बाढ़ से बेहाल जम्मू-कश्मीर में रविवार को भी बारिश का कहर जारी है. श्रीनगर में सुबह से हो रही बारिश तो फिलहाल रुक गई है लेकिन जम्मू में तेज बारिश होने की वजह से बचाव कार्य में रुकावट आ रही है.
राज्य के अनंतनाग, कठुआ, पुंछ, राजौरी, रियासी, सांबा, श्रीनगर, उधमपुर में हल्की बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे में 3 हजार लोग फंसे हुए हैं. मौसम खराब होने की वजह से बचाव कार्य में सेना को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सेना इस वक्त हेलिकॉप्टर से भी बचाव कार्य कर रही है. ऐसे में बारिश की वजह से बचाव काम तेजी से नहीं हो पा रहा है.
भारी बारिश से न सिर्फ राहत का काम रुका हुआ है बल्कि लोगों को भी ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है. इस वक्त श्रीनगर में कई जगहों पर पानी भरा हुआ है. ऐसे में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ सकते हैं. बारिश की वजह से बंद हुआ हवाई ऑपरेशन फिर शुरू हो गया है.
जम्मू-कश्मीर में अब तक डेढ़ लाख लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. श्रीनगर में कई इलाकों में पानी भरने से महामारी का खतरा फैल गया है. बाढ़ से बेहाल लोगों की मदद के लिए स्पेशल पैकेज की मांग की जा रही है.

कुमाउ रेजीमेंट के नायक खेमचंद्र और राइफलमैन मीर ओवेसी 6 दिन पहले नदी में बह गए थे. यह दोनों जवान बचाव कार्य में लगे हुए थे लेकिन बाढ़ में फंसने से दोनों जवान नदी में बह गए. शनिवार को इन दोनों जवानों को मृत घोषित कर दिया गया. सेना ने पूरे सम्मान के साथ दोनों जवानों को अंतिम विदाई दी.