असम में कांग्रेस की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. पार्टी से 18 विधायकों के इस्तीफा देने की खबर है.
ये विधायक असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से नाराज बताए जा रहे हैं. नाराज विधायकों ने आज बागी हेमंत विश्वा के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की. 17 विधायकों ने अपना इस्तीफा हेमंत विश्वा को सौंपा. हेमंत विश्वा कद्दावर मंत्री माने जाते हैं. वो असम के शिक्षा मंत्री हैं उनकी अगुवाई में कांग्रेस के विधायक लगातार गोगोई को हटाने की मांग कर रहे हैं.
दूसरी तरफ, पार्टी विधायकों की बगावत से ज्यादा परेशान नहीं है. सू्त्रों ने बताया कि असम में सरकार को कोई खतरा नहीं है. हेमंत ने सिर्फ राज्यपाल से मुलाकात की लेकिन प्रोटोकॉल के हिसाब से उन्हें अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंपना होगा.
17 विधायकों ने राज्यपाल भवन के एटेंडेंस रजिस्टर पर सिर्फ साइन किया है. इस्तीफे की बात सिर्फ मौखिक तौर पर कही जा रही है, अभी तक कोई कागजी कार्रवाई नहीं की गई है.