scorecardresearch
 

असम: बक्सा में तीन और शव मिले, कर्फ्यू जारी

एनडीएफबी (एस) के संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा अपहृत तीन और लोगों के शव आज असम के बक्सा जिले की बेकी नदी से मिले हैं.

Advertisement
X

एनडीएफबी (एस) के संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा अपहृत तीन और लोगों के शव असम के बक्सा जिले की बेकी नदी से मिले हैं. सलबारी उपखंड में लगे अनिश्चितकालीन कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए अपहरण के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की.

बक्सा के उपायुक्त विनोद सेशान ने बताया, ‘हमें आज सुबह बेकी नदी से तीन और शव मिले हैं. हम इन मृतकों के शरीर पर आई चोटों के प्रकार को नहीं जानते. पूरी जानकारी जांच के बाद ही मिल पाएगी.’ कल अपहृत सभी चार लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. इनमें दो किशोर लड़कों के शव भी शामिल हैं.

पहला शव कल बारपेटा जिले में नदी से मिला था और उसके सिर पर काटे का निशान था.

आज बरामद किए गए शवों में अताउर रहमान (27), रूबुल अमीन (45) और सद्दाम अली (13) के शव शामिल हैं जबकि 13 वर्षीय बकार अली का शव कल बरामद किया गया था.

मृतकों के परिवार वालों और इनके गृहजिला बारपेटा जिले के ग्रामीणों ने इनके अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. इनकी मांग है कि मुख्यमंत्री तरुण गोगोई इन लोगों के दुख को जानने के लिए इस इलाके का दौरा करें.

Advertisement
Advertisement