थाईलैंड की एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. केरल के कोच्चि में थाईलैंड की एक विदेशी महिला से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
देश में बलात्कार जैसे अपराधों की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला आया है केरल के कोच्चि से, जहां एक विदेशी महिला के साथ दो लोगों ने रेप किया. समाजार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जिस महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया वह थाईलैंड की रहने वाली है. महिला की उम्र 46 साल बताई जा रही है. थाई महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने उत्तरी केरल से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. महिला की शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये ज़रूर पढ़ें- साधु बना शैतानः सत्संग के बहाने हवस का खेल, कराता था जिस्मफरोशी
केरल पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोहम्मद इंसाफ और अंसारुद्दीन है. आरोपी मलप्पुरम जिले के कोंटोडी के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि थाई महिला ने जिले के एक स्कूल में अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन कराया था. उसका बच्चा वहां एक स्कूल में पढ़ता था. बाद में आरोपी इंसाफ के साथ फेसबुक पर दोस्ती हो गई थी. महिला अपने बच्चे से मिलने बैंकॉक से यहां आई हुई थी और एक होटल में रह रही थी.
वाराणसी में दारोगा समेत 4 लोगों ने किया विवाहिता से रेप
हाल ही में बलात्कार का एक मामला पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र यानी वाराणसी का भी सामने आया था. जहां एक दारोगा और उसके तीन साथियों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी भी पीड़िता को दी है. फिलहाल चारों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है.
ये ज़रूर पढ़ें- भगोड़े नित्यानंद के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी, रेड कॉर्नर की प्रक्रिया भी शुरू
शहर के भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके में रहने वाली 4 बच्चों की मां ने आरोप लगाया कि 2016 में बजरडीहा चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर उमराव खान किन्हीं वजहों से उसके संपर्क में आया था. इसके बाद सब इंस्पेक्टर उमराव खान और उसके तीन अन्य साथियों मैनुद्दीन, शाहिद और इब्राहिम ने उक्त महिला के साथ रेप किया था.
A 46-year-old Thai national allegedly raped by two men in Kochi, Kerala. Both accused arrested, say police.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2020
लोक लाज के डर के चलते उस वक्त महिला ने किसी तरह की शिकायत पुलिस थाने में नहीं की, लेकिन कुछ दिनों पहले ही महिला को उसका वायरल वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया गया. उसके साथ फिर से संबंध बनाने के लिए सब इंस्पेक्टर के अन्य साथियों ने उसे मजबूर किया. जिसके बाद पीड़िता ने शहर के भेलूपुर थाने में जाकर आरोपी सब इंस्पेक्टर उमराव खान और उसके तीन अन्य के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है.