scorecardresearch
 

आतंकियों ने किया रुखसाना के घर पर हमला

बदले की कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों ने शुक्रवार रात बहादुर लड़की रुखसाना के घर पर हमला किया जो लश्कर के एक आतंकवादी को मारकर राष्ट्रीय स्तर पर सुखिर्यों में आ गई थी.

Advertisement
X

बदले की कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों ने शुक्रवार रात बहादुर लड़की रुखसाना के घर पर हमला किया जो लश्कर के एक आतंकवादी को मारकर राष्ट्रीय स्तर पर सुखिर्यों में आ गई थी. घटना के समय रुखसाना और उसके परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे.

ग्रेनेड से किया हमला
राजौरी के जिला कलेक्टर एस जयपाल सिंह ने बताया कि आतंकवादियों ने राजौरी जिले में स्थित रुखसाना के घर पर ग्रेनेड फेंके लेकिन उस समय वहां घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि रुखसाना और उसका परिवार अत्यधिक सुरक्षित स्थान पर है. पुलिस ने बताया कि राजौरी जिले के शद्र शरीफ इलाके में भट्टी स्थित रुखसाना के घर पर रात लगभग 10 बजकर 45 मिनट पर दो ग्रेनेड फेंके गए.

सुरक्षित स्‍थान पर है रुखसाना
पुलिस के अनुसार ग्रेनेड निशाना चूक गए और घर से दूर जाकर फटे. इसके बाद आतंकवादियों ने एक पहाड़ी की चोटी से घर पर गोलीबारी की और अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए. आतंकवादियों के इस हमले में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. इससे पहले रुखसाना और उसके परिवार को अत्यधिक सुरक्षा वाली पुलिस कालोनी में स्थानांतरित कर दिया गया था जहां उन्हें सात अक्तूबर को सरकारी क्वार्टर आवंटित किया गया था.

Advertisement
Advertisement