11:48 PM J-K : पुलवामा में स्थानीय लोगों ने चोटी कटवा समझ 3 आतंकवादियों को पीटा
11:37 PM नक्सलियों ने किरांदुल-विशाखापट्टनम के बीच रेल लाइन निर्माण में लगे 5 वाहन फूंके
11:22 PM पंचकूला :डेंगू से महिला कांग्रेस महासचिव की मौत
11:05 PM राजस्थान: बाइक हादसे में तीन लोगों की मौत, 4 घायल
Rajasthan: 3 people dead, 4 injured in collision between two motorbikes near Dhodh bypass pic.twitter.com/s0p0pbYijM
— ANI (@ANI) October 20, 2017
10:51 PM यूपी सरकार ने इलाहाबाद में ओवैसी को नहीं दी सार्वजनिक सभा करने की इजाजत
10:32 PM दिल्ली: अलीपुर में 18 अक्टूबर को मृत पाया गया आर्मी हवलदार
#Delhi: Army Havildar found dead in #Alipur on October 18th night; more details awaited.
— ANI (@ANI) October 20, 2017
10:18 PM गुजरात : डाकोर के रणछोड़ जी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव के दौरान 2 भक्तों की मौत
10:11 PM राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर कल अहम बैठक
09:56 PM IGI एयरपोर्ट पर ई-डिवाइस लगी शर्ट के साथ पकड़ा गया युवक पुलिस को सौंपा गया
09:49 PM कश्मीर पुलिस ने जयपुर से आतंकी मामले में वांछित युवक सहित 3 को गिरफ्तार किया
09:35 PM वाराणसी के JHV मॉल में लगी आग, 4 दमकल आग बुझाने पहुंचे, कोई हताहत नहीं
09:26 PM श्रीलंका नौसेना ने समुद्र में फंसे 7 भारतीय मछुआरों को बचाया
09:18 PM बंबई HC ने MSRTC स्ट्राइक को बताया अवैध, तत्काल खत्म करने का आदेश
09:15 PM बैग में ई-डिवाइस लगी शर्ट ले जा रहे व्यक्ति को IGI एयरपोर्ट पर रोका गया
09:00 PM रविवार को PM मोदी शुरू करेंगे घोघा-दहेज के बिच पहली रो-रो फेरी सर्विस
08:56 PM अपने बोर्ड द्वारा बैन खिलाड़ी दूसरे देश के लिए नहीं खेल सकता : सीके खन्ना
08:50 PM उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू चिकित्सकों के परामर्श पर एम्स में भर्ती
08:37 PM वाराणसी के JHV मॉल की पहली मंजिल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
08:25 PM पोलैंड : व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर 8 लोगों को घायल किया
08:20 PM राजस्थान : धोड़ बाईपास पर 2 मोटरबाइक की टक्कर, 3 की मौत
08:05 PM काबुल में मस्जिद पर फिदायीन हमला, 30 की मौत
08:00 PM बारामती में शरद पवार को भाजपा कार्यकर्ताओं दिखाए ने काले झंडे
07:48 PM गुजरात चुनाव : BJP की स्टेट कोर कमेटी की बैठक कल से
07:26 PM 50 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को अपग्रेड कर सुपरफास्ट किया जाएगा
07:20 PM दिल्ली-इंदौर जेट एयरवेज की उड़ान में एक यात्री के बैग से निकलता दिखा धुआं
इस बारे में और विवरण का इंतजार, जांच जारी
Smoke seen rising from a passenger's baggage on a Delhi-Indore Jet Airways flight. Probe underway. More details awaited.
— ANI (@ANI) October 20, 2017
07:17 PM नवंबर से लंबी दूरी की 700 ट्रेनों की बढ़ जाएगी स्पीड
06:51 PM आर्मी ने केंद्र सरकार से की GST से छूट देने की मांग
06:46 PM UP : आजमगढ़ में दो समूह भिड़े, पुलिसकर्मी सहित दर्जन भर घायल
06:08 PM AAP गुजरात में सिर्फ वहां से लड़ेगी जहां BJP कमजोर है: गोपाल राय
06:05 PM AAP ने गुजरात में 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया खंडन
05:38 PM वायु सेना के जांबाज 24 अक्टूबर को लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करेंगे टच-डाउन एक्सरसाइज
05:26 PM नोएडा: छिजारसी में गिट्टी मिक्सर प्लांट में गिरकर 13 वर्षीय बच्ची की मौत
05:25 PM J&K: आतंकियों ने त्राल में एमएलए मुश्ताक अहमद के घर ग्रेनेड फेंका, कोई हताहत नहीं
05:21 PM राजीव गांधी के हत्यारे की मां ने बेटे की पेरोल बढ़ाने के लिए CM से लगाई गुहार
05:06 PM दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में 25 साल की महिला से रेप
महिला ने डॉक्टर पर लगाया रेप का आरोप
04:53 PM पीएम मोदी 26 अक्टूबर को मसूरी में प्रशिक्षु आईएएस अफसरों को करेंगे संबोधित
04:51 PM मध्य प्रदेश: छतरपुर में कांस्टेबल की हत्या, दो लोग गिरफ्तार
04:31 PM J&K: चोटीकटवा मामले में हुर्रियत ने बुलाई बंद, कल रहेगा सिविल कर्फ्यू
04:29 PM MSRTC हड़ताल: बॉम्बे हाईकोर्ट ने सरकार से आज 4:30 बजे तक ठोस कदम उठाने को कहा
04:13 PM खुद को बाबा का बेटा बोलने वाले पीएम बाबा की तरफ पीठ करके बोल रहे थे: आरपीएन सिंह
04:12 PM पीएम ने बासी माल परोसा, मेर किए हुए उद्घाटन का फिर किया उद्घाटन: हरीश रावत
04:08 PM केंद्र से हमने मांगे थे 8,000 करोड़, मिला सिर्फ 2200 करोड़ रुपये: हरीश रावत
हरीश रावत ने कहा कि 2200 करोड़ रुपये मिले जिससे केदारनाथ का रेस्टोरेशन और चार धाम का काम करवाया बाकी पैसा लंबित है
04:05 PM पीएम ने केदारनाथ धाम का इस्तेमाल राजनीतिक संदेश के लिए किया: हरीश रावत
04:01 PM ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश, एक नवजात की मौत
दीवार ढहने से हुई बच्चे की मौत
03:19 PM पशु तस्करों के हमले में घायल BSF अधिकारी शहीद
DG and all ranks #BSF salute Shaheed Deepak Kumar Mandal Second in Command.Officer breathed his last today 1145 hrs in Kolkata1/n pic.twitter.com/FNkH5BHxNG
— BSF (@BSF_India) October 20, 2017
2/2He was injured on 16th October '17, when he tried to stop a brazen smuggling attempt on Tripura border.
— BSF (@BSF_India) October 20, 2017
03:13 PM राहुल गांधी का नया ट्वीट- मित्रो, शाह-जादे के बारे ना बोलूंगा, ना बोलने दूंगा
मित्रों, शाह-जादे के बारे में ना बोलूंगा, ना बोलने दूंगाhttps://t.co/y9QlHFHFHS
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 20, 2017
03:03 PM गुजरात में 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
02:44 PM हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने ताजमहल को खूबसूरत कब्रिस्तान बताया
02:15 PM इंटरपोल ने ब्रिटिश नागरिक मरे डेनिस के बारे में जानकारी मांगी
बच्चों से छेड़छाड़ का है आरोपी
02:03 PM IRCTC मामला: राबड़ी देवी ने दिल्ली की जगह बिहार में पूछताछ करने का अनुरोध किया
01:48 PM उत्तराखंड के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
01:36 PM उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 24 अक्टूबर को देंगे डिनर, पीएम के अलावा सभी मंत्री शामिल होंगे
01:38 PM सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने दिया इस्तीफा
01:25 PM हरियाणा: हर्षिता दहिया के जीजा ने उसकी हत्या की बात कबूली, पूछताछ जारी
01:09 PM J&K: सोपोर में मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को चोटीकटवा बताकर जलाने की कोशिश
12:48 PM बिहार: नालंदा में थूक चटवाने वाले मुखिया और उसके 8 समर्थकों पर FIR
नूरसराय प्रखंड अंतर्गत अजयपुर पंचायत के मुखिया और उसके गुर्गों की दबंगई, तालिबानी फरमान जारी करने वाले मुखिया और उसके समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी.
12:36 PM केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और महेश शर्मा प्रदूषण को लेकर दो बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
12:35 PM शीला दीक्षित: प्रदूषण नियंत्रण के लिए कदम उठाने में दिल्ली सरकार विफल रही
12:30 PM आंध्र प्रदेश: CM चंद्रबाबू नायडू को USA में विश्व खाद्य पुरस्कार 2017 से नवाजा गया
12:23 PM हिमाचल चुनाव: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अर्की विधानसभा से किया नामांकन
12:16 PM राहुल गांधी ने गुजराती नव वर्ष पर दी बधाई
12:15 PM बिहार: कारोबारी की हत्या, नाबालिग के अपहरण से गुस्साए लोग, पुलिस पर पथराव
12:11 PM बिहार: समस्तीपुर के ताजपुर में दवा कारोबारी की गोली मार हत्या
11:36 AM PM मोदी: उत्तराखंड के हजारों घरों में हमें बिजली पहुंचानी है
11:32 AM PM मोदी: हम प्रकृति की रक्षा करेंगे तो प्रकृति हमारी रक्षा करेगी
11:22 AM PM मोदी: हिमालय की गोद में बहुत दिव्य चेतना है
11:20 AM PM मोदी: हर्बल मेडिसिन के लिए हिमालय प्रकृति का उपहार है
11:19 AM PM मोदी: मैं हिमालय की गोद में बहुत भटका हूं
11:17 AM PM मोदी: केदारनाथ मंदिर मार्ग को चौड़ा किया जाएगा
11:15 AM PM मोदी: केदारनाथ के पुनर्निर्माण में धन की कमी नहीं होगी
11:14 AM PM मोदी: मंदाकिनी और सरस्वती के संगम पर घाट बनेगा
11:13 AM PM मोदी: केदारनगरी में पुरोहितों के घर थ्री इन वन होंगे
11:11 AM PM मोदी: केदारनगरी को आधुनिक बनाया जाएगा
11:10 AM PM मोदी: केदारनाथ में 24 घंटे बिजली और पानी मिलेगा
11:08 AM PM मोदी: मेरी योजना से दिल्ली में हड़कंप मंच गया था
11:06 AM PM मोदी: गुजरात के CM रहते हुए केदारनाथ की सेवा करना चाहता था
11:05 AM PM मोदी: जनता की सेवा ही बाबा की सेवा है
11:04 AM केदारनाथ से PM मोदी ने 2022 के लिए संकल्प लिया
11:02 AM PM मोदी ने केदारनाथ में गुजारे दिन को याद किया
11:00 AM PM मोदी ने गुजराती नव वर्ष की दी बधाई
10:50 AM केदारनाथ में PM मोदी ने पांच योजनाओं का किया शिलान्यास
10:48 AM केदारनाथ मंदिर में PM मोदी ने रुद्राभिषेक किया
10:47 AM केदारनाथ मंदिर में PM मोदी ने की 20 मिनट पूजा
10:45 AM केरल: एंबुलेंस को रास्ता न देने पर कार चालक गिरफ्तार
10:40 AM UP: बागपत के एक गांव में शराब के चलते चली गोली, दो की मौत
10:36 AM श्रीनगर: मीरवाइज उमर फारूक को पुलिस ने किया नजरबंद
10:25 AM केदारनाथ मंदिर में पूजा कर रहे हैं PM मोदी
09:52 AM केदारनाथ पहुंचे PM मोदी, जनसभा को भी करेंगे संबोधित
09:23 AM उत्तराखंड: देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, CM रावत ने किया स्वागत
09:12 AM तमिलनाडु: नागपट्टिनम में बस डिपो रेस्ट रुम की छत गिरने से 8 की मौत
08:47 AM चिदंबरम के ट्वीट पर बोले गुजरात CM- चुनाव से डर रही कांग्रेस
08:29 AM हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे
08:20 AM पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का आज 39वां जन्मदिन
08:13 AM गुजरात सरकार जब सारी घोषणाएं कर लेगा तब नींद से जागेगा EC:पी चिदबंरम
08:10 AM PM मोदी ने गुजराती नववर्ष की शुभकामनाएं दी
08:07 AM पी. चिदबंरम ने गुजरात चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर साधा निशाना
07:32 AM हिमाचल प्रदेश: चंबा में पुल गिरा, 6 लोग घायल
06:42 AM दिल्ली: कई इलाकों में सामान्य से 12 गुना ज्यादा प्रदूषण का स्तर
06:04 AM मुंबई: सड़क हादसे में 3 की मौत, 3 घायल
02:52 AM हिमाचल चुनाव: कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह आज दाखिल करेंगे नामांकन
कांग्रेस नेता और छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने वाले वीरभद्र सिंह 9 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
01:20 AM आंध्र प्रदेश, ओडिशा और बंगाल में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका
12:05 AM आज केदारनाथ जाएंगे पीएम मोदी, केदारपुरी के जीर्णोद्धार का करेंगे शिलान्यास