लश्कर के कमांडर को मार गिराने वाल राजौरी की उन्नीस साल की रुखसाना कौसर रातोरात देश भर में मशहूर हो गई है लेकिन उसकी बहादुरी के पीछे की मासूमियत भी कम दिलचस्प नहीं. उसका कहना है कि टीवी पर देखे गए एक्शन फिल्मों से ही उसने आतंकियो को मारने का तरीका जाना.