जानिए 13 फरवरी, 2013 को देश-दुनिया की किन खबरों पर रहेगी नजर...
अब हेलीकॉप्टर घोटाले की गूंज
यूपीए सरकार पर एक और रक्षा सौदे में गंभीर आरोप लगे हैं. 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर्स की सौदेबाज़ी में 350 करोड़ की घूस का आरोप है. रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने सीबीआई को जांच के आदेश दिए हैं. मामले में पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एस. पी. त्यागी भी आरोप के घेरे में हैं.
रक्षा सौदे में घोटाले पर एंटनी का जवाब
रक्षा सौदे में घोटाले के आरोप पर रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा है कि जांच से पहले किसी नतीजे पर पहुंचना गलत है. उन्होंने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
यासीन मलिक पर कसेगा शिकंजा?
यासीन मलिक और हाफिज मुहम्मद की तस्वीर सामने आने के बाद यासीन मलिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज़ हो गई है. 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ नज़र आए अलगाववादी नेता यासीन मलिक पर सरकार सख्ती के मूड में है. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय यासीन मलिक के पाकिस्तान दौरे पर नज़र रखे हुए है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. सरकार मलिक का पासपोर्ट भी जब्त कर सकती है.
महिलाओं की सुरक्षा पर पुलिस का अजब बयान
मुंबई के पुलिस कमिश्नर का बयान एक बार फिर चारों तरफ चर्चा में है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में मुंबई पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने महिलाओं को सलाह दी कि वो छेड़खानी करने वालों को थप्पड़ मारें, झिझके नहीं, क्योंकि गुंडे-बदमाशों पर हाथ उठाने के लिए पुलिस के हाथ तो बंधे हैं, लेकिन महिलाओं के नहीं. पुलिस का सुझाव चर्चा में है.