दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का नाम है बुर्ज दुबई. बुर्ज दुबई 2 हज़ार 625 फीट यानी 800 मीटर ऊंची बिल्डिंग है. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत लोगों के लिए खुल गयी है. एक लाख करोड़ की बिल्डिंग, एक हज़ार करोड़ का फव्वारा, मॉल कॉर्पोरेट ऑफिस, अपार्टमेंट, स्वीमिंग पूल इस इमारत में सबकुछ मौजूद है. इसकी खासियत यह है कि किसी भी वक्त इस इमारत में 25000 लोग मौजूद रह सकते हैं.