scorecardresearch
 

अन्नाद्रमुक के थम्बीदुरई का लोकसभा उपाध्यक्ष चुना जाना लगभग तय

कांग्रेस द्वारा लोकसभा उपाध्यक्ष पद के लिए अन्नाद्रमुक के एम थंम्बीदुरई की उम्मीदवारी का समर्थन किए जाने के बाद उनका इस पद पर निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है.

Advertisement
X
1985 में भी लोकसभा उपाध्यक्ष बने थे थंम्बीदुरई
1985 में भी लोकसभा उपाध्यक्ष बने थे थंम्बीदुरई

कांग्रेस द्वारा लोकसभा उपाध्यक्ष पद के लिए अन्नाद्रमुक के एम थंम्बीदुरई की उम्मीदवारी का समर्थन किए जाने के बाद उनका इस पद पर निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है. सूत्रों के मुताबिक थम्बीदुरई के सर्वसम्मति से चयन के लिए संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के नेताओं से सम्पर्क में हैं.

थंम्बीदुरई ने इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. लोकसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव बुधवार को होगा.

उपाध्यक्ष पद के लिए अन्नाद्रमुक के एम थंम्बीदुरई को यह पद दिये जाने के कदम को विपक्ष को विभाजित करने और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के प्रति सद्भाव जताने के रूप में देखा जा रहा है.

थंबीदुरई लोकसभा में अन्नाद्रमुक के नेता हैं. वह 1985 से 1989 तक भी सदन के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वह 1998 से 1999 के बीच केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में भी शामिल रहे हैं.

अभी तक हालांकि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के बारे में कोई निर्णय नहीं किया गया है. कांग्रेस इस पद को पाने का प्रयास कर रही है.

Advertisement
Advertisement