10:15PM देश का मूड भांपने में नाकाम रही कांग्रेसः सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने माना कि कांग्रेस देश का मूड भांपने में नाकाम रही. पार्टी को गुस्सों की वजहों को समझना होगा. नतीजों से सबक लेने की जरूरत है.
09:25PM मोदी के साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे: पुतिन
रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करने को तैयार है.
09:10PM चुनाव नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश में बढ़ा बिजली संकट
चुनाव नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ और कन्नौज को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में बिजली संकट गहराया.
07:18PM पद्मभूषण पंडित छन्नूलाल गीत के जरिए देंगे नरेंद्र मोदी को बधाई
देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के मौके पर बहुत से लोगों को न्योता भेजा गया है. उन्हीं में से एक हैं पद्मभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र जो वाराणसी लोकसभा चुनाव में मोदी के प्रस्तावक भी रह चुके हैं. संगीत के शिरोमणि मोदी को पारंपरिक गीत के माध्यम से आशीर्वाद और बधाई देंगे.
07:00 PM IPL-7: चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हराया
06:35PM राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी के शपथ-प्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर
राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी के शपथ-प्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर. बैठने के लिए 4000 कुर्सियों का इंतजाम. 70 मिस्ट फैन्स, 40 कूलर्स की व्यवस्था. 24 से ज्यादा तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे. व्यंजनों में ढोकला और खांडवी भी शामिल.
05:41PM सोनिया गांधी ने CPP मीटिंग में नरेंद्र मोदी को जीत के लिए बधाई दी
सोनिया गांधी ने सीपीपी अध्यक्ष चुने जाने के बाद देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी जीत के लिए बधाई दी.
05:36PM कांग्रेस पार्लियामेंटरी पार्टी की अध्यक्ष चुनी गईं सोनिया गांधी
कांग्रेस पार्लियामेंटरी पार्टी की अध्यक्ष चुनी गईं सोनिया गांधी. सोनिया गांधी ने इसके बाद कहा कि हमें मिलकर काम करना होगा. हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए.
05:14PM नवाज शरीफ को निमंत्रण देना महज औपचारिकताः अशोक सिंघल
विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाना महज औपरिकता है. उन्होंने कहा संविधान के तहत जो मांगें हिंदू समाज की रही हैं वो इस सरकार से पूरी हो सकती है. अब ये सरकार गंगा सहित सभी पवित्र नदियों की महिमा बढ़ाएगी, गाय की रक्षा होगी, जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा, गौहत्या पर पाबंदी लगेगी. संविधान के तहत ये सारे काम हो सकते हैं. लाखों मंदिर सरकार ने डाकुओं की तरह अधिग्रहित कर लिए. मंदिरों की अरबों की संपत्ति हड़प ली.
05:04PM गाजियाबादः जनरल वीके सिंह ने शहर के डीएम को पत्र लिखकर पूछे 22 सवाल
गाजियाबाद से बीजेपी सांसद जनरल वीके सिंह ने शहर के डीएम को पत्र लिखा. गाजियाबाद में चल रहे तमाम प्रोजेक्ट्स की प्रोग्रेस रिपोर्ट को लेकर वीके सिंह ने डीएम से पूछे 22 सवाल.
03:53 PM सरबजीत सिंह के परिवार ने नवाज शरीफ के आने का विरोध किया
03:54 PM गुड़गांव में 35 वर्षीय महिला से गैंगरेप
गुड़गांव के भोंडसी इलाके में एक 35 वर्षीय महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपी महिला को अगवा कर एक फार्म हाउस ले लए, जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया. पीड़िता को बादशाहपुर से तीन कार सवारों ने अगवा किया था. यही नहीं, रेप के बाद महिला को निर्वस्त्र अवस्था में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की.
03:47 PM अदालत से फरार घोषित हैं बिहार के नए कला एवं संस्कृति मंत्री
बिहार की नई जीतन राम मांझी सरकार के नए कला एवं संस्कृति मंत्री बिनय बिहारी पर अश्लील गाना लिखने का एक पुराना मामला सामने आया है. इसमें अदालत की नजर में वह न सिर्फ फरार घोषित हैं बल्कि उनकी कुर्की-जब्ती और गिरफ्तारी का वारंट भी जारी है. आरा के भोजपुरी संगठन द्वारा दायर याचिका पर हुई कार्यवाई में विनय बिहारी कई बार अदालत के सामने नहीं आए, जिसके बाद 2012 से ही उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है. दूसरी ओर, मंत्री ने कहा कि उन्हें किसी मुकदमें की जानकारी नहीं है.
03:38 PM दिल्ली में मोदी, महाराष्ट्र में उद्धव: शिवसेना का पोस्टर
शिवसेना ने नया पोस्टर जारी किया है जिसमें उद्धव ठाकरे के साथ नरेंद्र मोदी को जगह दी गई है. पोस्टर पर लिखा गया है, 'दिल्ली में नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे'. समझा जा रहा है कि यह पोस्टर इस बात के संकेत हैं कि पार्टी विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के लिए प्रत्याशी घोषित कर सकती है.
03:29 PM मोदी के शपथ ग्रहण में आएंगे सोनिया और राहुल गांधी
03:21 PM गुड़गांव: महिला की मौत के बाद अस्पताल के बाहर हंगामा
गुड़गांव के आर्टेमिस अस्पताल के बाहर एक 60 वर्षीय महिला की मौत के बाद हंगामा कर गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सेक्टर 12 की रहने वाली महिला पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थी. भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
2:57PM मुंबई में कांग्रेस की बैठक शुरू, मिलिंद देवड़ा अभी तक नहीं पहुंचे
2:54PM जी आर गोपीनाथ ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया
भारत में सस्ती विमान सेवा की शुरूआत करने वाले जी आर गोपीनाथ ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया
02:25 PM शाजिया के इस्तीफे पर विश्वास ने दोहे के रूप में दी प्रतिक्रिया
शाजिया के इस्तीफे के ठीक बाद AAP नेता कुमार विश्वास ने ट्विटर पर एक दोहे का जिक्र कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. विश्वास ने ट्वीट किया है- धीरज धरम मित्र अरु नारी! आपद् काल परखिए चारी!
धीरज धरम मित्र अरु नारी ! आपद् काल परखिए चारी !
— Dr. Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 24, 2014
02:18 PM पिछले दो महीने से नाराज चल रही थीं शाजिया: योगेन्द्र यादव
AAP नेता योगेन्द्र यादव ने शाजिया के इस्तीफे पर कहा- शाजिया पिछले वक्त से नाराज चल रही हैं. उन्होंने दो महीने पहले अपनी नाराजगी जाहिर की थी. हमने कहा था कि आपके सवाल वाजिब हैं हम बैठकर सवालों पर गौर करेंगे. हमने शाजिया ने इस्तीफा नहीं देने का अनुरोध किया. उनके इस्तीफे का हमें अफसोस है. उम्मीद है आज नहीं तो कल वे घर लौटेंगी और भ्रष्टाचार से लेकर तमाम मुद्दों पर हमारे साथ होंगी.
02:14 PM पढ़ें पूर्व AAP नेता शाजिया इल्मी का पूरा बयान
02:05 PM अब नेतागिरी नहीं नौकरी करूंगी: शाजिया इल्मी
शाजिया इल्मी: अब नेतागिरी नहीं नौकरी करूंगी. बीजेपी ने मुझसे संपर्क नहीं किया है. मैं अब काेई पार्टी ज्वॉइन नहीं करूंगी. दुखी मन से लिया इस्तीफे का फैसला. गाजियाबाद से लड़ने से नाराजगी की खबर अफवाह. पार्टी और अरविंद के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं. पार्टी को नई सोच अपनानी होगी.
02:02 PM सनसनी के लिए धरने की जरूरत नहीं है: शाजिया इल्मी
शाजिया इल्मी: पार्टी के फैसलों में मेरी हिस्सेदारी नहीं है. सनसनी के लिए धरने की जरूरत नहीं है. मैं चुनाव से पहले ही इस्तीफा देना चाहती थी, लेकिन फिर इंतजार किया. गाजियाबाद में चुनाव के दौरान मुझे बहुत परेशान किया गया. मुझे लगने लगा कि पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है. मैंने रिजल्ट तक का इंतजार किया. मैं जेल की राजनीति के खिलाफ हूं.
01:58 PM जेल के तमाशे से कुछ नहीं होगा: शाजिया इल्मी
शाजिया इल्मी: जेल के तमाशे से कुछ नहीं होगा. केजरीवाल को बॉन्ड भर देना चाहिए और लोगों के बीच जाना है. यह उनके लिए आत्म मंथन का समय है और यह जेल में बैठकर नहीं हो सकता. कार्यकर्ताओं से बात करें केजरीवाल. पार्टी की राजनीति के तौर-तरीकों से लोगों में निराशा फैली है. धरना करने से पार्टी को फायदा नहीं घाटा हुआ.
01:55 PM शाजिया ने AAP के सभी पदों से इस्तीफा दिया
शाजिया इल्मी ने आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह कोई और पार्टी ज्वॉइन नहीं करेंगी. शाजिया ने कहा- केजरीवाल पार्टी में ही लोकतंत्र लागू नहीं कर पा रहे हैं. मुझे पार्टी ने दरकिनार किया. काफी सोचने के बाद मैंने इस्तीफा दिया. अरविंद के लिए यह वक्त आत्म मंथन का है. लोगों के बीच जाएं केजरीवाल. अपनी चौकड़ी से बाहर निकलें. कुछ करीबियों से जकड़े हुए हैं केजरीवाल.
01:50 PM नाराज शाजिया इल्मी ने AAP से इस्तीफा दिया
तमाम कयासों के बीच शाजिया इल्मी ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. शाजिया ने कहा कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है इसलिए मैं पार्टी छोड़ रही हूं. AAP बहुत कुछ कर सकता था, लेकिन पार्टी अपने वादों पर खरी नहीं उतरी. पार्टी स्वराज की बात करती है लेकिन पार्टी के अंदर ही लोकतांत्रिक माहौल नहीं है. पार्टी गलत दिशा में जा रही है.
01:30 PM चायवाले किरण महिडा को शपथ ग्रहण समारोह का न्योता मिला
मोदी के प्रस्तावक बने वडोदरा के चायवाले किरण महिडा को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिला है. किरण का नाम उन 3000 लोगों में शामिल है, जिन्हें न्योता भेजा गया है.
01:22 PM यह 'चिकन बिरयानी डिप्लोमेसी' की शुरुआत है: शशि थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर का कहना है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को न्योता भेजा और उनका न्योता स्वीकार करना 'चिकन बिरयानी डिप्लोमेसी' की शुरुआत है. थरूर ने कहा, 'उम्मीद है मोदी जी पाक के प्रधानमंत्री को बिरयानी परोसेंगे. इतिहास खुद को ना ही दोहराए तो बेहतर है. उम्मीद है उत्सव के उमंग मे वे मुख्य बिंदु को न भूल जाएं.'
01:08 PM अपने बेटे के साथ भारत आ सकते हैं नवाज शरीफ
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 26 मई को भारत यात्रा के दौरान अपने बेटे हुसैन नवाज के साथ आ सकते हैं. सूत्रों के अनुसार नवाज शरीफ के साथ उनके विशेष सलाहकार सरताज अजीज, विशेष सहायक तारिक फातमी, विदेश सचिव ऐजाज अहमद चौधरी भी आ सकते हैं. नवाज 26 मई को दिन के 1:30 बजे भारत आएंगे.
01:00 PM गाजियाबाद: मोदी नगर में नाबालिग के साथ गैंग रेप
गाजियाबाद के मोदी नगर इलाके में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
12:47 PM प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए घर से निकलीं शाजिया इल्मी
पार्टी छोड़ने के तमाम कयासों के बीच शाजिया इल्मी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए घर से निकल गई हैं. शाजिया प्रेस क्लब में PC करने वाली हैं. इस बीच सोमनाथ भारती भी शाजिया इल्मी से मुलाकात कर उनके घर से बाहर आ गए हैं. शाजिया से अपनी मुलाकात पर सोमनाथ ने कहा- ऑल इज वेल.
12:30 PM गुजरात भवन पहुंचे बीजेपी नेता अनंत कुमार
12:20 PM महाराष्ट्र: चिपलून में चार करोड़ के ड्रग्स के साथ 4 गिरफ्तार
महाराष्ट्र के चिपलून में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से 4 करोड़ रुपये मूल्य का कैथामाइन ड्रग भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी मुंबई से गोवा जा रहे थे.
12:10 PM नवाज शरीफ की भारत यात्रा की खबर से खुशी मिली: उमर
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नवाज शरीफ की भारत यात्रा की पुष्टि पर ट्विटर के माध्यम से प्रतिक्रिया दी है. उमर ने ट्वीट किया है- सुनकर खुशी हुई कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने न्योता स्वीकार लिया है. ऐसा लगता है जैसे वे दोनों देशों के बेहतर रिश्ते के लिए विरोधी ताकतों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. मुझे आशा है कि यह दोनों देशों के बेहतर रिश्तों की एक नई शुरुआत होगी. जम्मू कश्मीर के लोगों की इस पर गहरी नजर रहेगी.
Very glad to hear Pak PM has accepted invite, shows that he can prevail over forces inimical to good relations with India. 1/2
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) May 24, 2014
I hope that this will mark a new beginning in ties between our two countries. The people of J&K will be watching closely. 2/2
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) May 24, 2014
11:58 AM जमात-उद-दावा ने नवाज शरीफ की भारत यात्रा का विरोध किया
जमात-उद-दावा ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भारत यात्रा का विरोध किया है. जमात की ओर से कहा गया है कि नवाज शरीफ का निर्णय आहत करने वाला है और प्रधानमंत्री को इस बारे में फिर से विचार करने की जरूरत है.
11:50 AM गुजरात भवन पहुंचे उमा भारती और अठावले
गुजरात भवन में नरेंद्र मोदी से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. बीजेपी नेता उमा भारती के साथ ही आरपीआई नेता रामदास अठावले गुजरात भवन पहुंच चुके हैं. इसके अलावा वैंकेया नायडू भी गुजरात भवन पहुंचे हैं.
11:40 AM शाजिया इल्मी के खिलाफ जमानती वारंट जारी
दिल्ली की एक अदालत ने AAP नेता शाजिया इल्मी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. शाजिया के खिलाफ कपिल सिब्बल के बेटे अमित ने मानहानि का मामला दर्ज करवाया था. शाजिया मामले की सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुई, जिसके बाद कोर्ट ने वारंट जारी किया.
11:30 AM कल 151 भारतीय मछुआरों को रिहा करेगा पाकिस्तान
कल 151 भारतीय मछुआरों को रिहा करेगा पाकिस्तान. सोमवार को वाघा बॉर्डर से भारत पहुचेंगे मछुआरे. पाकिस्तान ने कहा कि यह भारत और पाकिस्तान ने अच्छे रिश्तों की ओर एक पहल है.
11:25 AM 26 मई की सुबह दिल्ली पहुचेंगे पाकिस्तानी PM नवाज शरीफ
11:12 AM नवाज शरीफ की पार्टी ने शरीफ की भारत यात्रा की पुष्टि की
नवाज शरीफ की पार्टी PML(N) के प्रवक्ता तारिक अजीम ने नवाज शरीफ के भारत यात्रा की खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शरीफ भारत जाकर नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.
11:09 AM मोदी की कैबिनेट में राजनाथ संभाल सकते हैं गृह मंत्रालय
सूत्रों के हवाले से खबर है कि मोदी की कैबिनेट में राजनाथ सिंह गृह मंत्रालय संभाल सकते हैं. इसके साथ ही सुषमा स्वराज रक्षा या एक्टरनल अफेयर्स, नितिन गडकरी इन्फ्रास्ट्रक्चर, अरुण जेटली या अरुण शौरी वित्त मंत्रालय संभाल सकते हैं. इसके अलावा खबर यह भी है कि 75 से अधिक उम्र के नेताओं को मंत्री पद नहीं दिया जाएगा. आडवाणी की भूमिका पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
10:59 PM भारत आएंगे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर है कि नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी का न्योता कबूल कर लिया है. वह 26 मई को नरेंद्र मोदी के पीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने भारत आएंगे.
10:46 AM शाजिया को मनाने घर पहुंचे AAP के कई नेता
पार्टी छोड़ने की खबरों के बीच शाजिया इल्मी को मनाने को दौर जारी है. AAP के वुमन सेल की कॉर्डिनेटर रंजू मिन्हास और शालिमार बाग से पार्टी विधायक वंदना कुमारी शाजिया के घर पहुंची हैं.
10:38 AM NDA के सभी सहयोगी सरकार का हिस्सा हों: अठावले
RPI नेता रामदास अठावले ने कहा कि वह उद्धव ठाकरे की बात से सहमत हैं कि एनडीए के सभी सहयोगी सरकार का हिस्सा हों.
10:25 AM देर-सवेर आम आदमी पार्टी में कोई नहीं बचेगा: अश्विनी उपाध्याय
पूर्व AAP नेता अश्विनी उपाध्याय का कहना है कि देर-सवेर आम आदमी में केजरीवाल, सिसोदिया, योगेन्द्र यादव, संजय सिंह और चाटुकारों के अलावा कोई नहीं बचेगा.
10:16 AM मोदी की कैबिनेट में अधिकतम 20-25 मंत्री होंगे: सूत्र
मोदी की कैबिनेट को लेकर माथापच्ची जारी है. इस बीच सूत्रों के हवाले से मोदी कैबिनेट की खबर आई है. इसके अनुसार कैबिनेट में अधिकतम 20-25 मंत्री होंगे. 12 सांसदों पर एक मंत्री होगा, जबकि 4 सांसदों पर एक राज्यमंत्री.
10:10 AM जो भी AAP को 10% जान लेगा, पार्टी छोड़ देगा: हर्षवर्धन
बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि जो कोई भी AAP के असली चेहरे को 10 फीसदी जान लेगा, वह पार्टी छोड़ देगा. हर्षवर्धन ने कहा कि लोग अब केजरीवाल के असली चेहरे को पहचान गए हैं. उन्हें कोर्ट और उसके फैसले का सम्मान करना चाहिए.
10:00 AM शपथ ग्रहण के बाद डिनर पार्टी देंगे राष्ट्रपति
26 मई की शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद डिनर पार्टी का आयोजन करेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी.
09:57 AM शाजिया ने पार्टी छोड़ने की बात नहीं की: आशुतोष
AAP नेता आशुतोष का कहना है कि शाजिया इल्मी पार्टी से नाखुश है या नहीं वह यह नहीं जानते, लेकिन उनकी शाजिया से लगातार बात होती रहती है और शाजिया ने पार्टी छोड़ने जैसी कोई बात नहीं की है.
09:48 AM शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगी नरेंद्र मोदी की मां
उम्र और तबियत के कारण नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. हिराबा कि उम्र 92 साल है. हीरा बेन नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं.
09:36 AM 12 बजे प्रशांत भूषण के घर पर AAP की संसदीय बोर्ड की बैठक
आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के नोएडा स्थित आवास पर आज दिन के 12 बजे पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली है. इस बैठक में केजरीवाल के अगले कदम को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही दिल्ली चुनाव और शाजिया इल्मी के मसले पर बात होनी है.
09:28 AM कोयंबटूर की लक्ष्मी ने डिजाइन किया फुट माउस
कोयंबटूर की ME फाइनल ईयर की छात्रा लक्ष्मी देवी ने कंप्यूटर 'फुट माउस' को डिजाइन किया है. यह माउस उन लोगों के लाभदायक होगा, जिनके हाथ नहीं हैं.
09:15 AM राजनाथ के बाद जेपी नड्डा बन सकते हैं बीजेपी अध्यक्ष
नरेंद्र मोदी के पीएम पद की श्ापथ के बाद यदि बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह मंत्रिमंडल में शामिल होते हैं तो उनकी जगह पर जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं. नड्डा हिमाचल से राज्यसभा सांसद हैं.
09:04 AM राहुल गांधी को बनना चाहिए नेता विपक्ष: मणिशंकर अय्यर
दिग्गज कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का कहना है कि राहुल गांधी को ही नेता विपक्ष बनना चाहिए.
08:57 AM इटावा में पकड़ा गया आजम खान की भैंस चुराने वाला
इटावा के बकेवर थाना पुलिस ने ग्राम उङियानी के निकट गुरुवार रात वाहन लूटने की योजना बना रहे सात लुटेरों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान की भैंस चुराने वाला भी शामिल है. मामले का दिलचस्प पहलू यह है कि भैंस चुराने वाले आरोपी ने बताया कि रामपुर पुलिस ने फर्जी रूप से मंत्री की भैंस के मामले में कई लोगों को जेल भेज दिया है. आरोपी इख्तियार बरेली गेट सिविल लाइन रामपुर का रहने वाला है.
08:48 AM दिल्ली: गुजरात भवन पहुंचे अमित शाह
बीजेपी नेता जेपी नड्डा के बाद अमित शाह भी नरेंद्र मोदी से मिलने गुजरात भवन पहुंच गए हैं.
08:40 AM बीजेपी नेता जेपी नड्डा गुजरात भवन पहुंचे
बीजेपी नेता जेपी नड्डा भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली में गुजरात भवन पहुंचे.
08:27 AM दिल्ली: नागालैंड की महिला से मेट्रो स्टेशन के बाहर छेड़छाड़
दिल्ली के विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बाहर नागालैंड की एक 29 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. गुरुवार को रात 11 बजे हुई इस घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो पेशे से वकील है. मामले में शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट के बाहर मामला और बिगड़ गया जब दोनों पक्षों में झड़प हो गई. पुलिस ने मामले में नया मामला दर्ज किया है.
08:20 AM लखनऊ में आम की नई किस्म को नाम दिया गया 'नमो आम'
लखनऊ के मलिहाबाद में पद्मश्री सम्मान प्राप्त हाजी कलिमुल्लाह खान ने आम की नई किस्म को 'नमो आम' का नाम दिया. उन्होंने यह आम देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित किया है . उन्होंने कहा कि आम का यह किस्म हमें नरेंद्र मोदी और उनकी ऐतिहासिक जीत की याद दिलाएगा. कलिमुल्लहा खान ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मैं उनसे एक बार मिलूंगा. अगर वह यहां आते हैं और पके हुए आम को देखते हैं तो मुझे खुशी होगी.'
08:05 AM इस्लामाबाद में दो धमाके, आत्मघाती हमलावर की मौत
इस्लाबाद में एक के बाद एक दो बम धमाकों में एक आत्मघाती हमलावर की मौत हो गई है. इसके अलावा किसी अन्य के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पहला धमाका देर रात 2:30 बजे शहर के सेक्टर- एफ6 इलाके में हुआ, जबकि दूसरा बम धमाका सेक्टर- जी9 में हुआ.
08:00 AM दिल्ली मेट्रो: शनिवार और रविवार को रेड लाइन की frequency में कमी
मरम्मत कार्य को लेकर दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन सेवाएं यानी दिलशाद गार्डन से रिठाला के बीच इंद्रलोक और पीतमपुरा खंड पर एक ही पटरी पर चलेंगी, जिससे शनिवार और रविवार को इस मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन में देरी होगी. इस ट्रैक पर मरम्मत कार्य को लेकर ट्रेनें सात से 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी.
07:55 AM दिल्ली: नरेला में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश
दिल्ली के नरेला इलाके में एक पेड़ से एक युवक की लाश लटकी मिली है. युवक एक सिक्योरिटी कंपनी में काम करता था. उसकी उम्र 25 साल के आस पास है. पहली नजर में मामला प्रेम प्रसंग का जान पड़ता है.
07:50 AM दिल्ली: सरिता विहार फ्लाईओवर पर सड़क हादसे में 1 की मौत
सरिता विहार फ्लाईओवर पर सुबह करीब 4 बजे तेज रफ्तार से आ रही टाटा 407 ने खराब खड़ी एक डंपर में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 407 के ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को ट्रक ने निकाला.
06:20AM शरीफ के भारत आने पर फैसला सोमवार तकः पाक सरकार
पाकिस्तान के सूचना मंत्री हाजी परवेज ने कहा, 'नवाज शरीफ के भारत आने पर फैसला सोमवार तक लिया जाएगा. भारत के न्योते पर अभी विचार कर रही है पाकिस्तानी सरकार.'
05:05AM कांग्रेस संसदीय दल की बैठक आज
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस संसदीय दल की आज बैठक. सोनिया गांधी का संसदीय दल का नेता चुना जाना तय.
03:05AM 'कैदी नंबर 3642' केजरीवाल का समर्थकों को खुला खत
आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने समर्थकों को उन परिस्थितियों के बारे में बताया जिनके चलते उन्हें जेल भेजा गया.
01:15AM IPL-7: किंग्स इलेवन ने राजस्थान की राह की मुश्किल
किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के सातवें संस्करण के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 16 रनों से हरा दिया. किंग्स इलेवन से मिले 180 रनों के लक्ष्य के जवाब में रॉयल्स निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 163 रन ही बना सके. 40 रनों की संयमभरी पारी खेलने वाले शॉन मार्श किंग्स इलेवन की जीत के नायक रहे.
12:37AM आम आदमी पार्टी छोड़ सकती हैं शाजिया इल्मी
जेल में बंद केजरीवाल को लग सकता है जोर का झटका. शुरुआत से ही आम आदमी पार्टी से जुड़ी शाजिया इल्मी छोड़ सकती है पार्टी. संजय सिंह ने कहा नहीं हैं उन्हें इस बात की जानकारी.
12:22AM मोदी के निमंत्रण पर आज फैसला करेंगे नवाज शरीफ
नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर सोचने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लिया एक और दिन. शपथ समारोह में आने पर अब शनिवार को फैसला लेगी पाकिस्तान सरकार.
12:15AM मोदी सरकार में शिवसेना को मिल सकता है 2 कैबिनेट
मोदी सरकार में शिवसेना को मिल सकता है 2 कैबिनेट समेत 4 मंत्रालय. टीडीपी को एक कैबिनेट के साथ तीन मिनिस्ट्री की संभावना. एलजेपी और अकाली को दिया जा सकता है एक-एक मंत्रालय.
12:05AM मंत्रिमंडल के स्वरुप पर मोदी की मैराथन बैठक
मंत्रिमंडल के स्वरुप पर नरेंद्र मोदी की मैराथन बैठक. दिल्ली के गुजरात भवन में करीब पांच घंटे चली राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी और अमित शाह के साथ माथापच्ची. शनिवार को भी जारी रहेगी मीटिंग.