +91-9891009064, +91-9891009076
3:15 PM मायावती ने बीएसपी की सभी कमेटियां भंग की
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी की सभी कमेटियों को भंग कर दिया है. नए सिरे से इन कमेटियों का गठन होगा.
2:55 PM लद्दाख: डेमचोक में चीनी सेना की घुसपैठ, मनरेगा का काम रोका
लेह से करीब 300 किलोमीटर दूर डेमचोक में चीनी सेना ने घुसपैठ किया और वहां चल रहे निर्माण कार्य को रोक दिया है.
2:44 PM जयपुर: सड़क किनारे चल रहे स्कूल को शिफ्ट करने का आदेश
आज तक की खबर का असर: राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जयपुर में सड़क किनारे चल रहे एक स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट करने का आदेश जारी किया गया है.
2:40 PM मैंगलोर से दुबई जा रहा शख्स गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान बरामद
मैंगलोर पुलिस ने शनिवार रात करीब साढ़े बारह बजे अब्दुल कादिर नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया. वह मैंगलोर से दुबई जा रहा था.
उसके पास से पुलिस ने आपत्तिजनक इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है.
2:25PM संयुक्त राष्ट्र महासभा को हिन्दी में संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिन्दी में अपना भाषण देंगे. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यह जानकारी दी.
2:15 PM सोनिया, अमित शाह को केंद्रीय सूचना आयोग का नोटिस
केंद्रीय सूचना आयोग ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बसपा, एनसीपी, भाकपा, माकपा के प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस भेजकर पूछा है कि सूचना का अधिकार कानून के तहत आयोग के आदेश का पालन नहीं करने के मामले में क्यों नहीं जांच शुरू की जाए.
2:05 PM अमेठी राजमहल विवाद: प्रदर्शनकारियों के हंगामे में एक पुलिसकर्मी की मौत
अमेठी के राजमहल भूपति भवन विवाद में आज सैंकड़ों लोग महल के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हुई जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है.
One policemen killed during clash between Sanjay Singh and Anant Vikram Singh's supporters in Amethi
— ANI (@ANI_news) September 14, 2014
2:00PM लोकतंत्र के विकास के लिए हिन्दी, क्षेत्रीय भाषाओं का प्रयोग अहम: प्रणब
हिन्दी दिवस के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि लोकतंत्र की प्रगति के लिए हिन्दी और क्षेत्रीय भाषाओं का प्रयोग बढ़ाना होगा.
1:58 PM मनमोहन ने कहा था, ऑडिट निजी कंपनियों के आड़े ना आए: विनोद राय
पूर्व कैग विनोद राय ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मनमोहन सिंह ने उनसे कहा था कि
ऑडिट से निजी क्षेत्र को ‘चोट’ नहीं पहुंचनी चाहिए. कैग ने पाया था कि गैस उत्खनन सौदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज को फायदा हुआ और बदले में
सरकार को नुकसान हुआ.
1:45 PM अमित शाह ने भगवान कृष्ण से की बाबा रामदेव की तुलना
हरिद्वार में पतंजलि सेवा सदन के उद्घाटन के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बाबा रामदेव की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से की है. उन्होंने कहा, 'कंस की बुरी ताकत आई तो श्री कृष्ण का जन्म हुआ. कांग्रेस की बुरी ताकत आई तो बाबा रामदेव ने संघर्ष किया'.
1:30 PM कश्मीर में सालभर के लिए लगे राष्ट्रपति शासन, फिर हो चुनाव: सुब्रमण्यम
बाढ़ प्रभावित जम्मू कश्मीर के हालात पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राज्य में सालभर के लिए राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. इसके बाद चुनाव होने चाहिए.
1:25 PM कश्मीर: दो दिन के अंदर बचाव अभियान पूरा हो जाएगा- एनडीआरएफ
बाढ़ प्रभावित जम्मू कश्मीर में बचाव अभियान में जुटे एनडीआरएफ के डीआईजी जे के एस रावत के अनुसार दो दिनों के अंदर सभी फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया जाएगा.
1:17 PM हिंदी दिवस: राष्ट्रपति ने संसदीय कार्य मंत्रालय को दिया प्रथम पुरस्कार
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हिंदी दिवस पर संसदीय कार्य मंत्रालय को प्रथम और सूचना-प्रसारण मंत्रालय को द्वितीय पुरस्कार दिया.
1:15 PM हिंदी दिवस पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के दी शुभकामनाएं
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हिंदी दिवस पर देश को शुभकामनाएं दी. उन्होंने हिन्दी के प्रचार-प्रसार और प्रयोग को बढ़ाने की अपील की.
12:45 PM अमेठी राजमहल विवाद: महल के सामने जमा ग्रामीणों पर लाठीचार्ज
अमेठी के राजमहल भूपति भवन पर कब्जे को आज फिर तनाव बढ़ा. भवन के मालिक कांग्रेस राज्यसभा सांसद और पूर्व मंत्री संजय सिंह और उनकी पत्नी अमिता के अमेठी पहुंचने की सूचना पर सिंह के बेटे अनन्त के समर्थक महल के बाहर जमा हो गये और अंदर घुसने से रोके जाने पर उनके और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.
11:30 AM हरियाणा: रेवाड़ी में पीएनबी की मुख्य शाखा में लगी आग, गार्ड की मौत
रेवाड़ी के सर्कुलर रोड इलाके में मौजूद पंजाब नेश्नल बैंक की शाखा में भीषण आग लगी जिसमें दम घुटने से बैंक में तैनात जवान की मौत हो
गई. आग के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है. हादसे में करोड़ों की नगदी और दस्तावेज राख हो गए.
11:15 AM बड़ी कंपनियों के लिए विशेष कॉरपोरेट कार्यालय खोलेगा ईपीएफओ
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने बड़ी कंपनियों और उनके कर्मचारियों को त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष कारपोरेट
कार्यालय खोलने का फैसला किया है. इन प्रस्तावित कार्यालयों में ज्यादा से ज्यादा काम कंप्यूटर से होगा.
10:57 AM जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: AISA की सभी सीटों पर जीत
जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में आइसा की चारों सीटों पर जीत हुई है. हालांकि पहले एबीवीपी आगे चल रही थी लेकिर अंतिम परिणाम में आइसा की जीत हुई.
10:43 AM पाकिस्तान: प्रदर्शनकारियों और सरकार के बीच बातचीत स्थगित
10:40 AM सना: सरकार के इस्तीफे की मांग, शिया प्रदर्शनकारी-सेना में झड़प
यमन की राजधानी सना में सरकार के इस्तीफे की मांग कर रहे शिया प्रदर्शनकारियों और सेना के बीच झड़प .
10:30 AM बिना मंजूरी जमीन से पानी निकालने पर दिल्ली मेट्रो को नोटिस
नैशनल ग्रीन ट्रिब्युनल ने दिल्ली में लाल किले के नज़दीक बिना मंजूरी जमीन से पानी निकालने पर दिल्ली मेट्रो से जवाब मांगा है.
10:15 AM दिल्ली सर्राफा बाजार: सोने के भाव तीन महीने के निचले स्तर पर
वैश्विक बाजारों में कमजोरी और श्राद्ध के कारण घरेलू मांग में गिरावट के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के
भाव तीन माह के निचले स्तर पर आ गये. चांदी की कीमत भी कमजोर रही.
10:05 AM दिल्ली थोक बाजार: चीनी की कीमतों में 70 रू की गिरावट
पर्याप्त स्टाक के बीच थोक उपभोक्ताओं की मांग कमजोर पड़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली थोक बाजार में चीनी की कीमतों में 70 रू की गिरावट दर्ज की गयी.
9:50 AM दिल्ली पुलिस को मिलेंगे दो मोबाइल फॉरेंसिक लैब वाहन
दिल्ली सरकार ने दो मोबाइल फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला वाहनों को दिल्ली पुलिस के बेड़े में शामिल करने को हरी झंडी दे दी है, ताकि
घटनास्थल से जल्दी और सक्षम तरीके से फॉरेंसिक डेटा जुटाया जा सके.
9:45 AM रेलवे ने दक्षिण भारत की रूट पर ट्रेन सुरक्षा सिस्टम को मंजूरी दी
हादसा रोकने के लिए रेलवे ने दक्षिण भारत में 67 किलोमीटर लंबे बेसिन ब्रिज-अराकोणम रूट के साथ ट्रेन सुरक्षा चेतावनी प्रणाली टीपीडब्लूएस लगाने के लिए 28.61 करोड़ रूपये के अनुबंध को मंजूरी दे दी.
9:30 AM जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: आइसा सभी चार पदों पर आगे
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. फिलहाल आइसा सभी चार पदों पर आगे है.
9:01 AM श्रीनगर में भारी बारिश, राहत और बचाव कार्य बाधित
श्रीनगर में भारी बारिश हो रही है. इसके चलते सभी हवाई अभियान थाम दिए गए हैं.
8:56 AM नाइजीरिया: चर्च की बिल्डिंग गिरने से 17 लोगों की मौत
नाइजीरिया के एक चर्च की इमारत ध्वस्त होने से 17 लोगों की मौत हो गई है.
8:48 AM गाजियाबाद: हथौड़ा मारकर शख्स की हत्या, मामा पर आरोप
गाजियाबाद के थाना कविनगर इलाके में शराब पीने के दौरान विवाद हुआ जिसमें हथौड़ा मारकर एक शख्स की हत्या कर दी गई है. आरोप मृतक के मामा पर है.
8:44 AM दिल्ली: मुनिरका में मणिपुर के लड़के को पीटा, अस्पताल में भर्ती
दिल्ली के मुनिरका इलाके में कुछ लड़कों पर चार लड़कों ने हमला किया. घटना में 21 साल का एक मणिपुरी लड़का गंभीर रूप से
घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन हमलावर नाबालिग हैं.
8:28 AM ISIS ने की ब्रिटिश नागरिक की हत्या, ओबामा ने की निंदा
ISIS(इस्लामिक स्टेट विद्रोहियों) ने एक और विडियो जारी किया, जिसमें अब ब्रिटेन के एक नागरिक डेविड हेंस का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति ने इसकी निंदा की है.
8:24 AM ISIS का विरोध कर रहे सभी मुसलमानों को मुबारकबाद: दिग्विजय
कांग्रेस महासचिव ने ISIS द्वारा ब्रिटिश नागरिक डेविस हेंस की हत्या की निंदा की है. साथ ही लोगों से धार्मिक रुढिवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की है. ट्वीटर पर उन्होंने लिखा-
Condemn what ISIS is doing and congratulate all Indian Muslim who are condemning it.Religious Fundamentalism is a curse we all have to fight
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 14, 2014
8:20 AM बिहार: चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. ये सभी जिलें झारखंड से सटे हैं.
06:45AM दिल्ली: सदर बाजार इलाके के दो दुकानों में आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर
06:30AM मुंबई: पुलिस कांस्टेबल की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
05:30AM फिलीपीन: नाव डूबी, 70 लोग लापता
मध्य फिलीपीन में खराब मौसम के कारण एक नौका डूबने से कम से कम 70 लोग लापता हैं. इस बात की जानकारी सरकार के नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने दी.
04:25AM दिल्ली: मुनिरका इलाके में मणिपुरी लड़के की पिटाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
दिल्ली के मुनिरका इलाके में एक 21 साल के मणिपुरी लड़के की अज्ञात लोगों ने पिटाई की, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती.
03:00AM जयपुर: बीकानेर जेल फायरिंग प्रकरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस के एसओजी ने गत 27 जुलाई को केन्द्रीय कारा बीकानेर में कैदियों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के मुख्य आरोपी हनुमान जाखड़ को बीकानेर पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया.
02:00AM गाजियाबाद: मामा ने सिर पर हथौड़ा मारकर की भांजे की हत्या
गाजियाबाद के थाना कविनगर इलाके में मामा ने भांजे के सर पर हथौड़ा मारकर की ह्त्या. शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद. आरोपी फरार.
01:30AM जैसलमेर: सेना का वाहन पलटने से एक जवान की मौत, सात घायल
जैसलमेर जिले से सटी भारत-पाक सीमा के निकट सीमावर्ती तनोट-किशनगढ़ मार्ग पर शनिवार को सेना का एक वाहन पलटने से एक सैनिक की मौत हो गई और सात घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, घायल सैनिकों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
01:00AM धौलपुर: युवक की गोली मारकर हत्या
धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके में दिन-दहाड़े बाइक पर सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने साइकिल से जा रहे युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार के अनुसार मृतक की पहचान नथोली कुशवाह के रूप में हुई है.
12:09AM कश्मीर में राहत व बचाव कार्य में आई तेजी
श्रीनगर में बाढ़ का पानी कम होने के बाद आई राहत के काम में तेजी, अब तक करीब डेढ़ लाख लोगों की बचाई गई जान, जम्मू-कश्मीर के मंत्रियों ने मोदी से मिल कर कश्मीर को फिर से बसाने के लिए मांगा स्पेशल पैकेज.
12:00AM रिपोर्ट कार्ड नहीं देने पर मंत्रियों से नाराज पीएम मोदी
सरकार के सौ दिन पूरे होने पर उपलब्धियां बता पाने में नाकाम मंत्रियों से पीएम नाराज, 14 मंत्रियों से मोदी ने मांगा जबाव, नजमा के साथ फेहररिस्त में शामिल उमा के मंत्रालय की सफाई, खबरें महज एक कयास.