विश्व की सबसे ऊंची इमारत का उद्घाटन करते हुए दुबई के शाह शेख मोहम्मद ने ‘बुर्ज दुबई’ का नाम बदलकर ‘बुर्ज खलीफा’ कर दिया और यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जईद अल नाहयान को इसे समर्पित किया. शेख मोहम्मद ने आधिकारिक तौर पर विश्व की सबसे ऊंची इमारत का उद्घाटन किया जिसकी ऊंचाई 828 मीटर है.
‘दुबई तक और अब’ विषय से एक मल्टीमीडिया प्रदर्शन में अमीरात के इस शौर्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस अवसर पर संयुक्त अरब अमीरात में बसे भारतीय व्यवसायियों सहित सभी ओर से बधाई संदेश दिए गए.
निकाई ग्रुप आफ कंपनीज के चेयरमैन और इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल के अध्यक्ष पारस शहदादपुरी ने कहा कि इस इमारत के उद्घाटन से संयुक्त अरब अमीरात और विशेषकर दुबई के लोग काफी गर्व महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘जब पूरा विश्व वैश्विक आर्थिक संकट की बातें कर रहा है और मंदी से जूझ रहा है, इस अद्भुत इमारत का उद्घाटन सही मायने में सफलता का उत्सव है.’