रेलवे ने पश्चिम बंगाल में वीरभूम जिले के सैंथिया में आज हुए भीषण ट्रेन हादसे में उत्तरबंग ट्रेन के चालकों की कार्रवाई को ‘असामान्य’ करार देते हुए कहा कि चालकों ने न तो आपात्कालीन ब्रेक लगाईं और न ही टक्कर को टालने की कोई और कोशिश ही की.
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विवेक सहाय ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा ‘‘यह बिल्कुल असामान्य बात है. (उत्तरबंग एक्सप्रेस के) लोको पायलटों के साथ कुछ न कुछ तो गड़बड़ हुई थी.’’
हादसे में पीछे कोई गड़बड़ी होने का साफतौर पर अंदेशा जाहिर करते हुए सहाय ने कहा ‘‘ब्रेक का इस्तेमाल ही नहीं किया गया. ट्रेन के अपनी पूरी रफ्तार से चलने के बावजूद चालकों ने आपात्कालीन ब्रेक नहीं लगाई.
उन्होंने (चालक तथा सह-चालक ने) ट्रेन से बाहर कूदने की भी कोशिश नहीं की. उनके शव अपनी-अपनी सीट पर ही पाए गए.’’ बहरहाल, उन्होंने कहा कि ट्रेन का मुख्य चालक ‘ए’ श्रेणी का अनुभवी कर्मी था. यह श्रेणी रेलवे के सिर्फ 15 से 20 प्रतिशत चालकों को ही मिली है.
गौरतलब है कि सियालदह जा रही उत्तरबंग एक्सप्रेस के आज सैंथिया स्टेशन पर वनांचल एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार देने से 60 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई. पूर्वी जोन के रेलवे सुरक्षा आयुक्त इस हादसे की जांच कर रहे हैं.