11:41 PM महाराष्ट्र: जेल में बंद दाऊद के भाई को सीने में दर्द, ले जाया गया अस्पताल
Maharashtra: Iqbal Ibrahim Kaskar, brother of Dawood Ibrahim, prisoner in Thane Central Jail referred by jail authority to JJ Hospital after he complained of chest pain & giddiness. He was brought to the hospital at 10.15 pm & is currently stable. He's being monitored. (file pic) pic.twitter.com/HsDPIwPnO4
— ANI (@ANI) May 28, 2018
10:58 PM J&K: अनंतनाग में PDP नेता के होम गार्ड को आतंकियों ने मारी गोली
#JammuAndKashmir: Terrorists fired upon the home guard of PDP leader & Ex-Minister Peer Hussain in Achabal, Anantnag. Police & CRPF at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/NBuUFNZjcI
— ANI (@ANI) May 28, 2018
10:47 PM गुजरात: नैनपुर गांव में रूई के गोदाम में लगी आग
#Gujarat: A fire broke out inside a cotton godown in Nenpur village of Kheda district. More than 10 fire tenders present at the spot. pic.twitter.com/xZQWE7ed8l
— ANI (@ANI) May 28, 2018
10:34 PM UP: उन्नाव में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 4 लोग घायल
10:22 PM महाराष्ट्र: पालघर के नजदीक DRI ने जब्त की 50 करोड़ की ड्रग्स
09:44 PM आम जनता की कमाई को बर्बाद करना है BJP का एजेंड़ा: सुरजेवाला
09:20 PM AIIMS में हुआ यूपी के डिप्टी CM का ऑपरेशन, मस्तिष्क में था घाव
Deputy CM Keshav Prasad Maurya underwent a surgery for the removal of a lesion in the brain at the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), #Delhi. The surgery was successful. He is stable & recovering well.
— ANI UP (@ANINewsUP) May 28, 2018
09:13 PM हिमाचल प्रदेश: खुले में फायरिंग करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
08:58 PM IPL विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स चेन्नई पहुंची, फैंस ने किया स्वागत
08:48 PM कल हरियाणा में महासंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे BJP अध्यक्ष अमित शाह
08:40 PM दिल्ली में CNG अब Rs 41.97/Kg, बढ़ी कीमतें आज आधी रात से लागू
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत अब 48.60 रुपये प्रति किलो
08:36 PM दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी
दिल्ली में सीएनजी 1.36 रुपये प्रति किलो महंगी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 1.55 रुपये प्रति किलो बढ़ी कीमत
08:33 PM तूतीकोरिन के पीड़ितों को नहीं मिला इंसाफ तो जाएंगे कोर्ट: एमके स्टालिन
08:21 PM 13 मौतों से पहले प्लांट बंद करने का आदेश आता तो उसका स्वागत करते: स्टालिन
08:18 PM दिल्ली: सुषमा स्वराज ने ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ से की मुलाकात
Delhi: Iran Foreign Minister Javad Zarif met and held talks with EAM Sushma Swaraj pic.twitter.com/hTbhH6fITD
— ANI (@ANI) May 28, 2018
08:00 PM DRI की इम्फाल इकाई ने दो लोगों से बरामद किए 18 किलो सोने के बिस्कुट
The Directorate of Intelligence (DRI), Imphal Regional Unit recovered 18 gold biscuits of foreign origin from two persons. pic.twitter.com/hynm5PMgFd
— ANI (@ANI) May 28, 2018
07:38 PM प्लांट बंद किए जाने के आदेश के खिलाफ कानूनी राय ले रही स्टरलाइट
07:24 PM ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, स्टरलाइट जैसी घटना भविष्य में ना हो: रजनीकांत
07:18 PM कल भी 43 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा: मौसम विभाग
07:03 PM तूतीकोरिन प्लांट बंद करने के फैसले का स्वागत: कनिमोझी, DMK नेता
06:36 PM झारखंड: पलामू जिले में पुलिस मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, 2 ने किया सरेंडर
#Jharkhand: 3 Naxals killed, 2 surrendered in an encounter with CRPF & Jharkhand Police in Palamu district. pic.twitter.com/mt01OYxWf9
— ANI (@ANI) May 28, 2018
06:25 PM दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात
Karnataka CM HD Kumaraswamy meets Prime Minister Narendra Modi in Delhi. pic.twitter.com/GV71pLsU4c
— ANI (@ANI) May 28, 2018
06:14 PM दिल्ली: केजरीवाल- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने किया मैजेंटा लाइन का उद्घाटन
#Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal & Union Minister Hardeep Singh Puri flag off Magenta Line of Delhi Metro in Janakpuri. pic.twitter.com/iB5skQOGZq
— ANI (@ANI) May 28, 2018
06:10 PM गर्मी की वजह से वीवीपैट हुई प्रभावित: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
06:08 PM जरूरत पड़ी तो फिर होंगे कैराना और नूरपुर में मतदान: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
05:53 PM महाराष्ट्र: शाम 5 बजे तक पालघर सीट पर हुई 40.37% वोटिंग
05:52 PM UP: शाम 5 बजे तक नूरपुर विधानसभा सीट पर हुई 57% वोटिंग
05:38 PM पंजाब: शाम 5 बजे तक शाहकोट उपचुनाव में 69% वोटिंग
69% voter turnout recorded till 5 pm in Shahkot assembly by-election #Punjab
— ANI (@ANI) May 28, 2018
05:33 PM 29-30 मई को इंडोनेशिया की यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी, 31 को जाएंगे मलेशिया
05:24 PM तमिलनाडु सरकार ने दिया स्टरलाइट प्लांट बंद करने का आदेश
#TamilNadu government orders closure of #Sterlite plant following death of 13 people in police firing during Anti-Sterlite protests in #Thoothukudi pic.twitter.com/1oel6YlFqY
— ANI (@ANI) May 28, 2018
05:20 PM तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन में स्टरलाइट का प्लांट बंद करने के आदेश दिए
05:12 PM भारतीय कोस्ट गार्ड और पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी के बीच हाई लेवल मीटिंग
#Delhi: A high-level meeting was held between the Indian Coast Guard & Pakistan Maritime Security Agency at Coast Guard Headquarters today. The meeting was held under the provisions of the Memorandum of Understanding (MoU) signed between the two agencies in 2005. pic.twitter.com/wQ8mFVyzz8
— ANI (@ANI) May 28, 2018
05:11 PM 28 मई को केरल में दस्तक देगा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून: स्काईमेट
भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 29 मई को केरल में दस्तक देने का पुर्वानुमान लगाया है.
04:45 PM हमने ट्विटर के जरिये लोक नीति को विदेश नीति से जोड़ने का काम किया है: सुषमा
04:44 PM शपथ के 5 दिन बीत जाने पर भी जारी है JDS-कांग्रेस का कैबिनेट सर्कस: येदियुरप्पा
04:35 PM जो लोकसभा से चुनकर आता है उसे लोगों का दुख-दर्द पता होता है: सुषमा
04:27 PM कांग्रेस के वक्त में विदेश मंत्रालय संभ्रांत मंत्रालय बना हुआ था: सुषमा स्वराज
04:17 PM लोगों की शिकायत पर न खुद सोती हूं न राजदूतों को सोने देती हूं: सुषमा स्वराज
04:16 PM हम क्रिप्टो करेंसी में व्यापार नहीं करते, RBI भारत में इसे बैन कर चुका है: सुषमा
04:05 PM J&K: अनंतनाग में आतंकियों ने बैंक से लूटे 1.72 लाख रुपये
Jammu and Kashmir: Rs 1.72 lakhs and security guard's gun looted from a J&K bank branch by terrorists in Anatnag district's Srigufwara
— ANI (@ANI) May 28, 2018
03:59 PM PAK: विवादास्पद किताब पर अपना पक्ष रखने हेडक्वार्टर पहुंचे असद दुर्रानी
03:41 PM जब सीमा पर जनाजे उठ रहे हों तो बातचीत अच्छी नहीं लगती: सुषमा स्वराज
03:38 PM दुनिया के कई हिस्सों से 90 हजार भारतीयों को बचाया गया: सुषमा स्वराज
90,000 people from Indian community have been rescued from various places. In his visits to many countries, PM has saved many people from severe punishments. Today, Indians living overseas are living peacefully: EAM Sushma Swaraj pic.twitter.com/GOKTTheaOc
— ANI (@ANI) May 28, 2018
03:29 PM UP: नूरपुर विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 45% वोटिंग
03:22 PM आरआर नगर उपचुनाव: दोपहर 3 बजे तक हुई 41% वोटिंग
03:18 PM 10 जनपथ से चलेगी कर्नाटक की सरकार: संबित पात्रा
03:14 PM विदेश मंत्रालय की 4 साल की उपलब्धियों पर सुषमा स्वराज ने जारी की किताब
EAM Sushma Swaraj along with minister VK Singh & MJ Akbar releases book on MEA achievements in last 4 years. pic.twitter.com/lGKfKXv6by
— ANI (@ANI) May 28, 2018
03:03 PM तूतीकोरिन कांडः डिप्टी तहसीलदार बोले- हथियार से लैस 10 हजार लोग आए थे हमला करने
02:42 PM CBSE 10वीं के परिणाम कल शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे
02:29 PM बैलेट पेपर से वोटिंग होनी चाहिए: प्रफुल्ल पटेल
02:25 PM EVM की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा हो रहा है: प्रफुल्ल पटेल
02:23 PM गोंदिया के 65 पोलिंग बूथ पर EVM खराब हुई हैं: प्रफुल्ल पटेल
02:22 PM गोंदिया उपचुनाव में 35 पोलिंग बूथों पर वोटिंग रोकी गई है: प्रफुल्ल पटेल
02:07 PM मेघालय उपचुनाव: दोपहर 1 बजे तक 65.35% मतदान हुआ
02:05 PM महाराष्ट्र: पालघर उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 19.25% वोटिंग हुई
02:03 PM यूपी के पूर्व निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर बोले- सभी मतदाताओं के वोट डलवाए जाएंगे
02:01 PM EVM में गड़बड़ी पर चुनाव आयोग का बयान- 15 फीसदी मशीनें खराब हुई थीं
01:56 PM EVM में नहीं है कोई दिक्कत, VVPT मशीनों में परेशानी: DM वीके पांडे
सहारनपुर के डीएम पीके पांडे ने EVM मशीनों की खराबी पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि EVM में कोई दिक्कत नहीं है. VVPT मशीनों में दिक्कत है. इंजीनियर VVPAT को ठीक कर रहे हैं.
01:50 PM झारखंड: पलामू में 2 नक्सली ढेर, हथियार बरामद
01:49 PM EVM में गड़बड़ी के मामले में दोपहर 3:15 बजे EC से मिलेंगे सपा नेता रामगोपाल यादव
01:48 PM झारखंड: सिल्ली विधानसभा उपचुनाव में 1 बजे तक का 52.21 फीसदी मतदान हुआ
01:47 PM यूपी: नूरपुर उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 33 फीसदी वोटिंग हुई
01:46 PM यूपी उपचुनाव: कैराना में दोपहर 1 बजे तक 30.61 फीसदी मतदान हुआ
01:41 PM दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात
01:36 PM झारखंड: पलामू में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर
01:34 PM कर्नाटक: आरआर नगर उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 34 फीसदी वोटिंग
01:31 PM पंजाब: शाहकोट उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 44% मतदान हुआ
01:26 PM पूर्व चीफ जस्टिस नासिर-उल-मुल्क होंगे पाकिस्तान के केयरटेकर पीएम
सरकार और विपक्ष के बीच नासिर-उल-मुल्क के नाम पर बनी सहमति.
01:16 PM 7 जून को नागपुर में RSS के कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
01:13 PM जेटली ने कुमार विश्वास के खिलाफ मानहानि का केस वापिस लिया
12:50 PM ओडिशा: बिजयंत जय पांडा ने BJD से इस्तीफा दिया
Baijayant Jay Panda quits Biju Janta Dal, writes to Naveen Patnaik, saying, "It's with deep anguish, hurt and sorrow that I have decided to quit the politics into which our BJD has descended," also wrote that he'll formally convey his decision to the Lok Sabha Speaker. (File pic) pic.twitter.com/DKZEGkUOZ5
— ANI (@ANI) May 28, 2018
12:47 PM यूपी उपचुनाव: नूरपुर से सपा उम्मीदवार ने EC से दोबारा चुनाव कराने की मांग की
12:34 PM EVM में खराबी पर अखिलेश का ट्वीट- ये तकनीकी ख़राबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता
हज़ारों EVM में ख़राबी की शिकायतें आ रही हैं. किसान, मज़दूर, महिलाएँ व नौजवान भरी धूप में अपनी बारी के इंतज़ार में भूखे-प्यासे खड़े हैं. ये तकनीकी ख़राबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता या फिर जनता को मताधिकार से वंचित करने की साज़िश. इस तरह से तो लोकतंत्र की बुनियाद ही हिल जायेगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 28, 2018
12:30 PM लखनऊ: मतदान प्रभावित होने पर बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग से की मुलाकात
कैराना-नूरपुर में EVM की खराबी से मतदान प्रभावित होने पर प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले. राठौर ने कहा कि जिन बूथों पर एक घंटे से मतदान रुका हुआ है, वहां पुनर्मतदान कराया जाए.
12:27 PM झारखंड: सिल्ली विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 41.47% वोटिंग
12:20 PM आज दोपहर बाद 3 बजे सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी सुषमा स्वराज
12:18 PM चंडीगढ़ का तापमान 44 डिग्री, दक्षिणी हरियाणा और पंजाब का पारा 47 डिग्री पहुंचा
12:16 PM योगी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा बोले- EVM में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं
12:12 PM उत्तराखंड: थराली उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 16 फीसदी मतदान हुआ
12:11 PM दिल्ली: शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे AAP नेता सत्येंद्र जैन
12:10 PM प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी रोकने के लिए AAP आज कर सकती है बड़ा ऐलान
12:07 PM महाराष्ट्र: भंडारा गोंदिया उपचुनाव में भी EVM में खराबी
12:06 PM मुलायम सिंह सरकारी बंगला खाली न करने की दलील लेकर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
अखिलेश यादव के बाद अब उनके पिता मुलायम सिंह भी बंगला खाली न करने की दलील लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने बढ़ती उम्र और गिरती सेहत का हवाला दिया.
11:56 AM पंजाब: शाहकोट उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 31% मतदान हुआ
11:48 AM मेघालय उपचुनाव: सुबह 11 बजे तक 42.85 % वोटिंग हुई
11:45 AM RLD ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कैराना, नूरपुर में 170 बूथों पर EVM में खराबी
11:36 AM कर्नाटक: आरआर नगर उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 21 फीसदी वोटिंग हुई
11:31 AM यूपी उपचुनाव: नूरपुर में सुबह 11 बजे तक 24.55% मतदान हुआ
11:30 AM यूपी सीतापुर में बच्चों पर कुत्तों के हमले के मामले में SC करेगा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. याचिका में कहा गया है कि जब तक इस बात की पुष्टि न हो जाए कि कुत्ते बच्चों पर अटैक कर रहे हैं, तब तक उनको मारने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए.
11:27 AM दिल्ली: जनकपुरी में AAP विधायक राजेश ऋषि के घर के बाहर हवाई फायरिंग
विधायक के मुताबिक बीती रात कुछ लोग उनके घर के बाहर झगड़ रहे थे, इसी बीच हवाई फायरिंग करके लोग भाग खड़े हुए. वहीं पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस छानबीन कर रही है.
11:22 AM कैराना उपचुनाव में शिकायत के बाद खराब EVM को बदलने का काम शुरू
11:21 AM नगालैंड उपचुनाव में 11 बजे तक 44% लोगों ने किया मतदान
11:18 AM सुप्रीम कोर्ट ने तूतीकोरिन मामले में तुरंत सुनवाई करने से किया इनकार
11:16 AM मेघालयः अंपति उपचुनाव में 10:30 बजे तक 34% लोगों ने किया मतदान
11:14 AM AIADMK के IT विंग के सदस्य ने पत्रकारों को कहा कुत्ता, फिर ट्वीट किया डिलीट
11:08 AM AIADMK के IT विंग के सदस्य का विवादित बयान, तमिलनाडु के पत्रकारों को कहा कुत्ता
10:59 AM उत्तराखंडः चमोली जिले के घाट ब्लॉक के जंगल में फिर धधकी आग
10:54 AM स्थानीय प्रशासन दबाव में काम कर रहा है: तबस्सुम हसन
10:53 AM चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है: तबस्सुम हसन
10:52 AM यूपी: कैराना में RLD उम्मीदवार तबस्सुम का आरोप, EVM में गड़बड़ी की जा रही है
10:50 AM नूरपुर में 305 केंद्रों में से 140 EVM में गड़बड़ी की गई है: सपा नेता राजेंद्र चौधरी
10:47 AM कैराना, नूरपुर में बड़े पैमाने पर EVM में धांधली की जा रही है: सपा नेता राजेंद्र चौधरी
10:42 AM कर्नाटक: आरआर नगर उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी वोटिंग
10:35 AM कैराना में कई जगह EVM खराब, सपा नेता रामगोपाल ने EC से की शिकायत
रामगोपाल यादव ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की और कहा है कि जल्दी से जल्दी ईवीएम मशीनें ठीक करवाई जाएं.
10:28 AM उपचुनाव में EVM के खराब होने की खबरें आ रही हैं, लेकिन वोट डालने जाएं: अखिलेश
उप चुनाव में जगह-जगह से EVM मशीन के ख़राब होने की ख़बरें आ रही हैं, लेकिन फिर भी अपने मताधिकार के लिए ज़रूर जाएँ और अपना कर्तव्य निभाएँ.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 28, 2018
10:27 AM यूपी: नूरपुर उपचुनाव में सुबह 9 बजे से कुल 6 फीसदी मतदान हुआ
10:10 AM यूपी उपचुनाव: कैराना में सुबह 9 बजे तक 10.20% वोटिंग हुई
10:00 AM LPG का उपयोग बहुत सरल है लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है: पीएम मोदी
09:59 AM नगालैंड उपचुनाव: सुबह 9 बजे तक 23% मतदान हुआ
09:55 AM बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, 35059.50 पर कारोबार कर रहा है सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 134.63 अंकों की बढ़त के साथ 35059.50 पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 60.75 अंकों की बढ़त के साथ 10665.90 पर कारोबार कर रहा है.
09:44 AM जितना काम 60-70 वर्ष में हुआ, हमने लगभग इतना सिर्फ चार वर्षों में कर दिया: पीएम
09:42 AM पिछले चार वर्ष में हमारी सरकार ने 10 करोड़ नए LPG कनेक्शन दिए हैं: पीएम मोदी
09:41 AM 2014 तक 13 करोड़ परिवारों तक LPG गैस कनेक्शन पहुंचा था: पीएम
09:40 AM राजस्थान: जोधपुर में प्लास्टिक के सामान के गोदाम में लगी आग
Rajasthan: Fire broke out at a plastic storage godown in Jodhpur, 20 fire tenders present at the spot pic.twitter.com/n3STvu9hOV
— ANI (@ANI) May 28, 2018
09:38 AM नमो ऐप के जरिए उज्जवला योजना के लाभार्थियों से बात कर रहे हैं पीएम मोदी
09:32 AM बेंगलुरु: शाम 4 बजे कर्नाटक बीजेपी हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे येदियुरप्पा
09:29 AM राजस्थान में 1 से 10 जून तक किसान आंदोलन, AAP ने दिया समर्थन
राजस्थान चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी किसानों के आंदोलन को समर्थन देने जा रही है. अपनी मांगों को लेकर किसान संगठन 1 से 10 जून तक किसान मंडियों का वहिष्कार करेंगे और फसल को अपनी कीमत पर गांव में हाट लगाकर बेचेंगे.
09:27 AM यूपी उपचुनाव: नूरपुर में पोलिंग बूथों पर खराब EVM को बदला गया
09:25 AM उत्तराखंड उपचुनाव: थराली के पोलिंग बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का बटन नहीं दब रहा
घाट ब्लॉक के सरपानी पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब. दूसरे नम्बर का बटन नहीं दब रहा है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्यासी डॉ जीतराम का नाम है. निर्वाचन विभाग की ओर से यहां नई मशीन भेजी जा रही है.
09:21 AM उत्तराखंड उपचुनाव: थराली को पोलिंग बूथ पर EVM खराब
09:15 AM दिल्ली: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य AIIMS में भर्ती
09:06 AM यूपी: कैराना उपचुनाव के दौरान कई पोलिंग बूथों पर EVM में तकनीकी खराबी
08:52 AM तूतीकोरिन हिंसा में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे तमिलनाडु के डिप्टी CM
08:50 AM महाराष्ट्र उपचुनाव: बांद्रा लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी
08:26 AM यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम ने हरिद्वार में की गंगा आरती
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath and Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat perform Ganga aarti in Haridwar. pic.twitter.com/wc2aBIQ6gG
— ANI (@ANI) May 28, 2018
08:22 AM निकोबार द्वीप समूह में आया भूकंप, तीव्रता 5.0
08:08 AM यूपी: कैराना उपचुनाव के दौरान बूथ नंबर 4 पर EVM खराब
08:03 AM यूपी: नूरपुर उपचुनाव में गांव मंगलखेड़ा और फरीदपुर में EVM खराब
07:50 AM यूपी: नूरपुर उपचुनाव के दौरान 2 ईवीएम मशीनें खराब
07:42 AM दिल्ली में डीजल के दाम 69.17 प्रति ली. और मुंबई में 73.64 रुपये प्रति लीटर
07:38 AM दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.27 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 86.08 प्रति लीटर
07:29 AM नोएडा: बरौला गांव में झुग्गियों में लगी भीषण आग
07:09 AM जम्मू कश्मीर: शोपियां में IED ब्लास्ट, सेना के 3 जवान घायल
07:09 AM कर्नाटक: सड़क हादसे में कांग्रेस विधायक एस न्यामा गौड़ा का निधन
07:01 AM J&K: शोपियां में IED ब्लास्ट की चपेट में आया सेना का वाहन
06:20 AM उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से PM मोदी नमो ऐप के जरिए करेंगे संवाद
06:10 AM यूपी: नोएडा सेक्टर-49 में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर
03:02 AM दिल्ली: चार दिवसीय दौरे पर आईं नीदरलैंड की महारानी क्वीन मैक्सिमा
02:38 AM बेडफोर्ड: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश अस्पताल में भर्ती
रक्तचाप में कमी की शिकायत के बाद 93 वर्षीय बुश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
02:32 AM एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ
02:12 AM किम और ट्रंप की वार्ता कराने के लिए नॉर्थ कोरिया पहुंचा अमेरिकी दल
Our United States team has arrived in North Korea to make arrangements for the Summit between Kim Jong Un and myself. I truly believe North Korea has brilliant potential and will be a great economic and financial Nation one day. Kim Jong Un agrees with me on this. It will happen!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 27, 2018
12:01 AM UP: आज कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर होंगे उपचुनाव
12:00 AM आज अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
12:00 AM J-K: पुलवामा में हमला करने वाले आतंकी फरार