scorecardresearch
 

सिर्फ एक क्लिक में पढ़िए 10 अगस्त की सभी बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
प्रद्मुम्न मामले में स्कूल के सीईओ रेयान पिंटो का बयान
प्रद्मुम्न मामले में स्कूल के सीईओ रेयान पिंटो का बयान

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

11:50 PM गुरुग्राम: कल बंद रहेगा रेयान इंटरनेशनल स्कूल

11:39 PM तीन दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

कल सुबह 9:30 बजे स्वामी विवेकानंद हाउस जाएंगे

11:20 PM त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने सरकारी बैंकों के निजीकरण की निंदा की, पीएम को लिखा

11:06 PM गुरुग्राम मर्डर केस: कल सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगा प्रद्मुम्न का परिवार

प्रद्मुम्न के पिता के मुताबिक स्कूल के अंदर 10 मिनट में हत्या गई. क्यों स्कूल प्रबंधन से पूछताछ नहीं हो रही है. वो कोर्ट इसीलिए जा रहे हैं कि स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन को जांच में शामिल किया जाए. उन्होंने कहा मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

10:54 PM हैदराबाद: यूनिफॉर्म नहीं पहनने पर छात्रा को बॉयज टॉयलेट के अंदर खड़ा किया

Advertisement

10:44 PM स्कूल में बच्चे की हत्या के मामले पर सीएम खट्टर करें कड़ी कार्रवाई: नीतीश कुमार

 

10:40 PM सिद्धार्थनगर: नेपाल बॉर्डर के पास सुरक्षाबल अलर्ट

 

10:17 PM गुरुग्राम: रेयान स्कूल को अपने कब्जे में ले सकती है हरियाणा सरकार

10:10 PM गुरुग्राम: रेयान स्कूल को नोटिस भेजेगी हरियाणा सरकार

नोटिस में 15 दिन में जवाब देने के लिए कहा जाएगा.

09:30 PM रेयान के सीईओ का बयान- स्कूल खुद पीड़ि‍त है

08:50 PM गोवा: मादक पदार्थ मामले पर चर्चा के लिए पर्रिकर ने कल बुलाई बैठक

डूबने और मादक पदार्थों के दुरुपयोग की घटनाओं के बीच गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने स्थिति पर चर्चा के लिए कल उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है.

07:53 PM गुरुग्राम: CBI जांच की मांग को लेकर कल शाम प्रद्मुम्न के घर के पास होगा कैंडल मार्च

07:40 PM राजस्थान : फाइटर जेट पर सवार हुईं रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

07:35 PM दिल्ली : एक महिला ने पेड़ पर फांसी लगाई

07:19 PM उमर अब्दुल्ला ने अपने डेलिगेशन के साथ गृहमंत्री राजनाथ से की मुलाकात

06:50 PM ओडिशा: पुल गिरने के मामले में दो इंजीनियर सस्पेंड

 

06:40 PM मुंबई : गेटवे ऑफ इंडिया पर डिसप्ले के लिए रखी गई फ‍ीफा U17 की ट्रॉफी

Advertisement

06:33 PM छत्तीसगढ़: पुलिस ने 5 किलो टिफिन बम बरामद किया

 

06:08 PM बाड़मेर: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन का जायजा लिया

06:01 PM दिल्ली: 14 सितंबर को होगी बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नीतीश कुमार के साथ एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार दिल्ली में बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक 14 सितंबर को शाम 6 बजे बुलाई है.

05:59 PM सिरसा में कल तक जारी रहेगा कर्फ्यू

 

05:57 PM पश्चिम बंगाल: BSF ने 2000 के नकली नोट जब्त किए

 

05:51 PM सिरसा: कोर्ट कमिश्नर पंजाब-हरियाणा HC को सौंपेंगे डेरा के सर्च ऑपरेशन की रिपोर्ट

 

05:32 PM सिरसा: तीन दिन तक चला डेरे का सर्च ऑपरेशन खत्म

05:29 PM पीएम मोदी 12 सितंबर को करेंगे काउंसिल ऑफ मिनिस्टर की बैठक

कैबिनेट में फेरबदल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 सितम्बर को शाम 4:15 बजे काउंसिल ऑफ मिनिस्टर की मीटिंग बुलाई है.

05:02 PM 11-12 सितंबर को CBI के सामने पेश नहीं होंगे लालू यादव और तेजस्वी

 

04:57 PM J-K: गुलमर्ग में बादल फटा, एक की मौत

Advertisement

04:38 PM गुरुग्राम: SIT ने रेयान स्कूल की तीन टीचर्स को पूछताछ के लिए बुलाया

04:30 PM दिल्ली: सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने महिला डॉक्टर से की छेड़छाड़

दिल्ली सरकार के बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल (BJRM) के चिकित्सा अधीक्षक ने महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ की. जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन में धारा 354A समेत तीन धाराओं में मामला दर्ज.

04:12 PM नीतीश कुमार पलटूराम है: लालू यादव

04:11 PM बीजेपी हमें हराना चाहती है, इसलिए अब तेजस्वी को निशाना बना रही है: लालू

04:01 PM पटना: दिनदहाड़े 60 वर्षीय महिला की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में घर मे घुसकर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.

03:55 PM सुप्रीम कोर्ट करे सृजन घोटाले की जांच: तेजस्वी यादव

03:02 PM ओडिशा: भुवनेश्वर में निर्माणाधीन पुल गिरा, 2 लोगों की मौत, 5 घायल

हादसे के बाद मलबे में अभी 5 लोग फंसे हुए हैं, राहत और बचाव का काम जारी है.

02:43 PM मुंबई: घूसखोरी के आरोप में CGST इंस्पेक्टर गिरफ्तार

02:38 PM दिल्ली: सुखदेव विहार इलाके में NDMC के ट्रक में लगी आग, कोई हताहत नहीं

02:34 PM मीडिया पर हमले की निंदा करता हूं- भूपिंदर सिंह हुड्डा, पूर्व सीएम

02: 13 PM प्रद्युम्न के पिता की अपील- हिंसा में शामिल ना हों अभिभावक

Advertisement

 

02: 10 PM प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने की CBI जांच कराने की मांग

02: 09 PM प्रद्युम्न ठाकुर केस की गहराई से जांच होः पिता वरुण ठाकुर

04: 07 PM प्रद्युम्न के पिता ने कहा- प्रशासन पर भरोसा रखना चाहिए

02: 00 PM डेरा सच्चा सौदा में सर्च ऑपरेशन 99% तक पूरा

 

01:24 PM ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में उमेश और शमी की वापसी

01:22 PM ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान

01:14 PM दिल्ली: बच्ची से रेप मामले में मजिस्ट्रेरियल जांच के आदेश, 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

01:08 PM गुरुग्राम: रेयान स्कूल के बाहर पुलिस लाठीचार्ज में कई मीडियाकर्मी जख्मी

12:47 PM छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में एंटी नक्सल ऑपरेशन में 2 जवान घायल

12:36 PM सिरसा: डेरे का सर्च ऑपरेशन लगभग पूरा, कुछ जगहों को सील किया गया

12:08 PM गुरुग्राम: रेयान स्कूल के बाहर भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस लाठीचार्ज

12:02 PM प्रद्युम्न मर्डर केस: अभिभावक स्कूल की मान्यता रद्द करने के खिलाफ- रामविलास

11:59 AM प्रद्युम्न मर्डर केस: रेयान स्कूल की मान्यता रद्द नहीं होगी- रामविलास शर्मा

11:57 AM प्रद्युम्न मर्डर केस: स्कूल प्रबंधन और मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज- रामविलास

Advertisement

11:53 AM प्रद्युम्न मर्डर केस: स्कूल में काफी लापरवाही पाई गई- रामविलास शर्मा

11:50 AM हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

11:36 AM गुरुग्राम: रेयान स्कूल के बाहर शराब की दुकान को स्थानीय लोगों ने फूंका

11:23 AM जवानों की शहादत की कीमत नहीं चुकाई जा सकती- राजनाथ सिंह

11:03 AM जवानों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट और वाहनों का फंड जारी किया- राजनाथ सिंह

10:43 AM श्रीनगर से अनंतनाग रवाना हुए राजनाथ सिंह, जवानों से करेंगे मुलाकात

10:34 AM गुरुग्राम: रेयान स्कूल के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन, CBI जांच की मांग

10:28 AM मध्य प्रदेश: तीन तलाक पर SC के फैसले के बाद AIMPLB की बैठक

10:12 AM जम्मू: सियालदह एक्सप्रेस 5 खाली डिब्बे बीती रात पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

09:59 AM इलाहाबाद: अखाड़ा परिषद 11 बजे फर्जी बाबाओं की सूची जारी करेगा

09:54 AM सिरसा: राम रहीम के डेरे में तीसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा के बीच सर्च ऑपरेशन

09:52 AM दिल्ली के देवल नांगल गांव के पार्क में पेड़ से लटकी मिली महिला की लाश

08:54 AM दिल्ली: स्कूलों के लिए एक्शन प्लान तैयार करेगी पुलिस

रियान इंटरनेशनल स्कूल में हुई बच्चे की हत्या के बाद अब दिल्ली पुलिस बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ अहम कदम उठाने जा रही है. इसमें स्कूलों के लिए गाइड लाइंस जारी की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा.

Advertisement

08:33 AM प्रद्युम्न मर्डर केस: अशोक के पिता ने स्कूल पर लगाया बेटे को फंसाने का आरोप

08:23 AM DMK के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन शाम 5 बजे राज्यपाल से मिलेंगे

08:09 AM प्रद्युम्न मर्डर केस: आरोपी अशोक के परिवार का गांव ने किया बहिष्कार

08:02 AM हैदराबाद: सऊदी में भारतीय दूतावास का मदद के लिए शुक्रिया- हुमैरा

07:56 AM हैदराबाद: सऊदी अरब से स्वेदश लौटीं हुमैरा बेगम, कपंनी पर प्रताड़ना का आरोप

07:41 AM हैदराबाद: 7 साल के छात्र को पीटने के आरोप में स्कूल का प्रिसिंपल गिरफ्तार

06:45 AM J&K: शोपियां मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर और एक आतंकी गिरफ्तार

04:45 AM दिल्ली: रंहोला में 14 वर्षीय लड़के का पंखे से लटकता शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

03:00 AM युनाइटेड लेफ्ट ने JNUSU में सेंट्रल पैनल की चारों सीटें जीतीं

02:35 AM युनाइटेड लेफ्ट की गीता कुमारी JNUSU अध्यक्ष पद पर जीतीं

12:55 AM जेएनयू में 4141 वोटों की गिनती के बाद लेफ्ट यूनिटी आगे

12:09 AM आज बाड़मेर दौरे पर जाएंगी रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

12:07 AM आज होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन

12:05 AM गुजरात: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज भारतीय युवा मोर्चा को करेंगे संबोधित

 

Advertisement
Advertisement