तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी में लालच के लिए कोई जगह नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि टीएमसी पारदर्शी पार्टी है.
उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी पार्टी के लिए सरकारी खजाने से धन की कोई जरूरत नहीं है. बहुत से लोग तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ बहुत सी बातें करते हैं. मैं केवल यह कहती हूं कि हम लालची पार्टी नहीं हैं. यहां लालच के लिए कोई जगह नहीं है.’
ममता का बयान शायद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर था. उन्होंने कहा, ‘मुझे पार्टी से एक भी पैसे की जरूरत नहीं है. मैं पेंटिंग करती हूं और पार्टी के चुनाव खर्चे को पूरा करने के लिए अपनी पेंटिंग बेचती हूं.’
उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में अपने वेतन का एक भी पैसा नहीं लिया है. भ्रष्टाचार के संदर्भ में ममता ने कहा, ‘जन कल्याण की परियोजनाओं के मतलब से जुड़े 100 पैसे में से 40 भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं और अन्य 40 पैसे पार्टी फंड में चले जाते हैं. तब सरकार कैसे काम करेगी?’
ममता ने कहा, ‘आप एक दिन में हर चीज को नहीं उखाड़ फेंक सकते. इसमें समय लगेगा.’