scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं: वरूण

भाजपा सांसद वरूण गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और एक महिला के मुख्यमंत्री होते हुए भी गरीबों की बेटियां असुरक्षित है.

Advertisement
X

भाजपा सांसद वरूण गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और एक महिला के मुख्यमंत्री होते हुए भी गरीबों की बेटियां असुरक्षित है.

भाजपा सांसद वरूण गांधी ने कहा कि इस प्रदेश में महिला के हाथ में सत्ता है और वह खुद गरीबों एवं अनुसूचित जाति के लोगों की रहनुमा बनकर सत्ता में आयी है. इसके बावजूद गरीब तबके की बेटियां सुरक्षित नहीं है.

वह आज कानपुर में घाटमपुर के परौली गांव में बलात्कार के बाद न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह करने वाली वंदना और उन्नाव जनपद के शुक्लागंज निवासी छात्रा कविता के यहां निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान बलात्कार के कारण मौत होने की घटना के बाद दोनों के परिजनों से मिलने आये थे.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बनाया है। इन घटनाओं ने उन्हें व्यथित कर दिया है और इसके लिए यदि उन्हें आंदोलनात्मक रूख अख्तियार करना पड़ा तो करेंगे.

Advertisement
Advertisement