दिलशाद गार्डन इलाके में एक कार में आग लगने से महिला समेत 2 बच्चों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक सीमापुरी का रहनेवाला अनवर अपने परिवार के साथ जामा मस्जिद की तरफ जा रहा था. तभी उसकी कार में अचानक आग लग गई.
आसपास मौजूद लोगों ने फायर स्टेशन को सूचना दी और आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन तब तक कार में बैठे दो बच्चे और एक महिला उसकी चपेट में आ गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे में अनवर, उसकी पत्नी और दो साल की बेटी भी झुलस गये. लेकिन उनकी जान बच गई. इन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक फायर टेंडर गाड़ियां काफी देर से पहुंची. जबकि फायर स्टेशन वहां से केवल 100 मीटर की दूरी पर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.