scorecardresearch
 

12 दिसंबर 2013: दिन भर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन...

Advertisement
X
डॉ. हर्षवर्धन
डॉ. हर्षवर्धन

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन...

10.47 PM: बांग्लादेश: कट्टरपंथी नेता अब्दुल कादर मोलाह को फांसी दी गई, इस्लामी कट्टरपंथी जमात ए इस्लामी पार्टी के नेता मोलाह को बांग्लादेश की अदालत ने 1971 में हुए स्वतंत्रता संग्राम के दौरान युद्ध अपराधों का दोषी पाया था और फांसी की सजा सुनाई गई थी.
9.24 PM: दिल्ली पुलिस की सुरक्षा लेने से केजरीवाल का इनकार
9.08 PM: उप-राज्यपाल ने शनिवार को केजरीवाल को बुलाया
8.15 PM: हर्षवर्धन ने कहा- हमारे पास बहुमत से 4 सीटें कम है इसलिए हम सरकार नहीं बनाएंगे, हम चाहते हैं कि दिल्ली में सरकार बने, जोड़-तोड़ करके सरकार बनाना हमारी नीति नहीं, हम विपक्ष में बैठकर ही जनता की सेवा करना चाहेंगे.
8.09 PM: दिल्ली में सरकार नहीं बनाएगी बीजेपी: हर्षवर्धन
8.05 PM: उप-राज्यपाल से सरकार बनाने पर चर्चा हुई: हर्षवर्धन
7.17 PM: दिल्ली: उप-राज्यपाल से मिलने पहुंचे हर्षवर्धन
6.30 PM: नवंबर में खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी. खुदरा महंगाई दर 10.10 फीसदी से बढ़कर 11.24 फीसदी हुआ
5.40 PM: राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने पर विचार
5.38 PM: राहुल गांधी ने कहा- मेरा निजी विचार है कि ये निजी स्वतंत्रता के मसले हैं. मैं सोचता हूं कि आर्टिकल 377 पर मैं हाई कोर्ट के फैसले के पक्ष में रहूंगा. ये व्यक्तिगत चुनाव का मामला है. ये देश फ्रीडम के लिए जाना जाता है.
5.35 PM: समलैंगिकता पर राहुल गांधी ने कहा कि धारा 377 पर हाईकोर्ट से ज्यादा सहमत.
5.32 PM: अन्ना हजारे ने कहा-जनलोकपाल बिल से मेरी नहीं, समाज की भलाई
5.30 PM: अन्ना हजारे की समाजवादी पार्टी से अपील. जनलोकपाल बिल का विरोध न करें.
5.26 PM: बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी कोई प्रस्ताव भेजेगी तो हम विचार करेंगे, हम दोबारा चुनाव नहीं चाहते.
5.20 PM: दिल्ली के उप-राज्यपाल ने डॉ. हर्षवर्धन को शाम 6.30 बजे मिलने बुलाया.
5.15 PM: दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को उपराज्यपाल के न्यौते पर AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, किसी भी पार्टी के पास बहुमत नहीं है. हमने पहले ही साफ कर दिया है कि न कांग्रेस और न बीजेपी, किसी से समर्थन न लेगें और न देंगे.
4.59 PM: सुषमा स्वराज का केंद्र सरकार का निशाना. ट्वीट किया, कांग्रेस सांसदों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर इतिहास रचा. सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में नाकाम रही ही, अब उसके सांसद भी काबू में नहीं. ये कैसी कमजोर सरकार?
4.48 PM: कोबरापोस्ट के स्टिंग में बीएसपी सांसद कैसर जहां पर उठे गंभीर सवाल
4.46 PM: कोबरापोस्ट के स्टिंग में कांग्रेस सांसद खिलाड़ी लाल बैरवा और विक्रमभाई अर्जनभाई पर उठे सवाल.
4.43 PM: कोबरापोस्ट का स्टिंग. जेडीयू सांसद विश्व मोहन कुमार, महेश्वर हजारी और भूदेव चौधरी भी सवालों के घेरे में
4.40 PM: कोबरापोस्ट का स्टिंग. बीजेपी सांसद लालू भाई पटेल, रविंद्र कुमार पांडे और हरि मांझी सवालों के घेरे में.
4.38 PM: कोबरापोस्ट का स्टिंग. AIADMK सांसद के सुगुमार और सी राजेंद्रन सवालों के घेरे में
4.35 PM: कोबरापोस्ट का स्टिंग ऑपरेशन. कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी, जेडीयू और एआईएडीएमके के कुल 11 MP सवालों के घेरे में.
4.33 PM: कोबरापोस्ट का स्टिंग ऑपरेशन. पैसे लेकर एक फर्जी ऑयल कंपनी के लिए अनुशंसा पत्र देते हुए पकड़े गए सांसद.
4.30 PM: जनलोकपाल बिल पर अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी. अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को भी लिखी चिट्ठी.
3.10 PM: गोपाल राय रालेगण में रुकेंगे और अन्‍ना के आंदोलन से जुड़ेंगे
3.02 PM: जनलोकपाल बिल का ड्राफ्ट बदला तो अन्‍ना की लड़ाई जारी रहेगी: कुमार विश्‍वास
2.50 PM: अन्‍ना कुमार विश्‍वास, गोपाल राय और संजय सिंह से मिले, बंद कमरे में चल रही है बैठक
2.43 PM: हाईकोर्ट के फैसले पर रोक दुर्भाग्‍यपूर्ण: कपिल सिब्‍बल
2.42 PM: समलैंगिक संबंधों पर कपिल सिब्‍बल ने कहा, 'हमें जल्‍द ही कड़े कदम उठाने होंगे'
2.40 PM: धारा 377 के कानून में जरूरी बदलाव होने चाहिए: कपिल सिब्‍बल
2.38 PM: धारा 377 पर SC के फैसले से निराश: कपिल सिब्‍बल
2.30 PM: दिल्‍ली: पत्‍नी का पति पर बलात्‍कार का आरोप, पालम थाने पर 377 के तहत केस दर्ज, हनीमून पर बैंकॉक गए थे, आरोपी पति फारार
2.18 PM: अन्‍ना कहेंगे तो सब छोड़ आ जाएंगे: कुमार विश्‍वास
2.16 PM: हमारे चाणक्‍य हैं अन्‍ना हजारे: कुमार विश्‍वास
2.02 PM: दिल्‍ली कांग्रेस के सभी विधायक राहुल गांधी से मिले, राहुल से मिलने के बाद सुल्‍तानपुरी के विधायक जयकिशन शर्मा ने कहा, 'हम आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को तैयार है और केजरीवाल को सरकार बनानी चाहिए.'
1.56 PM: धारा 377 पर नरेंद्र मोदी चुप क्‍यों: कांग्रेस
1.30 PM: रेणुका चौधरी ने सलमान खुर्शीद के बयान को निजी कहा, खुर्शीद ने सोनिया को देश की मां कहा था
1.07 PM: मानवाधिकारों का सम्‍मान होना चाहिए: सोनिया गांधी
1.05 PM: धारा 377 पर दिल्‍ली हाईकोर्ट का फैसला सही था: सोनिया गांधी
1.03 PM: दुख है धारा 377 पर हाईकोर्ट का फैसला पलटा गया: सोनिया गांधी
1.00 PM: धारा 377 पर SC के फैसले से नाखुश: सोनिया गांधी
12.45 PM: राज्‍यसभा में लोकपाल बिल का विरोध करेगी एसपी: रामगोपाल यादव
12.30 PM: दिल्‍ली: कानून व्‍यवस्‍था पर LG की बैठक, बड़े अधिकारियों के साथ बैठक
12.16 PM: कांग्रेस ने दी हिदायत, 'अमेठी के बारे में बयान देने से बचें प्रवक्‍ता'
12.12 PM:  राज्‍यसभा की कार्रवाई 2 बजे तक स्‍थगित
11.49 AM: छत्तीसगढ़: तीसरी बार मुख्‍यमंत्री बने रमन सिंह
11.49 AM: छत्तीसगढ़: रमन सिंह के शपथग्रहण में मोदी और आडवाणी पहुंचे
11.44 AM: छत्तीसगढ़: रमन सिंह का शपथग्रहण, राजनाथ, नरेंद्र मोदी, लाल कृष्‍ण आडवाणी, सिद्धू, वसुंधरा, नितिन गडकरी भी मौजूद, रमन तीसरी बार बनेंगे मुख्‍यमंत्री
11.37 AM: केंद्र कल राज्‍यसभा में लोकपाल बिल पेश करेगी, सरकारी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के हमलों से बचने के लिए सरकार का कदम
11.05 AM: अखिलेश सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका. हाईकोर्ट का आदेश-यूपी सरकार आंतक के केस वापस नहीं ले सकती. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रद्द किया यूपी सरकार का फैसला.
10.40 AM: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यूपी में पूरी तरह से गुंडाराज है.
10.25 AM: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि पाक के पीएम कश्मीर मुद्दे का हल चाहते हैं.
10.15 AM: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हमारी पार्टी जल्द से जल्द चुनाव चाहती है.
07.52 AM: बुखार के चलते रालेगण सिद्धि नहीं जाएंगे केजरीवाल
07.22 AM: दिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर बाल-बाल बचे राहुल गांधी, रनवे पर एक ही समय में आ गए थे दो विमान, राहुल के विमान को लैंडिंग से रोका गया, पायलट ने होशियारी से दोबारा उड़ान भरी, रायबरेली से दिल्ली आ रहे थे राहुल

Advertisement
Advertisement