scorecardresearch
 

13 मई 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में सोमवार 13 मई 2013 को क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में सोमवार 13 मई 2013 को क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

11.39 PM:टी20 मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, पोलार्ड ने 27 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाए.
9.00 PM: उत्तर भारत पर बड़े भूकंप का खतरा, 100 साल बाद उत्तर भारत में आ सकता है बड़ा भूकंप.
7.45 PM: T20: हैदराबाद ने टॉस जीता, बल्‍लेबाजी का फैसला, मुंबई के साथ है मुकाबला.
6.30 PM: सोनिया-मनमोहन में दरार की खबरें आधारहीनः जनार्दन द्विवेदी
6.22 PM: पीएम और सोनिया गांधी के बीच कोई मतभेद नहीं हैः जनार्दन द्विवेदी
6.20 PM: 2014 तक प्रधानमंत्री रहेंगे मनमोहन सिंहः जनार्दन द्विवेदी
6.12 PM: पाकिस्तानः संसद के बाहर इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ का प्रदर्शन. चुनाव में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन.
6.10 PM: नवाज शरीफ ने पीएम मनमोहन सिंह से फोन पर बात की. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आने का न्यौता दिया.
5.40 PM: पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने कहा, उम्मीद है कि भारत-पाक संबंध सुधरेंगे.
5.18 PM: रेल घूसकांडः सीबीआई ने फाइलें जब्त की. फोन कॉल में जिक्र कॉन्ट्रैक्ट की फाइलें जब्त.
5.03 PM: नरेंद्र मोदी के कौशल का देश गवाह हैः नारायण मूर्ति
4.57 PM: नरेंद्र मोदी देश के बेहतर प्रशासकः नारायण मूर्ति
4.53 PM: कोयला ब्लॉक आवंटन पर अपना रुख साफ करें पीएमः CPI (M)
4.50 PM: भ्रष्टाचार करके उसे दबाने की कोशिश करती है UPA: CPI (M)
3.55 PM: ऐसी घटनाएं रोकने के लिए कदम उठाएंगेः नवाज शरीफ
3.54 PM: करगिल, मुंबई हमले जैसे घटनाएं दोबारा न होः नवाज शरीफ
3.53 PM: करगिल युद्ध की जांच होगीः नवाज शरीफ
3.52 PM: भारत से रिश्ते बेहतर करने पर कामः नवाज शरीफ
3.48 PM: मनमोहन सिंह से मुझे न्योता मिलाः नवीज शरीफ
3.46 PM: मेरे शपथ ग्रहण में मनमोहन सिंह आएं तो खुशी होगीः नवाज शरीफ
3.45 PM: नवाज शरीफ ने मनमोहन सिंह को पाकिस्तान आने का न्योता दिया.
3.35 PM: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्‍स 450 अंक नीचे गिरा, इस साल में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट, निफ्टी 140 अंक नीचे गिरा.
3.11 PM: चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेने की खबरें महज अफवाहः राजीव शुक्ला
3.10 PM: बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, भारत चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगा.
3.05 PM: अंतरा माली के पिता जगदीश माली का निधन. बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर थे जगदीश माली. सोमवार सुबह नानावती अस्पताल में हुआ निधन.
2.40 PM: मंजूनाथ की ओर से कोई ईमेल, फैक्स नहीं मिलाः UPSC
2.36 PM: इंटरव्यू में मंजूनाथ नाम का कोई छात्र नहीं थाः UPSC
2.33 PM: यूपीएससी ने कहा, मंजूनाथ के परिजनों के आरोप गलत.
2.30 PM: मंजूनाथ की मौत पर UPSC की सफाई. बैंगलोर के IAS परीक्षार्थी मंजूनाथ की खुदकुशी का मामला. UPSC नतीजों में गड़बड़ी के बाद की थी खुदकुशी. 
1.57 PM: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, हमारी सरकार सभी के विकास के लिए काम करेगी.
1.52 PM: मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले दो दिन में दक्षिणी अंडमान पहुंच जाएगा मानसून.
1.35 PM: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक युवक की मौत. हार्ट अटैक के कारण हुई युवक की मौत.
1.3O PM: दिल्ली के उस्मानपुर में 25 साल के युवक की लाश मिली. रविवार से लापता था युवक.
1.14 PM: दिल्ली में पांच साल की बच्ची से बलात्कार. मकान मालिक के 17 साल के बेटे पर आरोप. पुलिस ने आरोपी को गरिफ्तार किया. पीड़ित बच्ची संजय गांधी अस्पताल में भर्ती.
1.01 PM: रेलवे घूसकांड में पूछताछ, CBI हेडक्वार्टर पहुंचे दो रेल अधिकारी.
12.55 PM: वैशाली मेट्रो स्टेशन के बाहर बस में लड़की से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार.
12.24 PM: कपिल सिब्बल ने कहा, दिग्विजय सिंह से पूछें उन्होंने ऐसा क्यों कहा?.
12.20 PM: दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर कपिल सिब्बल का टिप्पणी करने से इनकार.
11.45 AM: सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी, कांग्रेस सांसद ऑस्कर फर्नांडीस और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद थे.
11.42 AM: कर्नाटकः सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने दिलाई शपथ. (पूरी खबर पढ़ें)
11.40 AM: कर्नाटकः मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं सिद्धारमैया. बैंगलोर में सिद्धारमैया का शपथ ग्रहण समारोह.
11.34 AM: सीपी जोशी ने रेल मंत्रालय का पदभार संभाला.
11.32 AM: राजस्थान के भरतपुर में 11 साल की लड़की के साथ बलात्कार.
11.22 AM: कपिल सिब्बल ने कहा, कानून मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार देने के लिए सोनिया और पीएम को धन्यवाद.
11.20 AM: दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कानून मंत्रालय का पदभार संभाला. (पूरी खबर पढ़ें.)
11.18 AM: कानूनी प्रक्रिया का पालन करे तलवार दंपतिः सुप्रीम कोर्ट
11.15 AM: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हाईकोर्ट जाएं तलवार दंपति.
11.10 AM: सुप्रीम कोर्ट से तलवार दंपति को राहत नहीं. कोर्ट ने खारिज की याचिका. (पूरी खबर पढ़ें.)
10.50 AM: सियाचिन क्षेत्र में आर्मी हेलीकॉप्टर की आपातकाल लैंडिंग. सभी यात्री सुरक्षित
10.48 AM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इंतजार करना चाहिए थाः बलबीर पुंज
10.46 AM: पीएम बनने से पहले नवाज शरीफ को भारत आने का न्योता देने का कोई औचित्य नहीं: बलबीर पुंज
10.42 AM: कांग्रेसी नेता राशिद मसूद ने कहा है कि मैं नरेंद्र मोदी को गंभीरता से नहीं लेता. (पूरी खबर पढ़ें.)
10.29 AM: रेलवे घूसकांडः रेल अधिकारियों के पूछताछ करेगी सीबीआई. आने वाले दिनों में पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल से हो सकती है पूछताछ.
09.55 AM: कांग्रेस के नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी से केवल आलोचना की ही अपेक्षा की जा सकती है. उन्होंने कहा यदि मोदी लोगों के चहेते हैं तो फिर गुजरात में इच्छानुसार सीटें उन्हें क्यों नहीं मिलीं, और वे कर्नाटक में करिश्मा क्यों नहीं दिखा पाए? (पूरी खबर पढ़ें.)
09.30 AM: दिल्ली अलीपुर में सड़क हादसा. टैम्पो ने बाइक को टक्कर मारी. दोनों बाइक सवार छात्रों की मौत. 
09.10 AM: मेरठ में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 12 बच्चे घायल. हादसा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ. एक घायल बच्चे की हालत गंभीर.
09.01 AM: रेलवे घूस कांडः रेलवे अधिकारियों को समन, रेलवे अधिकारियों से पूछताछ करेगी सीबीआई. पवन बंसल से भी पूछताछ करेगी सीबीआई.
08.55 AM: गुस्साए लोगों ने पुलिस की बाइक फूंकी, कल लोगों ने बस में आग लगाई थी.
08.47 AM: आश्रम में कब्जे को लेकर 2 गुटों में भिड़ंत, 3 की मौत (पूरी खबर पढ़ें.)
08.45 AM: हरियाणा के रोहतक में हालत तनावपूर्ण.
08.35 AM: दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, क्या हम देश की  संस्थानों का अपमान नहीं कर रहे? सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को तोता कहा, CAT ने आईबी को चिकन कहा. (पूरी खबर पढ़ें.)
08.20 AM: मुंबई: डोंबिवली MIDC में आग, चार लोग घायल
07.39 AM: देश को बर्बादी से बचाना हैः नरेंद्र मोदी
07.20 AM: गुजराती भाई और बहनें जहां भी गए वहां अपनी संस्‍कृति को लेकर गए.
07.17 AM: सही मायनों में तो आप ही हमारे सांस्‍कृतिक दूत हैं. इससे हमें शक्ति मिलती है.
07.15 AM: सुनने में आया कि तीन गुजरातियों को एलिस अवॉर्ड मिला है. मैं उन्‍हें बधाई देता हूं.
07.10 AM: हमने गुजरात में 24 घंटे की बिजली मुहैया करा के एक बड़ा बदलाव लाया है.
07.02 AM: दुनिया बारीकी से हमारी ओर देख रही है. भले ही कोई भी घटना हो या भारत से जुड़ी कोई भी बात. दुनिया जानना चाहती हैं कि यह क्‍यों हुआ.
06.58 AM: विकास सम्रग होना चाहिए न कि थकाने वाला.
06.55 AM: विकास वही है जो हर जगह हो.
06.50 AM: अपनी सीमा में पीछे क्‍यों हटी भारतीय सेना, दिल्‍ली में बैठी सरकार जवाब दे. (पूरी खबर पढ़ें.)
06.38 AM: नरेंद्र मोदी की US, कनाडा में बसे भारतीयों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग.
06.36 AM: पूरी दुनिया को भारत से उम्‍मीदें: नरेंद्र मोदी.
06.35 AM: इशारों-इशारों में मोदी का नीतीश कुमार पर निशाना.
06.34 AM: बिना नदी के भी कृषि में किया विकास: नरेंद्र मोदी.
06.33 AM: सरबजीत पर बोले मोदी.
06.33 AM: Narendra Modi: मेरे देश के बेटे सरबजीत की दूसरे देश में हत्‍या.
06.31 AM: नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंसिंग: US, कनाडा में किया संबोधित. (पूरी खबर पढ़ें.)
06.10 AM: अमेरिका और कनाडा में बसे गुजरातियों को नरेंद्र मोदी करेंगे संबोधित, सुबह-सुबह होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग.
06.12 AM: कर्नाटक में सिद्धारमैया आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, बैंगलोर के कांतिरवा स्टेडियम में समारोह.
06.05 AM: आज अक्षय तृतीया, सोना-चांदी की भारी खरीद की उम्मीद, ग्राहकों को लुभाने के लिए स्कीमों की होड़
05.57 AM: कपिल सिब्बल और सी.पी जोशी आज से संभालेंगे नए दफ्तर, कानून और रेल मंत्रालय का मिला अतिरिक्त प्रभार.
05.59 AM: बंगाल की खाड़ी में उठा महासेन चक्रवात, मौसम विभाग ने समंदर में ना जाने का अलर्ट किया जारी.
05.40 AM: दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 3 दरिंदगी, ढाई साल की बच्ची से रेप, 3 और 4 साल की बच्ची से रेप की कोशिश.
05.21 AM: हरियाणा के रोहतक में दो गुटों में हिंसक झड़प, गुस्से में लोगों ने बसों में लगाई आग, तीन की मौत, तनाव बरकरार.
05.02 PM: अमेरिका के न्यू ऑरलिंस में मदर्स डे परेड पर शूटआउट, अज्ञात लोगों की फायरिंग में 17 जख्मी. (पूरी खबर पढ़ें.)

Advertisement
Advertisement