तृणमूल कांग्रेस के विधायक सब्यसाची दत्ता मंगलवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए.
सब्यसाची दत्ता राज्य विधानसभा में राजारहाट-न्यू टाउन निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस दौरान राज्य के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद रहे. सब्यसाची दत्ता ने अपने भाषण में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारतीय होने पर गर्व महसूस किया है.
बिधाननगर नगरपालिका के पूर्व मेयर दत्ता ने अपने भाषण में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारतीय होने पर गर्व महसूस किया है. उन्होंने कहा, "कश्मीर में शांति है. लोग बहुत खुश हैं. अब कृपया बंगाल में भी विवेक को कायम करें. यहां के लोग बिल्कुल भी खुश नहीं हैं."
बंगाल को बचाना है
सब्यसाची दत्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल अब एक दूसरा पाकिस्तान बन रहा है. उन्होंने कहा, "कृपया बंगाल और बंगालियों को बचाएं."
उन्होंने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का समर्थन करते हुए कहा, "जो लोग देश को खंडित करने की कोशिश कर रहे हैं, उनका हमारी भूमि में कोई स्थान नहीं है. हम ए. पी. जे अब्दुल कलाम का सम्मान करते हैं, लेकिन हम अजमल कसाब को आतंकवादी मानते हैं." विशेषज्ञों का मानना है कि दत्ता की मौजूदगी से शहर के उत्तर पूर्व राजरहाट और साल्ट लेक में भगवा पार्टी की ताकत बढ़ सकती है.