11:45PM IPL 7: हैदराबाद ने मुंबई को 15 रनों से हराया
IPL 7 के एक मैच में हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस को 15 रनों से हरा दिया. मुंबई की ये लगातार पांचवीं हार है.
10:05PM 'कमल' दिखाने पर FIR क्यों: नरेंद्र मोदी
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कमल का निशान दिखाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर दो FIR दर्ज की गई है जिसके बाद नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई है. मोदी ने कहा कि 'कमल' दिखाने के लिए FIR क्यों किया गया है.
08:31 PM मुलायम का बयान घोर महिला विरोधी: मायावती
मायावती ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव का बयान घोर महिला विरोधी है. उन्होंने कहा कि सबको पता है कि मुलायम ने अपनी पहली पत्नी को कितनी इज्जत दी. गौरतलब है कि मुलायम ने बुधवार को मायावती के खिलाफ एक विवादास्पद बयान दिया. मुलायम ने मायावती के बारे में कहा- उन्हें 'श्रीमती' कहें, 'कुंवारी बेटी' कहें या 'बहन' कहें.
07:45PM IPL 7: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
IPL 7 में आज मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
07:35 PM गुजरात में 62 फीसदी मतदान
लोक सभा में गुजरात की सभी 26 सीटों पर कुल 62 फीसदी मतदान हुआ है. पूरे राज्य में एक ही दौर में मतदान संपन्न कराया गया है.
07:30 PM जम्मू कश्मीर की श्रीनगर सीट पर 25.62 प्रतिशत मतदान
07:26 PM दादरा नगर हवेली में 85 प्रतिशत और दमन दीव सीट पर 76 प्रतिशत मतदान
दादरा नगर हवेली में 85 प्रतिशत और दमन दीव सीट पर 76 प्रतिशत मतदान.
07:25 PM पश्चिम बंगाल में रिकार्ड 81.35 प्रतिशत मतदान
पश्चिम बंगाल में 81.35 प्रतिशत मतदान.
07:20 PM पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के लिए 73 फीसदी मतदान
लोक सभा चुनाव के सातवें चरण में पंजाब की 13 सीटों पर 73 फीसदी मतदान.
07:15 PM उत्तर प्रदेश में 57.10 प्रतिशत मतदान
लोक सभा चुनाव के सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 57.10 प्रतिशत मतदान.
07:10 PM बिहार के सात सीटों पर 60 फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बिहार के सात सीटों पर 60 फीसदी मतदान हुआ. 2009 के मुकाबले इस बार 15 फीसदी अधिक मतदान किया गया.
07:10 PM मोदी पर FIR दर्ज होने से खुश हूं: कपिल सिब्बल
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा- किसी ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ FIR दर्ज किया, इससे मैं खुश हूं.
07:02 PM हमले में जख्मी AAP उम्मीदवार धर्मवीर गांधी धरना पर बैठे
पंजाब में हमले में जख्मी हुए AAP उम्मीदवार धर्मवीर गांधी धरना पर बैठ गए हैं. पटियाला लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार धर्मवीर गांधी पर रसूलपुर गांव में हमला किया गया, जिसमें वे जख्मी हो गए.
06:44 PM चुनाव आयोग ने गिरिराज सिंह की निंदा की
विवादास्पद बयान देने के मामले में चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की निंदा की है. गिरिराज ने कहा था कि नरेंद्र मोदी के विरोधियों को पाकिस्तान भेज दिया जाएगा.
06:40 PM गुजरात में कई जगहों पर हुई बंपर वोटिंग
गुजरात के कुछ अहम स्थानों पर 5 बजे तक वोटिंग का आंकड़ा इस तरह रहा: कच्छ: 52.17 फीसदी, वडोदरा: 67.19, साबरकंठ: 64.84, सूरत: 59.18, अहमदाबाद: 54.01 फीसदी.
06:28 PM AAP उम्मीदवार धर्मवीर गांधी पर हमला
पटियाला लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार धर्मवीर गांधी पर रसूलपुर गांव में हमला किया गया, जिसमें वे जख्मी हो गए. धर्मवीर गांधी पर 20-25 लोगों ने हमला किया. घटना के बाद AAP कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए अकाली कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोप लगाए.
06:18 PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ अहमदाबाद में केस दर्ज
नरेंद्र मोदी के खिलाफ अहमदाबाद में केस दर्ज कर लिया गया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर मोदी के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व कानून के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. मोदी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है. कुछ टीवी चैनलों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है. मामले की जांच अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी.
06:10 PM सुप्रीम कोर्ट में लगी थी आग, अब तक नहीं आई लाइट
सुप्रीम कोर्ट के चेंबर नंबर 134 में रविवार को जो आग लगी थी, उसके बुरे नतीजे अब तक साफ नजर आ रहे हैं. जहां आग लगी थी, वहां अब तक बिजली नहीं आ सकी है, क्योंकि पूरी वायरिंग जल गई थी.
05:48 PM हम सीमांध्र में IIT, IIM, AIIMS जैसे संस्थान खोलेंगे: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में रैली में कहा- हम सीमांध्र में IIT, IIM, AIIMS जैसे संस्थान खोलेंगे. उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने में सीमांध्र के 'नए कैप्टन' की पहचान हो जानी चाहिए.
05:36 PM दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल से 9 साल की बच्ची गायब
दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल से 9 साल की बच्ची गायब हो गई. बच्ची इलाज के लिए अस्पताल लाई गई थी. बच्ची के माता-पिता ने अंदेशा जताया है कि इसके पीछे बच्चा चुराने वाले गिरोह का हाथ हो सकता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
05:30 PM आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में रैली कर रहे हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी इस वक्त आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में रैली कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश के विकास के लिए हमेशा से काम किया है.
05:24 PM मायावती पर मुलायम का अजीब कमेंट- 'श्रीमती' कहें, 'कुंवारी बेटी' कहें या 'बहन' कहें
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ विवादास्पद बयान दे डाला. मुलायम ने कहा- उन्हें 'श्रीमती' कहें, 'कुंवारी बेटी' कहें या 'बहन' कहें.
05:16 PM स्टडी टूर के नाम पर विधायकों के विदेश दौरे को नहीं मिली हरी झंडी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने विधायकों के एक समूह को स्टडी टूर पर जाने की इजाजत नहीं दी. सीएम ने कर्नाटक में सूखे की स्थिति का हवाला देते हुए इनका विदेश दौरा रोका. ये विधायक ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पेरू, अर्जेंटीना, अमेरिका, जर्मनी आदि देश जाने वाले थे.
05:01 PM प्रियंका ने महिलाओं से कहा- आप अपनी ताकत पहचानें
प्रियंका गांधी ने अमेठी ने महिला समर्थकों से कहा- हमें आपसे कुछ नहीं चाहिए. आप अपनी ताकत पहचानें और मजबूत बनें.
04:47 PM प्रशांत भूषण ने की मांग- मोदी की रैलियों पर रोक लगे
AAP नेता प्रशांत भूषण ने मांग की है कि नरेंद्र मोदी की रैलियों पर रोक लगाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
04:41 PM वोटिंग में गुजरात तोड़ेगा साल 2009 का रिकॉर्ड
इस बार लोकसभा चुनाव में गुजरात साल 2009 का अपना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है. गुजरात में 2009 के चुनाव में 47.60 फीसदी वोटिंग हुई थी.
04:31 PM प्रियंका का मोदी पर निशाना- ये तो मांगते-मांगते थक नहीं रहे
अमेठी में प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी के 'ये दिल मांगे मोर' वाले बयान को लेकर निशाना साधा. प्रियंका ने रैली में लोगों से कहा- हमारा आपसे दिल का रिश्ता है. एक वो हैं, जो मांगते-मांगते थक नहीं रहे हैं.
04:22 PM जनता यूपीए से पाई-पाई का हिसाब ले: मोदी
नरेंद्र मोदी ने हाजीपुर रैली में कहा कि जनता को चाहिए कि वह यूपीए सरकार से हिसाब मांगे कि उसने इतने दिनों तक क्या किया और कैसे किया. उन्होंने कहा कि जनता यूपीए से पाई-पाई का हिसाब ले. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 100 दिनों में ही महंगाई घटाने का वादा किया था.
04:17 PM एक वो हैं, जो सरकार बचाना चाहते हैं, दूसरे देश को: मोदी
नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा- एक सिर्फ सरकार बचाना चाहते हैं, दूसरे देश बचाना चाहते हैं. मोदी ने परोक्ष रूप से कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.
04.07PM पटना धमाके में ईश्वर की कृपा से बचा: मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं पटना धमाके ईश्वर की कृपा से बचा. उन्होंने कहा कि मैं बिहार का कर्जदार हो गया हूं.
3:48 PM पाक भारत के आंतरिक मामलों में दखल ना दें: मीनाक्षी लेखी
बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने पाकिस्तान के गृह मंत्री के बयान पर कहा, 'पाकिस्तान भारत के आंतरिक मामलों में खास करके चुनाव के दौरान कोई टिप्पणी ना करें.
3:30 PM सायना नेहवाल ने हैदराबाद में वोट डाला
बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने हैदराबाद में वोट डाला और वोट डालने के बाद फोटाग्राफरों को अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई.
03.13PM एक्टर इंद्र कुमार को 13 मई तक न्यायित हिरासत
रेप केस में बॉलीवुड एक्टर इंद्र कुमार को 13 मई तक न्यायित हिरासत में भेजा गया
03.04PM तेलंगाना में 50 और कानपुर में 35.68 फीसदी वोटिंग
दोपहर एक बजे तक तेलंगाना में 50 और कानपुर में 35.68 फीसदी वोटिंग
2.57PM एक बजे तक वडोदरा में 50.46 फीसदी वोटिंग
गुजरात के वडोदरा में दोपहर 1 बजे तक 50.46 फीसदी वोटिंग हुई. बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. मेहसाणा में 40.51, साबरकंटा में 45.92, अहमदाबाद ईस्ट में 33.99, अहमदाबाद वेस्ट में 31.07, सूरत में 35.26 और राजकोट में 38.86 फीसदी वोटिंग हुई.
02:47PM पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ ने वडोदरा में वोट दिया
पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ ने वडोदरा में अपना वोट दिया और वोट डालने के बाद फोटोग्राफर के सामने स्याही लगी उंगली के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाई.
2:26 PM उमा भारती, रामदेव ने भगवा कपड़ों पर कलंक लगाया: राखी
राखी सावंत ने उमा भारती और रामदेव पर निशाना साधा और कहा कि दोनों ने भगवा कपड़ों पर कलंक लगाया है. इससे पहले उमा भारती ने राखी पर टिप्पणी की थी.
12:15PM आचार संहिता तोड़ने पर EC ने दिया मोदी पर FIR दर्ज करने का निर्देश
मतदान के बाद पोलिंग बूथ के पास कमल के फूल के साथ प्रेस कांफ्रेस करने के मामले पर चुनाव आयोग ने नरेंद्र मोदी परFIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी.
1:45 PM दिग्विजय सिंह ने पत्रकार अमृता राय के साथ अपने संबंध स्वीकार किए
दिग्विजय सिंह ने अमृता राय से अपना रिश्ता कुबूल कर लिया है. उन्होंने ट्विटर में इस बात को कुबूल किया. दिग्विजय ने कहा कि अमृता ने अपने पति से पहले ही तलाक की अर्जी दे चुकी हैं.
I have no hesitation in accepting my relationship with Amrita Rai. She and her husband have already filed a mutual consent divorce case.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 30, 2014
Once that is decided we would formalise it. But I do condemn encroachment in our private life.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 30, 2014
वहीं, अमृता राय ने भी ट्वीट कर अपने पति से तलाक और दिग्विजय से शादी की बात ट्वीट कर सबके साथ साझा किया.
I have separated from my husband and we have filed a mutual consent divorce papers. After which I have decided to marry with Digvijaya Singh
— amrita rai (@amrritarai) April 30, 2014
01.10PM नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन ने मेहसाणा में मतदान किया
नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन ने मेहसाणा से मतदान किया. मोदी ने 10 अप्रैल को चुनाव आयोग के समक्ष अपने हलफनामे में खुद को शादीशुदा बता कर यह खुलासा किया कि उनकी पत्नी का नाम जशोदाबेन है.
12:57PM बिहार: समस्तीपुर में नरेंद्र मोदी की रैली
नरेंद्र मोदी बिहार के समस्तीपुर में रैली कर रहे हैं. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आपके लिए सीएम या पीएम कैंडीडेट नहीं हूं, बल्कि आपका नौकर हूं.'
12:37PM देश में नरेंद्र मोदी की लहर: केशुभाई
अहमदाबाद से केशुभाई पटेल ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की लहर है. इस चुनाव में मोदी की जीत पक्की है.
12:27 PM मोदी ने जानकर आचार संहिता का उल्लंघन किया: केसी मित्तल
केसी मित्तल ने कहा, 'मोदी ने जान-बूझकर आचार संहिता का उल्लंघन किया. हमने चुनाव आयोग से मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है.'
12:18 PM मोदी को PM बनने का हक नहीं: सिब्बल
कपिल सिब्बल ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो आदमी कानून को नहीं मानता उसे देश का प्रधानमंत्री बनने का हक नहीं है.'
11:50AM राहुल ने युवकों को रोजगार दिलाया: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने अमेठी में प्रचार के दौरान राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. प्रियंका ने कहा, 'राहुल ने युवकों को रोजगार दिलाया, रेल की सुविधा कराई.'
11:43AM अहमदाबाद में आडवाणी ने वोट डाला
अहमदाबाद में लाल कृष्ण आडवाणी ने वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने फोटोग्राफरों को अपनी स्याही लगी उंगली भी दिखाई.
11:36 AM देश में गली-मुहल्ले की राजनीति: तोगड़िया
प्रवीण तोगड़िया ने कहा, 'देश में गली-मुहल्ले की राजनीति चल रही है. किसी पार्टी के पास कोई रोडमैप नहीं है.'
11:32AM राबरेली में सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत वोटिंग
रायबरेली में सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत वोटिंग हो गई है. रायबरेली में सोनिया गांधी के लिए उनकी बेटी प्रियंका वाड्रा ने इस बार प्रचार किया.
11:08AM विकास का मुद्दा BJP के अलावा किसी ने नहीं उठाया: तोगड़िया
अहमदाबाद में प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बीजेपी के अलावा किसी भी पार्टी ने विकास का मुद्दा नहीं उठाया है.
11:02 AM मोदी के खिलाफ मीम अफजल ने की EC में शिकायत
मीम अफजल ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की. उन्होंने कहा कि मोदी ने गांधीनगर पोलिंग बूथ के पास प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया. उनका नामांकन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से रद्द कर देना चाहिए.
10:54AM मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया: आशुतोष
AAP के आशुतोष ने ट्वीट कर मोदी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
BJP released manifesto on polling day. Modi did road show on other polling day and now PC with party symbol today.will EC react?
— ashutosh (@ashutosh83B) April 30, 2014
10:14 AM मोदी देश में बदलाव के प्रतीक हैं: अमित शाह
बीजेपी नेता अमित शाह बोले, मोदी देश में बदलाव के प्रतीक हैं. 16 मई को मोदी पीएम बनेंगे. देश में परिवर्तन का यज्ञ चल रहा है. इस यज्ञ में देश की जनता हिस्सा ले रही है. मोदी के पीएम बनने से देश की समस्याओं का अंत होगा.'
10:01AM नरेंद्र मोदी की चुनाव आयोग से शिकायत
कमल का निशान दिखाने पर कांग्रेस को ऐतराज, चुनाव आयोग से शिकायत. मोदी आज सुबह अहमदाबाद में वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल को हाथ में लिए हुए थे. कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने इस मुद्दे को उठाया है. उन्होंने मोदी का दोनों सीटों (वाराणसी और वडोदरा से) नामांकन खारिज किए जाने की मांग की.
09:50AM AAP ने मोदी पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है. मोदी आज सुबह अहमदाबाद में वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल को हाथ में लिए हुए थे.
09:47AM लाइन में लगकर वोट देने को मजबूर हुए चिरंजीवी
सिकंदराबाद में एक्टर चिरंजीवी ने बिना लाइन में लगे वोट देने की कोशिश की लेकिन वहां खड़े लोगों के विरोध के बाद कतार में लगकर करना वोट.
09:42AM रायबेरली में सुबह नौ बजे तक 10 फीसदी वोटिंग
09:35AM लोकसभा चुनाव में बहुमत का 25 साल पुराना रिकॉर्ड टूटेगा: नरेंद्र मोदी
वोट डालने के बाद मोदी ने कहा, नई सरकार की नींव का शिलान्यास हुआ. अब मजबूत सरकार के लिए वोटिंग.
09:20AM नरेंद्र मोदी की मां ने गांधीनगर में वोट डाला
09:15AM सिर्फ 18 घंटे दे पाया, गुजरात की जनता से माफी: मोदी
मोदी ने चुनाव प्रचार के लिए कम समय देने के लिए गुजरात की जनता से माफी मांगी. उन्होंने कहा, 'पहले मैं ज्यादा वक्त देता था लेकिन इस बार दो दिन में सिर्फ 18 घंटे दे पाया हूं'.
09:10AM सभी लोग जरूर वोट डालें: नरेंद्र मोदी
09:06AM नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में वोट डाला
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार और गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में वोट डाला. वोट डालने के बाद बाहर निकले मोदी ने 'V' (विजयी निशान) बनाया.
09:01AM नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में वोट डालने पहुंचे
08:45AM मायावती ने लखनऊ में डाला वोट
बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने लखनऊ में वोट डाला. वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मायावती ने रामदेव पर निशाना साधा. बसपा प्रमुख ने रामदेव को जेल में डाले जाने की मांग की. दलितों के प्रति आपत्तिजनक बयान को लेकर मुश्किल में हैं रामदेव.
08:30AM रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ में डाला वोट
यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ में डाला वोट. लखनऊ सीट से लोकसभा उम्मीदवार भी हैं जोशी.
07:10 AM सातवें दौर का मतदान शुरू, 89 सीटों पर डाले जा रहे वोट
06:38 AM ISI का संदिग्ध जासूस चेन्नई से गिरफ्तार
संदिग्ध के पास से नकली नोट बरामद, आईएसआई की कोलंबो यूनिट से जुड़ा हो सकता है 37 साल का साकिर हुसैन.
06:36 AM 9 राज्यों की 89 सीटों पर आज डाले जाएंगे वोट
मोदी, सोनिया, लालू की सीटों पर वोटिंग आज
12:05 AM शहीदों का अपमान करने के बजाय राजनीति छोड़ना पसंद करूंगा: मोदी
मंगलवार को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी जब हिमाचल प्रदेश के पालमपुर पहुंचे तो अपनी रैली में शहीद विक्रम बत्रा का नाम लेकर लोगों से जज्बाती रिश्ता बनाने की कोशिश की. लेकिन शहीद विक्रम के परिवार ने मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि उनके बेटे का नाम राजनीति में न घसीटा जाए. बाद में मोदी ने सफाई देते हुए कहा कि वह शहीदों को अपमान करने के बजाय राजनीति छोड़ना पसंद करेंगे.
12:10AM आईपीएल-7: सुपर ओवर में राजस्थान ने कोलकाता को हराया
आईपीएल-7: कोलकाता और राजस्थान का मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर तक पहुंचा. कोलकाता ने सुपर ओवर में 1 विकेट पर बनाए 11 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने बिना विकेट गंवाए 11 रन बना लिए.