11:15PM लालू से मुलाकात के बाद शरद-नीतीश भूले अतीत: राजीव प्रताप रूडी
Today they are unable to see it, maybe because of memory loss: RP Rudy pic.twitter.com/7bvLsfNkXw
— ANI (@ANI_news) May 10, 2015
10:22 PM दिल्ली रोड रेज: ड्राइवर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
10:00 PM आगरा: देह व्यापार में लिप्त 6 सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़
Agra (UP): Sex determination racket busted by police earlier today. pic.twitter.com/aT0znER0rM
— ANI (@ANI_news) May 10, 2015
9:20 PM दिल्ली में कल नहीं चलेंगी DTC बसें, रोडरेज के विरोध में हड़ताल
8:40PM बिहार: जमुई में भारी तादात में विस्फोटक सामग्री बरामद
Jamui (Bihar): Huge cache of explosives recovered from a Maoist hideout. pic.twitter.com/DWvQn4Te2j
— ANI (@ANI_news) May 10, 2015
7:56PM कोलकाता: ममता बनर्जी के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
Kolkata: Congress protest march against Mamata Banerjee, earlier today pic.twitter.com/3GlUV9oHzk
— ANI (@ANI_news) May 10, 2015
7:33PM IPL: बंगलुरु ने मुंबई को 39 रनों से हराया
7:00PM दिल्ली रोड रेज: मुआवजे को लेकर बस चालकों का गुट कल करेगा हड़ताल
दिल्ली में कुछ रूटों पर नहीं चलेंगी बसें.
6:56PM दिल्ली रोड रेज: मृतक के परिवार को पांच लाख का मुआवजा देगी सरकार
6:30PM दिल्ली रोड रेज: गोपाल राय के खिलाफ DTC ड्राइवर्स का विरोध प्रदर्शन
Road Rage incident: DTC bus drivers protest against Delhi Transport Minister Gopal Rai. pic.twitter.com/MX4OY3fokW
— ANI (@ANI_news) May 10, 2015
6:02PM भारत-पाक के बीच दिसंबर में होगी क्रिकेट सीरीज: शहरयार खान
6:00PM दिल्ली: ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय ने DTC ड्राइवर के परिवार से की मुलाकात
5:25 PM अधिकारों, लोकपाल की बात करने वाले केजरीवाल के बदले हैं सुर: कांग्रेस
He once spoke of rights, lokpal etc and look what he is doing today: Dinesh Gundu Rao (Cong) on Arvind Kejriwal pic.twitter.com/ycBgNe9mUy
— ANI (@ANI_news) May 10, 2015
5:01 PM दिल्ली रोड रेज: DTC ड्राइवर को मुआवजा दे सरकार- सतीश उपाध्याय
We would like to request Delhi Govt to give compensation to the DTC driver’s family: Satish Upadhyay on Delhi road rage incident
— ANI (@ANI_news) May 10, 2015
4:30 PM क्राइम ब्रांच ने 60 लाख की हेरोइन के साथ 6 लोगों को किया गिरफ्तार
4:05 PM IPL: ED ने दिल्ली एनसीआर में कई इलाकों में मारे छापे
IPL Betting: ED conducts raid on bookies in various areas of Delhi& NCR, expose IPL betting racket.
— ANI (@ANI_news) May 10, 2015
03:41 PM IPL में सट्टेबाजों के खिलाफ देश के 8 शहरों में ED का छापा
आईपीएल में सट्टेबाजी को लेकर ईडी ने दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई समेत 8 बड़े शहरों में छापेमारी की. दिल्ली से एक शख्स गिरफ्तार. हर मैच पर 500 से 600 करोड़ का सट्टा लगता था.
03:35 PM IPL-8: मुंबई के खिलाफ RCB ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी
03:17 PM शशि कपूर को दादा साहब फाल्के सम्मान मिलना खुशी की बात: वहीदा रहमान
Really happy that Shashi ji got Dada Saheb Phalke award: Waheeda Rehman pic.twitter.com/VrvnQIIEaX
— ANI (@ANI_news) May 10, 2015
02:51 PM जयललिता पर कल आ सकता है कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला
02:37 PM उत्तराखंड: राफ्टिंग के दौरान गंगा में गिरी यूपी के कैबिनेट मंत्री की बेटी
यूपी के कैबिनेट मंत्री शाहिज मंजूर की बेटी हबीबा दोस्तों के साथ राफ्टिंग के लिए गई थी. अचानक वह नदी में गिर गई और बह गई.
02:29 PM चीन में PM मोदी से मदद मांग रही है भारतीय महिला
खोई हुई बहन को ढूंढ़ने के लिए एक महिला ने PM नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है.
02:08 PM उत्तराखंड: गंगा नदी में बही यूपी के कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी
देहरादून के एक कॉलेज में पढ़ रही यूपी के कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी हबीबा गंगा नदी में बह गई. शाहिद समेत स्थानीय पुलिस भी मौके पर. लड़की का तलाश जारी.
01:44 PM दिल्ली: पिटाई से घायल DTC ड्राइवर की मौत
मुंडका इलाके में एक बाइक सवार ने बस की टक्कर लगने पर डीटीसी के ड्राइवर को इतना पीटा कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
01:28 PM बंगलुरु: एशियन गेम्स की विजेता से छेड़छाड़ की कोशिश, केस दर्ज
01:24 PM केरल: महिला मंत्री ने किसान से रचाई शादी
केरल सरकार की महिला मंत्री पीके जयालक्ष्मी ने एक किसान से शादी रचाई है.
01:08 PM स्विटजरलैंड: अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में कई लोगों की मौत
नॉर्थ स्विटजरलैंड में अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
12:55 PM 1 जून को केरल पहुंच सकता है मानसून
12:52 PM उत्तराखंड: 300 मीटर गहरी खाई में गिरी थी जीप, कई लोगों के नदी में बहने की आशंका
12:38 PM उत्तराखंड हादसा: 5 लोगों के शव निकाले गए, 5 घायल अस्पताल में भर्ती
12:22 PM उत्तराखंड: नदी में गिरी जीप, कई लोगों के मरने की आशंका
उत्तराखंड में चमियाला से घनसाली के बीच एक मैक्स जीप खाई में गिरकर नहीं में पहुंची. कई लोगों के मरने की आशंका, एक शव बाहर निकाला गया.
12: 13 PM युवाओं की ताकत का इस्तेमाल करेंगे: PM मोदी
आसनसोल में पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के युवाओं को रोजगार देकर उनकी ताकत का इस्तेमाल करेंगे.
12:09 PM सिर्फ दिल्ली से देश नहीं चलेगा: PM मोदी
12:05 PM लोहा हमारा तो स्टील भी हम ही बनाएंगे: PM मोदी
11:55 AM आसनसोल में बोले PM मोदी, 'टीम इंडिया के बिना बदलाव संभव नहीं'
11:54 AM केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने शशि कपूर को सम्मानित किया
11:40 AM शशि कपूर को दादा साहेब फाल्के सम्मान
11:28 AM अफगानिस्तान के हिंदुकुश इलाके में भूकंप के झटके
इस भूकंप की तीव्रता 4.4 बताई जा रही है. अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं.
11:21 AM अभिनेता शशि कपूर को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली देंगे दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
11:20 AM मुंबई के पृथ्वी थिएटर में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार समारोह
11:05 AM आसनसोल पहुंचे PM नरेंद्र मोदी
11:01 AM हैदराबाद: फ्रेंडली फाइट में कॉलेज छात्र की मौत
3 मई को हुई घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई. घटना का वीडियो लीक होने पर हुआ खुलासा.
10:22 AM दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने जारी किया नया सर्कुलर
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने सर्कुलर जारी करते हुए गृह और कानून सचिव को गलत खबरों पर कार्रवाई करने की ताकत दी है.
09:56 AM बेलूर मठ: स्वामी विवेकानंद के कमरे में जाकर भावुक हुए PM मोदी
09:52 AM दिल्ली: पुलिस ने अगवा किए गए 12 साल के बच्चे को मुक्त कराया
12 साल के बच्चे को अगवा करके बदमाशों ने 3 करोड़ की फिरौती मांगी थी. पुलिस मे उत्तम नगर इलाके से बच्चे को मुक्त कराया. भागे बदमाशों की तलाश कर रही पुलिस.
09:32 AM बेलूर मठ में PM मोदी ने प्रार्थना की
09:08 AM स्वामी विवेकानंद के कमरे में गए PM मोदी
हावड़ा के बेलूर मठ पहुंचे पीएम मोदी के लिए खास तौर पर स्वामी विवेकानंद का कमरा खोला गया. मोदी ने स्वामी विवेकानंद की समाधि पर ध्यान लगाया.
09:06 AM दिल्ली: शू फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान
दिल्ली के लॉरेंस रोड स्थित शू फैक्टरी में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की 32 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं.
09:04 AM PM मोदी के लिए खोला गया स्वामी विवेकानंद का कमरा
09:03 AM हुगली के किनारे शारदा मंदिर भी गए PM मोदी
09:02 AM हावड़ा में PM मोदी ने बेलूर मठ का दर्शन किया
08:42 AM वाराणसी: BHU में छात्रा से छेड़छाड़ मामले में 2 गिरफ्तार
22 अप्रैल को बीएचयू में विदेशी महिला से छेड़छाड़ के मामले में वाराणसी पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार. दोनों वाराणसी के सिरगोवर्धन के रहने वाले हैं.
08:23 AM हावड़ा: बेलूर मठ पहुंचे PM नरेंद्र मोदी
08:21 AM कोलकाता: दक्षिणेश्वर मंदिर में PM मोदी ने किए दर्शन
08:20 AM प. बंगाल: बर्दवान में स्टील प्लांट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी
08:11 AM आम श्रद्धालुओं की तरह दक्षिणेश्वर मंदिर पहुंचे PM मोदी
07:56 AM प. बंगाल: दक्षिणेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे PM मोदी
07:48 AM प. बंगाल: काली घाट के बाद बेलूर मठ भी जाएंगे PM मोदी
07:44 AM प. बंगाल: दक्षिणेश्वर मंदिर में दर्शन करने जाएंगे PM मोदी
पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए पीएम मोदी रविवार को बर्नपुर में रैली को भी संबोधित करेंगे.
07:42 AM पश्चिम बंगाल के बर्नपुर में PM मोदी की रैली
07:38 AM मुंबई: आग बुझाते समय फायर ब्रिगेड के दो अधिकारियों की मौत, कई घायल
कोलाबा देवी इलाके में लगी आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड के अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए. इलाज के दौरान दो अधिकारियों की मौत, दो की हालत गंभीर.
07:08 AM आज जगमोहन डालमिया से मिलेंगे शहरयार खान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ शहरयार खान भारतीय क्रिकेट बोर्ड प्रमुख जगमोहन डालमिया से मुलाकात करेंगे. भारत-पाक क्रिकेट सीरीज पर चर्चा संभव.
06:57 AM दिल्ली: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, ड्राइवर फरार
दिल्ली में शनिवार रात पृथ्वीराज रोड पर तेज रफ्तार आई-20 कार डिवाइडर पर चढ़ गई. क्षतिग्रस्त कार को छोड़ ड्राइवर मौके से फरार.
04:00 AM रूस को भैंस के मांस का निर्यात शुरू : जयशंकर
भारत से रूस को भैंस के मांस का निर्यात शुरू हो गया है. वहीं, दूध के बाकी उत्पादों का निर्यात जल्द शुरू होने की उम्मीद है.
03:15 AM 'आप' सरकार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाली खबरों पर कार्रवाई का आदेश
दिल्ली सरकार ने अपने सभी अधिकारियों से कहा है कि अगर वो कोई ऐसी खबर पाते हैं जिससे मुख्यमंत्री या सरकार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है तो वो प्रधान सचिव (गृह) के पास शिकायत दर्ज कराएं, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
02:20 AM कोलकाता: पिंगला विस्फोट में केंद्र के हस्तक्षेप की मांग
बीजेपी के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने पिंगला विस्फोट में बड़े आतंकवादी षड्यंत्र की आशंका जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मांग की कि केंद्र को मामले पर गौर करना चाहिए. विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी.
01:50 AM पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर फायरिंग, 47 मरे
पाकिस्तान में अफगान सीमा के नजदीक एक विवादास्पद पर्वत क्षेत्र को लेकर कबाइलियों के बीच हुई गोलीबारी में कम से कम 47 लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए.
01:30 AM मेदनीपुर: पिंगला ब्लास्ट में घायल ने जज के सामने गवाही दी, थाना प्रभारी निलंबित
पिंगला पटाखा यूनिट में विस्फोट में घायल चार लोगों में से एक ने ृन्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने गवाही दी. कथित लापरवाही के आरोप में पुलिस थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.
01:05 AM नायडू, पर्रिकर ने आंध्र प्रदेश में शुरू कीं योजनाएं
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज यहां विजयवाड़ा तुमलापल्ली कलाशेत्रम में केंद्र की तीन सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शुरू कीं ।
12:10 AM भारत-चीन दोस्ती का दूसरे देशों पर पड़ेगा असर : दलाई लामा
तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा नेकहा कि अगर भारत-चीन मित्रता आपसी भरोसे पर होती है तो यह एक ‘स्वागत योग्य कदम’ होगा और इससे केवल दोनों देशों के बीच संबंधों पर ही नहीं बल्कि तिब्बत समेत कई अन्य देशों पर भी असर पड़ेगा.
12:02 AM कोलकाता: सुभाष चंद्र बोस के परिवार से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम ने सुभाष चंद्र बोस की टोपी को सलाम किया.