देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
04:04 PM इंद्राणी का सैंपल प्राइवेट अस्पताल में भेजना एक गलती थी: गृह सचिव,
महाराष्ट्र
इंद्राणी का सैंपल प्राइवेट अस्पताल में भेजना एक गलती थी: विजय सतबीर सिंह, गृह सचिव,
महाराष्ट्र
03:46 PM दिल्ली में इंद्रप्रस्थ के पास बाइक सवारों ने की कार पर फायरिंग
इंद्रप्रस्थ
के पास सनलाइट कॉलोनी में अज्ञात बाइक सवारों ने एक वरना कार पर फायरिंग कर दी. हालांकि इसमें किसी के
हताहत होने की खबर नहीं है.
03:42 PM साध्वी प्राची के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का
प्रस्ताव
साध्वी प्राची के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया गया. 40 सांसदों ने यह
प्रस्ताव साध्वी के संसद और दूसरे सांसदों के खिलाफ दिए बयानों के लिए पेश किया. हालांकि इस पर प्रस्ताव पर किसी
भी बीजेपी नेता के हस्ताक्षर नहीं है. कांग्रेस, एसपी और दूसरी पार्टियों के सांसदों ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं. इनमें
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, सीताराम येचुरी, केसी त्यागी के नाम शामिल हैं.
03:36
PM रघुवंश प्रसाद के खिलाफ दरभंगा सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज
रघुवंश प्रसाद के खिलाफ दरभंगा
सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है. विजय कुमार नाम के शख्स ने उनके बयान से नाराज होकर यह शिकायत
दर्ज कराई है. रघुवंश ने कहा था कि पहले ऋषि-महर्षि भी तो बीफ खाते थे. फिर अब इतना हंगामा
क्यों?
03:30 PM शिवसेना बिहार में 150 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, 20 की लिस्ट जारी
03:04 PM अंकारा आतंकी हमले में 30 लोगों की मौत, 126 घायल
02:28
PM CPM (UML) अध्यक्ष केपी शर्मा ने PM पद के लिए पर्चा भरा
नेपाल में रविवार को नए पीएम का चुनाव होना है. इसके लिए शनिवार
को नामांकन दाखिल किए गए. नेपाल कांग्रेस ने सुशील कोइराला को पीएम पद का प्रत्याशी घोषित किया है.
CPN UML chairman KP Sharma Oli files nomination for Nepal PM post in
Kathmandu pic.twitter.com/zTF7zO4mBU
— ANI (@ANI_news) October 10,
2015
02:23 PM श्रीलंका ने 19 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया
श्रीलंका की नौसेना ने 2 भारतीय नौकाएं पकड़ी हैं और इनके 19 मछुआरों को पकड़ा है.
02:08
PM नोकिया इंडिया को आयकर विभाग को कोई नोटिस नहींः CBDT
सीबीटीडी ने उन खबरों का खंडन किया
है, जिनमें कहा गया था कि आयकर विभाग ने नोकिया इंडिया को ताजा डिमांड नोटिस भेजा गया है. बताया है कि वह
अगस्त में ही असेसमेंट ऑर्डर पास किया गया था.
02:08 PM अंकारा में ब्लास्ट को तुर्की सरकार ने
बताया आतंकी हमला
तुर्की सरकार ने शुरुआती जांच के बाद धमाकों को आतंकी हमला घोषित किया है. बताया
है कि यह आत्मघाती हमला था.
01:39 PM बैंक ऑफ बड़ौदा पर छापा, कालाधन हांगकांग भेजने का
आरोप
बैंक ऑफ बड़ौदा पर सीबीआई और ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की संयुक्त टीम ने शनिवार को छापा
मारा. बैंक पर 6000 करोड़ रुपये का कालाधन हांगकांग ट्रांसफर करने का आरोप है. छापा दिल्ली में
पड़ा.
01:23 PM तुर्की की राजधानी अंकारा में धमाके, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
01:01 PM SP और BJP नेताओं को दादरी जाने दिया, हमें रोकाः आरपीएन
सिंह
कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने आरोप लगाया कि एसपी और बीजेपी नेता दादरी जाकर भड़काऊ भाषण देते
हैं. बावजूद इसके उन्हें जाने दिया गया और हमें रोक लिया.
12:44 PM पश्चिम बंगाल निकाय चुनावः 3
सीटों पर TMC ने किया क्लीन स्वीप
विधाननगर, आसनसोल और हावड़ा के नतीजे आए. हावड़ा में सभी 16
सीटें जीती. अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले हुए इन नतीजों को तृणमूल कांग्रेस के लिए अहम माना जा रहा है.
12:25 PM दिल्ली-नोएडा एक्सप्रेस वे पर 3 किमी लंबा जाम
कांग्रेस नेताओं को दादरी जाने से
रोका गया था. इसके बाद यहां जाम लगा जो धीरे-धीरे बढ़ता चला गया.
12:02 PM कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
को दादरी जाने से रोका
कांग्रेस नेताओं को दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रोका गया. आरपीएम सिंह और निर्मल खत्री
कुछ नेताओं के साथ जा रहे थे दादरी.
Congress delegation stopped by the Police on their way to Dadri. pic.twitter.com/v0e2pHNnWR
— ANI (@ANI_news) October 10,
2015
11:47 AM बिहारः निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार पर
हमला, गोली मारी
मधुबनी जिले के झंझारपुर से सुनील कुमार ने निर्दलीय पर्चा भरा था. उन्हें तुरंत मधुबनी के
अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह आईआईटी खड़गपुर से पढ़े हैं.
11:34 AM मलयालम लेखिका सारा
जोसेफ ने भी लौटाया साहित्य अकादमी पुरस्कार
साहित्यकारों ने आर-पार की लड़ाई शुरू कर दी है. पहले पूर्व
पीएम जवाहर लाल नेहरू की भांजी नयनतारा सहगल ने साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाया. फिर शशि देशपांडे ने
साहित्य अकादमी से ही इस्तीफा दे दिया. और अब इस कड़ी में नया नाम जुड़ा है सारा जोसेफ का. ये सभी देश में
बढ़ते सांप्रदायिक मामलों के विरोध में हैं.
11:30 AM कर्नाटकः खुदकुशी करने वाले किसान अशोक के घर पहुंचे राहुल गांधी
11:18 AM नेपाल कल चुनेगा नया PM, सुशील कोइराला को प्रत्याशी
घोषित
नेपाल कांग्रेस ने सुशील कोइराला का नाम घोषित किया है. वह शनिवार को अपना नामांकन दाखिल
करेंगे.
11:04 AM साक्षी महाराज का पलटवार, बोले- वो रघुवंश के नहीं रावण वंश के लगते
हैं
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद पर पलटवार किया है. साक्षी महाराज ने कहा कि
वो रघुवंश के नहीं रावण वंश के लगते हैं. रघुवंश ने कहा था कि ऋषि-महर्षि भी बीफ खाते थे.
10:58
AM J&K विधानसभा में हंगामा, कश्मीरियों की गाड़ियों पर हमले का आरोप
जम्मू के ऊधमपुर में
कश्मीरी लोगों की गाड़ियों पर कथित तौर पर हमला हुआ. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शनिवार को यह मुद्दा उठा. इस
पर हंगामा हो गया.
Ruckus in
J&K assembly after vehicles from Kashmir were allegedly attacked in Udhampur(Jammu) pic.twitter.com/asCKETQKqJ
— ANI (@ANI_news) October 10,
2015
10:32 AM आरक्षण खत्म हुआ तो फांसी लगा लूंगाः
लालू
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नवादा में
पीएम मोदी पर निशाना साधा. धमकी दी कि केंद्र सरकार पिछड़ों को आरक्षण खत्म किया तो वह फांसी लगा लेंगे.
10:22 AM CM केजरीवाल की AAP विधायकों को चेतावनी, आसिम जैसा मामला दोबारा न हो
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोप में अपने कैबिनेट मंत्री आसिम अहमद खान को
हटाने के बाद अपने विधायकों को ऐसा मामला फिर न होने देने की हिदायत दी है.
10:01 AM साहित्य
अकादमी को कलबुर्गी की हत्या पर कोई कदम उठाना चाहिए- शशि देशपांडे
कन्नड़ लेखक डॉ. कलबुर्गी की
हत्या पर साहित्य अकादमी की चुप्पी के खिलाफ साहित्य अकादमी जनरल काउंसिल से इस्तीफा देने वाली लेखिका
शशि देशपांडे ने कहा कि साहित्य अकादमी को कलबुर्गी की हत्या पर कोई कदम उठाना चाहिए.
I expected Sahitya Akademi
to take a stand on the killing of Mr.Kalburgi-Shashi Deshpande on quitting Sahitya Akademi pic.twitter.com/gLt8mBhJDG
— ANI (@ANI_news) October 10,
2015
09:52 AM नीतीश की चुप्पी से सिद्ध होता है कि हिंदुओं को
जबरन गोमांस खिलाया जाएगा- गिरिराज सिंह
पहले लालू फिर रघुवंश ने हिन्दूओं को गौमांस खाने की बात कही उसपे नितिश की चुप्पी से सिद्ध होता है कि हिन्दू को ज़बरन गौमांस खिलाया जायेगा
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 10, 2015
09:37 AM शारदा चिट फंड घोटाले के आरोपी कुणाल घोष भूख हड़ताल पर
शारदा
चिट फंड घोटाले के आरोपी कुणाल घोष ने कहा है कि घोटाले में संलिप्त कुछ बड़े लोग आजाद हैं या फिर जेल में ही
सारी सुविधाएं ले रहे हैं और कुणाल की जमानत याचिका बार- बार खारिज कर दी जा रही है.
08:58 AM RJD का पूरा कुनबा पगला गया है- गिरिराज सिंह
बीफ पर RJD नेता रघुवंश
प्रसाद के बयान पर BJP के गिरिराज सिंह ने कहा कि RJD का पूरा कुनबा पागल हो गया है.
RJD ka poora kunba pagla
gaya hai-Giriraj Singh,BJP on Raghuvansh Prasad Singh's remark on Beef pic.twitter.com/xGsf9aCseb
—
ANI (@ANI_news) October 10,
2015
08:43 AM इंद्राणी मुखर्जी के यूरीन सैंपल में कोकीन की
पुष्टि
हिंदूजा रिपोर्ट के मुताबिक इंद्राणी मुखर्जी के यूरीन सैंपल में कोकीन की मात्रा पाई गई है. इस रिपोर्ट को
अप्रमाणित माना गया है और आगे जांच की जरूरत बताई गई है.
08:24 AM BJP ने बीफ पर रघुवंश
प्रसाद के बयान की निंदा की
बीफ पर RJD नेता रघुवंश प्रसाद के बयान की BJP ने निंदा करते हुए कहा कि
वोट के लिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. RJD नेता ने बयान दिया था कि पहले ऋषि-मुनि भी बीफ
खाते थे.
Ved puraan mein likha hai,
rishi maharishi khaate the-Raghuvansh Prasad Singh,RJD on Beef pic.twitter.com/P7N5Mdb78F
— ANI (@ANI_news) October 10,
2015
08:12 AM मैं हिंदू हूं और हिंदू धर्म में मीट खाना पाप है- BJP
नेता संगीत सोम
BJP नेता संगीत सोम ने कहा है कि वे हिंदू हैं और हिंदू धर्म में मीट खाना पाप है और वो
अंडे भी नहीं खाते.
Main Hindu hoon, aur Hindu
dharm mein meat khaana paap hai,Main anda bhi nahi khata-Sangeet Som,BJP pic.twitter.com/SFkYN8V9Eb
— ANI (@ANI_news) October 10,
2015
BJP नेता संगीत सोम ने मीट यूनिट फर्म खरीदने के विवाद पर कहा कि मैंने सिर्फ जमीन खरीदी थी और उसे तीन
महीने में ही बेच दिया था.
Have said it earlier also that just
bought the land and I sold it within 3 months-Sangeet Som,BJP on allegations of owning meat
unit firm
— ANI (@ANI_news) October 10, 2015
08:02 AM सिक्किम में भी भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता
4.5
दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बाद सिक्किम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर
तीव्रता 4.5 मापी गई.
07:33 AM पश्चिम बंगाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके
दिल्ली में
आधी रात भूकंप के हल्के झटके के बाद पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
07:13
PM पहले ऋषि-मुनि भी बीफ खाते थे: रघुवंश प्रसाद
RJD उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने बीफ पर
विवादित बयान दिया है. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि पहले ऋषि-मुनि भी बीफ खाते थे. इस पर इतना हंगामा
क्यों?
06:12 AM मुंबई: संगीतकार रविंद्र जैन का आज अंतिम संस्कार
मशहूर संगीतकार रविंद्र
जैन का मुंबई के सांताक्रूज में आज दोपहर 2 बजे अंतिम संस्कार होगा. संगीतकार रविंद्र जैन ने शुक्रवार को लीलावती
अस्पताल में आखिरी सांस ली थी.
06:02 AM बिहार में पहले दौर की 49 सीटों पर आज थम जाएगा
प्रचार
बिहार में पहले दौर की 49 सीटों पर आज थम जाएगा प्रचार का शोर. 12 अक्टूबर को पहले चरण की
वोटिंग होगी. नीतीश-लालू, अमित शाह और राजनाथ की पहले चरण की सीटों पर आज ताबड़तोड़
रैलियां.
05:52 AM बिहार चुनाव: गृहमंत्री राजनाथ सिंह की आज 5 रैलियां
05:45 AM रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मोदी सरकार नाखुश
रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मोदी
सरकार नाखुश है. कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्र ने सुरेश प्रभु को चिट्ठी लिखी. प्रभावी ढंग से काम करने और प्रोजेक्ट को
जल्द पूरा करने की हिदायत दी.
05:35 AM बिहार चुनाव: अमित शाह की आज 3
रैलियां
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज बिहार में तीन रैलियां हैं. अमित शाह औरंगाबाद, समस्तीपुर और
नवादा में रैली करेंगे.
मायावती ‘निठल्ली’, उनके पास दुष्प्रचार के सिवा कोई काम नहीं: शिवपाल
डॉ. कलबुर्गी की हत्या पर विरोध जताते हुए साहित्य अकादमी से शशि देशपांडे का इस्तीफा
02:32 AM बिहार चुनाव: नीतीश
कुमार आज सुबह 9 बजे पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह 9 बजे
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
नेपाल में नए प्रधानमंत्री का चुनाव रविवार को
01:50 AM दिल्ली-NCR में भूकंप के हल्के झटके
दिल्ली-NCR में रात
01:40 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. फिलहाल भूकंप से नुकसान की कोई खबर नहीं है. रिक्टर पैमाने
पर भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई.
01:39 AM राधे मां के सचिव पर धोखाधड़ी का मामला
दर्ज
ठाणे पुलिस ने विवादित 'साध्वी' राधे मां के सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया है.
राधे मां के सचिव पर आरोप है कि उसने गलत पता देकर एक जगुआर कार पर पूरा कर अदा नहीं किया.
01:03 AM धोखेबाजों की पार्टी है बीजेपी: राज ठाकरे
महराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख
राज ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह धोखेबाजों की पार्टी है. जिले के कल्याण में पार्टी कार्यकर्ताओं
की एक बैठक को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि बीजेपी का दूसरा नाम धोखा है और यह धोखेबाजों की पार्टी है.
दिल्ली के CM केजरीवाल ने कैबिनेट मंत्री आसिम खान को हटाया, बिल्डर से रिश्वत लेने का आरोप
12:17 AM दिल्ली के नंद नगरी में
फायरिंग, एक बदमाश की मौत
दिल्ली के नंद नगरी इलाके में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में एक बदमाश
की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
12:10 AM पहले वनडे के लिए कानपुर पहुंची भारत और दक्षिण अफ्रीका की
टीम
12:02 AM इंद्राणी मुखर्जी को अस्पताल में
भर्ती कराए जाने की जांच करेगी CBI
सीबीआई ने महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि वह शीना मर्डर केस में
मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के शरीर के द्रव्यों के उन नमूनों को सहेज कर रखे जिन्हें हाल ही में उनके अस्पताल में
होने के दौरान इकट्ठा किया गया था. अब इस केस की जांच भी CBI करेगी.
12:00 AM बिहार: BJP
MLA दिलमणि देवी ने JDU ज्वाइन किया
FLASH: BJP MLA Dilmani Devi joins JDU #Biharpolls pic.twitter.com/Ai4AWzgB1V
— ANI (@ANI_news) October 9,
2015