देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन....
09.35 PM: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में आग, तीन दुकानों में लगी आग
08.40 PM: जरूरी नहीं केजरीवाल पीएम प्रत्याशी हों: मनीष सिसोदिया.
08.08 PM: दिल्ली के टैक्स वाले कॉलेजों में आरक्षण हो: मनीष सिसोदिया.
08.05 PM: सरकार लोगों के लिए चला रहे हैं, सरकार लोगों की समस्याएं हल करने के लिए होती है: मनीष सिसोदिया.
05.38 PM: अमेठी अब ज्यादा मतों से जीती जाएगी, बोले कुमार विश्वास.
05.35 PM: लखनऊ में कुमार विश्वास की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा. बिजनौर के एक शख्स ने कुमार विश्वास पर अंडा फेंका.
05.05 PM: मध्य
प्रदेश में भी एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी, सीएम ने ट्वीट कर बताया
नंबर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नंबर जारी करते हुए लोगों से
शासन, भ्रष्टाचार पर लोगों से सुझाव मांगे. 9009133322 नंबर पर फोन कर लोग
भ्रष्टाचार पर शिकायत कर सकेंगे.
04.47 PM: दिल्ली में एनजीओ से रिश्वत लेते दो कांस्टेबल रंगे हाथ पकड़े गए. एनजीओ ने स्टिंग करके हेल्पलाइन पर फोन किया था.
03.12 PM: आम आदमी पार्टी से जुड़े पत्रकार आशुतोष, बोले व्यवस्था बदलने की जरूरत है
02.36 PM: शत्रुघ्न सिन्हा को बीजेपी चुनाव समिति में जगह नहीं
01.56 PM: गृह
मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा, शरद पवार PM बने तो खुशी होगी, वह 1992
से प्रधानमंत्री पद की रेस में हैं, वही मुझे राजनीति में लेकर आए.
01.36 PM: दरबार के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही है दिल्ली सरकार: विजय गोयल
12.15 PM: लोकसभा चुनावों की रणनीति पर BJP की बैठक, नरेंद्र मोदी भी मौजूद
11.12 AM: भगदड़ की स्थिति हो गई थी: अरविंद केजरीवाल
11.05 AM: भीड़ बेकाबू हो गई थी: अरविंद केजरीवाल
10.25 AM: भारी भीड़ की वजह से जनता दरबार से निकले केजरीवाल, दरबार शुरू होने के 15 मिनट बाद ही जनता दरबार से बाहर निकले केजरीवाल
10.22 AM: सचिवालय के बाहर भारी भीड़ ने सुरक्षा घेरा तोड़ा
09.57 AM: दिल्ली सचिवालय पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया भी पहुंचे
09.03 AM: आज दोपहर 3 बजे आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे वरिष्ठ टीवी पत्रकार आशुतोष
08.29 AM: देवयानी ने समर्थन के लिए पूरे देश को शुक्रिया कहा
07.59 AM: तिग्मांशु
धूलिया ने अखिलेश सरकार से 1 करोड़ रु. लेने से इनकार किया, अखिलेश सरकार
ने तिग्मांशु धूलिया की फिल्म बुलेट राजा को एक करोड़ देने की बात कही थी.
धूलिया ने मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों को पैसे देने को कहा. फिल्म के लेखक
अमरीश ने भी किया पैसे लेने से इनकार.
06.08 AM: सीनियर
डिप्लोमेट देवयानी खोबरागड़े के दिल्ली पहुंचने के बाद अमेरिका का नया
पैंतरा, कहा- देवयानी का राजनयिक संरक्षण खत्म हुआ. जारी हो सकता है
गिरफ्तारी वारंट, खफा भारत ने एक अमेरिकी राजनयिक को हटाने को कहा.
06.07 AM: आज
से केजरीवाल सरकार का शुरू होगा जनता दरबार, सचिवालय के बाहर सड़कों पर
मंत्रियों के साथ शिकायतें सुनने बैठेंगे सीएम केजरीवाल. सुबह साढ़े 9 बजे
शुरू होगा जनता दरबार.
06.05 AM: फिर गैंगरेप से शर्मसार हुई दिल्ली, नंद नगरी में तीन ऑटो चालकों ने किया नाबालिग छात्रा से रेप, दो गिरफ्तार.
06.03 AM: दिल्ली में एक युवक के लिए कार बन गई चिता, प्रह्लादपुर में चलती कार में लगी आग, युवक की जिंदा जलकर मौत.
06.01 AM: नासा के टेलिस्कोप में कैद हुआ पल्सर विंड नेबुला यानी 'हैंड ऑफ गॉड', अंतरिक्ष का सबसे बड़ा रहस्य सुलझने की उम्मीद.