scorecardresearch
 

भाजपा की जद यू को दो टूक: मोदी-वरुण को लेकर शर्तें मंजूर नहीं

भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने सहयोगी दल जद यू को औपचारिक रूप से सूचित किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी या युवा नेता वरूण गांधी के बिहार में चुनाव प्रचार के लिए नहीं आने जैसी शर्तें उसे मंजूर नहीं हैं.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने सहयोगी दल जद यू को औपचारिक रूप से सूचित किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी या युवा नेता वरूण गांधी के बिहार में चुनाव प्रचार के लिए नहीं आने जैसी शर्तें उसे मंजूर नहीं हैं.

भाजपा ने यह भी कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गुजरात को पांच करोड़ रूपये की बाढ राहत राशि लौटने की वजह उसे अभी भी पता नहीं चल पायी है और जद यू के व्यवहार से भाजपा की भावनाएं आहत हुई हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘ भाजपा और जद यू अच्छी सरकार चलाने और जनता की सेवा करने के इच्छुक हैं. दुर्भाग्यपूर्ण घटना (बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश और गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को साथ साथ दिखाने वाले विज्ञापन एवं उस पर नीतीश की प्रतिक्रिया) से बचा जा सकता था. ’’ उन्होंने पटना के स्थानीय अखबारों में मदद के लिए मोदी का धन्यवाद करने वाले विज्ञापन आने के बाद नीतीश द्वारा बाढ राहत राशि गुजरात को वापस करने का मुद्दा भी उठाया.

Advertisement

नायडू ने कहा, ‘‘ हमें पता नहीं कि पांच करोड़ रूपये किस वजह से वापस किये गये. यह धन नरेन्द्र मोदी का नहीं था और उसे नीतीश कुमार को नहीं दिया गया था.. हमें नहीं पता कि धन को वापस क्यों किया गया . इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं. ’’
नायडू ने कहा कि बिहार के बाढ पीडितों की मदद के लिए जो धन दिया गया था, वह गुजरात की जनता का था. उन्होंने कहा कि गठबंधन बनाये रखने के लिए जद यू द्वारा शर्तें रखे जाने के बारे में जो भी खबरें आ रही हैं, वे मीडिया की अटकलबाजी हैं और उन्हें अनावश्यक रूप से दिया जा रहा है.

इस बीच भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने औपचारिक रूप से नीतीश को बता दिया है कि मोदी और वरूण को चुनाव प्रचार में नहीं उतारने जैसी शर्तें उन्हें मंजूर नहीं हैं.

भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘‘ हम बिहार के विकास के लिए गठबंधन को जारी रखना चाहते हैं लेकिन आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं किया जाएगा.’’ भाजपा नेता महसूस करते हैं कि मोदी को लेकर किसी शर्त को मान लेने से राजग में उसकी स्थिति कमजोर होगी क्योंकि गुजरात के मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय नेता के रूप में पेश किया जा रहा है.

Advertisement

भाजपा के एक वरिष्ठ सांसद ने कहा, ‘‘ राजग के अन्य सहयोगी भी ये कह सकते हैं कि मोदी उन्हें स्वीकार्य नहीं हैं और इससे समस्या और बढेगी.’’ पार्टी 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्तर पर मोदी की स्वीकार्यता के लिए इसे एक प्रायोगिक मामले के तौर पर देख रही है.

Advertisement
Advertisement