खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि ऑपरेशन म्यांमार के हमले का बदला लेने के लिए आतंकी बड़ी योजना बना रहे हैं. उच्चस्तरीय सूत्रों ने खबर है कि इसके लिए 4-5 आतंकी संगठन मिलकर बदला लेने की योजना बना रहे हैं. इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 16 से 20 आतंकियों के भारत में घुसने की भी खबर है.
खबर है कि चार-पांच आतंकी संगठन संयोजित तरीके से काम कर रहे हैं. परेश बरुआ के साथ आतंकी संगठन एक बैनर की नीचे काम कर रहे हैं, जिसका नाम है-वेस्टर्न साउथ एशिया रिवॉल्यूशनरी फोरम. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट इंटरसेप्ट किया है.
जिन लोग ने चंदेल में हमला किया उनकी तस्वीरें ये दिखाने के लिए रिलीज की गई हैं कि वो अभी ज़िंदा है और बदला लेंगे. खुफिया एजेंसी के मुताबिक आतंकी फिदायीन दस्ते की तरह काम करेंगे. कई आतंकी भारत के इस पार घुस आए हैं इनकी संख्या 16 से 20 तक बताई जा रही है. इसलिए वहां चौकसी बढ़ा गई है.