11:54 PM J-K: LoC पर पल्लनवाला सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी
11:31 PM नीदरलैंड: उट्रेक्ट गोलीबारी मामले में पुलिस ने संदिग्ध को किया गिरफ्तार
11:28 PM J-K: LoC पर पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
11:13 PM तेलंगाना: 17 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने प्रभारी नियुक्त किए
11:07 PM बिहार: मोतिहारी में बाइक सवार हमलावरों ने 2 लोगों को मारी गोली
10:24 PM मुकेश अंबानी ने उतारा अनिल अंबानी का कर्ज, एरिक्शन को दिए करोड़ों
10:11 PM दिल्ली: कल सुबह 10 बजे होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
09:35 PM आज रात 11 बजे होगा गोवा के सीएम का शपथ ग्रहण
09:03 PM मुंबई ब्रिज हादसाः पुल का ऑडिट कराने वाला नीरज देसाई गिरफ्तार
09:01 PM जीएसटी काउंसिल की 34वीं बैठक कल
08:35 PM प्रियंका गांधी के बयान पर BJP का पलटवार- भाई संकट में या पति संकट में है
Sudhanshu Trivedi, BJP: Unhone (Priyanka Gandhi Vadra) kaha hai ki desh sankat main hai, Prayagraj ki janta achi tarah smjhti hai ki desh sankat main hai ya party sankat main hai, parivaar sankat main hai,ya bhai sankat main hai, pati sankat main hai, ya sampatti sankat main hai pic.twitter.com/CZs5eE9MwI
— ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2019
08:03 PM J-K: पुलवामा आतंकी हमले में एक नागरिक की मौत
Jammu and Kashmir: A civilian,Mohsin dies after being shot at by terrorists in Tral,Pulwama.More details awaited pic.twitter.com/ICtvi6dC4H
— ANI (@ANI) March 18, 2019
08:00 PM J-K: पुलवामा के त्राल में आतंकी हमला
07:50 PM छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा फायरिंग में 1 जवान शहीद, 5 घायल
07:48 PM नीरव मोदी के खिलाफ कभी भी जारी हो सकता है अरेस्ट वॉरंट
07:40 PM यूट्रेक्ट के मेयर का बयान- हमले में 3 लोगों की मौत
07:24 PM छत्तीसगढ़: बस्तर से सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
Chhattisgarh: Security personnel arrested four Naxals from Bastar, earlier today. pic.twitter.com/KQWdLOfOlV
— ANI (@ANI) March 18, 2019
07:14 PM गंगा सफाई पर कांग्रेस कटाक्ष कर रही थी, उसी गंगा जल को प्रियंका पी रही हैं: गिरिराज
06:36 PM छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट-फायरिंग में 5 CRPF जवान घायल
06:28 PM सुदीन धावलीकर और विजय सरदेसाई बन सकते हैं गोवा के डिप्टी सीएम: सूत्र
06:20 PM गोवा के मुख्यमंत्री बन सकते हैं प्रमोद सावंत: सूत्र
06:00 PM आने वाला चुनाव देश और जनता के लिए बड़ी चुनौती: प्रियंका गांधी
05:57 PM यूपी: लाक्षागृह में प्रियंका गांधी का जनता को संबोधन
05:54 PM नीदरलैंड: उट्रेक्ट में हमले के बाद हाई अलर्ट जारी
05:52 PM पणजी: मनोहर पर्रिकर का अंतिम सस्कार किया गया
05:41 PM यूपी: लाक्षागृह से सड़क मार्ग से सीतामढ़ी के लिए रवाना हुई प्रियंका गांधी
05:38 PM दिल्ली: कल शाम 5 बजे होगी बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
05:20 PM गोवा: गडकरी बोले- सीएम बीजेपी का ही होगा, हम सहयोगियों के संपर्क में हैं
नितिन गडकरी ने कहा कि मैं शाम 6 बजे दिल्ली वापस जा रहा हूं, इससे पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए फैसला लिया जाए तो अच्छा है. गडकरी ने कहा कि सीएम बीजेपी का ही होगा. हम सहयोगियों के संपर्क में हैं.
05:09 PM नीदरलैंड: उट्रेक्ट शहर में फायरिंग, एक की मौत
05:08 PM पणजी: मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा जारी, उमड़ा जनसैलाब
04:56 PM पणजी: थोड़ी देर में होगा मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार
04:44 PM पणजी: मनोहर पर्रिकर को अंतिम विदाई देते हुए भावुक हुईं स्मृति ईरानी
04:41 PM समझौता ट्रेन ब्लास्ट मामले में 20 मार्च को होगी अगली सुनवाई
04:28 PM नीदरलैंड: उट्रेक्ट शहर में फायरिंग, कई लोग घायल
03:53 PM जब वोट दें तो देश का ध्यान रखें, राहुल को मजबूत करें: प्रियंका
03:49 PM देश संकट में है, इसलिए मुझे घर से निकलना पड़ा: प्रियंका गांधी
03:40 PM लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज PC करेगा आयकर विभाग
03:28 PM BJD प्रमुख नवीन पटनाटक ने 9 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
03:10 PM गोवा के नए मुख्यमंत्री पर जल्द होगा फैसला: श्रीपद नाइक
02:34 PM मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने गोवा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
02:27 PM मायावती को प्रियंका का जवाब, हम बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं
02:15 PM यूपी में एसपी, बीएसपी, आरएलडी गठबंधन BJP को हराने के लिए काफी-अखिलेश
01:49 PM दिल्ली: मुंडका की केमिकल फैक्ट्री में आग, मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां
01:36 PM प्रियंका गांधी ने कहा, मनरेगा में 6-6 महीने तक मजदूरी नहीं मिलती
01:35 PM ठीक से सोचिए, अपने मत का सही इस्तेमाल कीजिए: प्रियंका गांधी
01:34 PM किसानों को कर्ज, महिलाओं को सुरक्षा चाहिए: प्रियंका गांधी
01:32 PM आज जनता की आवाज को दबाया जा रहा है: प्रियंका गांधी
01:29 PM दुमदुमा घाट पहुंचीं प्रियंका, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने किया स्वागत
12:48 PM गोवा: गवर्नर हाउस पहुंची कांग्रेस, नई सरकार बनाने की उठाई मांग
12:13 PM गोवा: CM पद के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर के नाम पर चर्चा
11:44 AM गोवा में अगला सीएम कौन? बीजेपी, एमजीपी नेताओं से गडकरी की चर्चा जारी
11:31 AM मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा में शामिल होने गोवा रवाना हुए पीएम मोदी
11:07 AM यूपी में कांग्रेस से गठबंधन नहीं, अकेले 80 सीटों पर लड़े कांग्रेस: मायावती
10:57 AM राजौरी में LoC पर पाकिस्तानी फायरिंग में एक जवान शहीद, 3 घायल
10:45 AM प्रियंका गांधी की नाव यात्रा शुरू, संगम तट पर की पूजा-अर्चना
10:20 AM गोवा: बीजेपी दफ्तर लाया गया मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर
10:04 AM घर से बीजेपी दफ्तर के लिए मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा शुरू
09:31 AM आंध्र प्रदेश में BSP और पवन कल्याण की पार्टी JSP में गठबंधन
09:09 AM मोदी, राजनाथ, सीतारमण, शाह पर्रिकर की अंतिम यात्रा में होंगे शामिल
08:51 AM लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 91 सीटों पर आज से नामांकन
08:06 AM क्राइस्टचर्च मस्जिद हमला: हमलावर ने वकील को हटाया, कोर्ट में खुद करेगा जिरह
07:46 AM मनोहर पर्रिकर की आज शाम 4 बजे अंतिम यात्रा, शाम 5 बजे अंतिम संस्कार
07:00 AM गोवाः गडकरी के साथ 6 घंटे चली बैठक में नहीं हो सका नए CM पर फैसला
06:18 AM CBI ने 20 हजार की घूस देते 2 IFS अधिकारियों को पकड़ा
06:04 AM गोवा के डिप्टी स्पीकर बोले- MGP नेता सुदिन धवलीकर बनना चाहते हैं CM
05:40 AM भारत ने इराक स्थित दूतावास में तैनात किए CRPF कमांडो
05:18 AM गोवाः MGP नेता धवलीकर बोले- पार्टी नेताओं से चर्चा के बाद नए CM पर फैसला
05:00 AM गोवा में सियासी संकट, गडकरी ने MGP नेता सुदिन धवलीकर से की मुलाकात
04:23 AM पर्रिकर के निधन पर राष्ट्रीय शोक, यूपी BJP ने सभी कार्यक्रम किए रद्द
03:32 AM गोवाः BJP की बैठक में GFP और निर्दलीय विधायक पहुंचे
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सूबे में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है.
03:20 AM गोवाः बीजेपी विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने पणजी पहुंचे नितिन गडकरी
02:31 AM गोवा कांग्रेस ने राज्यपाल को खत लिखकर सरकार बनाने का किया दावा
02:01 AM पर्रिकर के निधन पर राष्ट्रीय शोक घोषित, आधा झुका रहेगा झंडा
01:38 AM आज दिल्ली में होने वाली बीजेपी चुनाव कमेटी की बैठक रद्द
01:05 AM BJP दफ्तर में आखिरी दर्शन के लिए रखा जाएगा पर्रिकर का पार्थिव शरीर
12:40 AM आज शाम 5 बजे होगा पर्रिकर का अंतिम संस्कार
12:05 AM मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे गृह मंत्री राजनाथ सिंह
12:02 AM पणजी: आज शाम 5 बजे होगा मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार
मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक पणजी में बीजेपी हेडक्वार्टर में रखा जाएगा. उसके बाद 10:30 बजे कला अकादमी ले जाया जाएगा. सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आम जनता मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दे सकेंगे. शाम 5 बजे मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.