scorecardresearch
 

टॉलीवुड अभिनेत्री जयसुधा ने TRS के लिए कांग्रेस को छोड़ा

इस साल के अंत तक होने वाले हैदराबाद के म्‍यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव इस बार कुछ दिलचस्‍प होने वाले हैं.

Advertisement
X
जयसुधा (फाइल फोटो)
जयसुधा (फाइल फोटो)

इस साल के अंत तक होने वाले हैदराबाद के म्‍यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव इस बार कुछ दिलचस्‍प होने वाले हैं. इस बार तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सिकंदराबाद से पूर्व कांग्रेस विधायक और टॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जयसुधा के साथ ये चुनाव लड़ेगी. बताया जा रहा है कि जयसुधा जुलाई में टीआरएस में शामिल होंगी.

मुलाकात का सिलसिला जारी है
जयसुधा ने टीआरएस के संस्थापक और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से कई बार मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की. 2014 में असेंबली इलेक्शन हारने के बाद जयसुधा ने YRS कांग्रेस में शामिल होने की भी इच्छा जताई थी. लेकिन उन्हें जल्द ही यकीन हो गया कि उनका राजनीतिक सफर टीआरएस के संरक्षण में ही ज्यादा आगे बढ़ेगा. हालांकि कांग्रेस इस बात से स्तब्ध है. गौरतलब है कि जयसुधा ने फिल्म और निजी काम का कारण बताकर पार्टी से उसका कार्यभार कम करने को कहा था.

चंद्रशेखर राव ने भी बढ़ाया कदम
जयसुधा की मंशा के संकेत तब मिले जब चंद्रशेखर राव उनका न्योता स्वीकार कर उनके बेटे श्रेयान कपूर की पहली फिल्म बस्थी के ऑडिया टीजर रिलीज में स्पेशल गेस्ट बने. ये मामला रविवार का है जब अन्य नेता विश्व योग दिवस पर योगा कर रहे थे.

Advertisement

56 वर्षीय जयसुधा अब तक 225 तेलुगु फिल्मों, कुछ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिन्दी फिल्मों में काम किया है. 

Advertisement
Advertisement