टीपू सुल्तान की जयंती पर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. इस विवाद में अब BJP सांसद प्रताप सिम्हा को जान से मारने की धमकी दी गई है.
बीजेपी सांसद को फेसबुक पर धमकी मिलने के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी है. दरअसल, प्रताप सिम्हा ने टीपू सुल्तान की जयंती मामले पर टिप्पणी की थी. इसी के बाद उन्हें धमकी मिली.
सांसद के फेसबुक अकाउंट पर 'मैसुरु टाइगर शाहिदे मिल्लत महान टीपू सुल्तान' नाम के ग्रुप की ओर से धमकी दी गई है. इसमें कहा गया है, 'अगर आप सियासी फायदे के लिए मुसलमानों के खिलाफ बोलेंगे, तो आपका भी यही हाल होगा.' खास बात यह है कि इस धमकी के साथ एक अज्ञात मृत शख्स का फोटो टैग किया गया है.
मैसुरु (Mysuru) सिटी पुलिस कमिश्नर बी. दयानंदा ने कहा, 'सांसद ने मुझे फोन करके धमकी के बारे में बताया. हमने इस बारे में शिकायत दर्ज कर ली है. उन्हें पुलिस की ओर से पूरी सुरक्षा दी गई है.'
गिरीश कर्नाड को भी धमकी
इससे पहले मशहूर एक्टर गिरीश कर्नाड को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. गिरीश कर्नाड को ट्विटर पर धमकी दी गई कि उनका भी वही हाल होगा, जो कन्नड़ लेखक एमएम कलबुर्गी का हुआ था. धमकी मिलने के बाद कर्नाड ने तुरंत माफी मांग ली. पुलिस ने धमकी मामले में FIR दर्ज कर ली है.
हिंसा प्रभावित मडिकेरी में सामान्य हो रही स्थिति
टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर हिंसा की घटना में वीएचपी के एक स्थानीय नेता की मौत के एक दिन बाद मडिकेरी और पूरे कोडागु जिले में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. बहरहाल, हिंसा की घटना में मारे गए 60 वर्षीय कुटप्पा का अंतिम संस्कार कर दिया.