scorecardresearch
 

संत रामानंद का शव आज आएगा भारत

डेरा सच खंड के सहायक संत रामानंद का शव आज रात एक विशेष चार्टर्ड विमान से दिल्ली पहुंचेगा.

Advertisement
X

डेरा सच खंड के सहायक संत रामानंद का शव आज रात एक विशेष चार्टर्ड विमान से दिल्ली पहुंचेगा. रामानंद वियना में हुए एक हमले में मारे गए थे.

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बताया कि विमान से डेरा सच खंड बालान के प्रमुख निरंजन दास भी आ रहे हैं. वह 24 मई की घटना में घायल हो गए थे. उन्होंने बताया कि हमने एक विशेष विमान वियना भेजा है. वह बुधवार रात अथवा गुरुवार तड़के तक लौटेगा.

उन्होंने बताया कि 15 सीटों वाले विमान में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी तथा दो डॉक्टर और नर्स भी हैं. रामानंद के शव को अंतिम संस्कार के लिए राजधानी से जालंधर स्थित डेरा मुख्यालय ले जाने के लिए एक विशेष हेलिकॉप्टर का इंतजाम भी किया गया है. 

Advertisement
Advertisement