एक अज्ञात महिला ने नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर को फोन कर बताया कि आतंकवादियों की होटल फॉचयून को उड़ाने की योजना है.
इसकी जानकारी मिलने के बाद होटल फॉचयून को खाली करा लिया गया है. मुंबई पुलिसकर्मियों ने होटल के आसपास चौकसी बढ़ा दी है. होटल के निदेशक ललित ने आज तक को बताया कि पुलिस ने हमें हमले की जानकारी दी, जिसके बाद हमलोग पुलिस की सहायता कर रहे हैं. होटल में रुके सभी लोगों को कहीं और ले जाया जा रहा है.