भारतीय सेना द्वारा PoK के भीतर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने के बावजूद वहां आतंकियों के लॉन्च पैड अभी सक्रिय हैं. खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाक सीमा के भीतर अब भी आतंकियों के 12 लॉन्च पैड काफी सक्रिय हैं और इनकी मदद से आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. सेना और बीएसएफ के जवान सीमा और नियंत्रण रेखा पर लगातार निगरानी कर रहे हैं.
PoK में यहां हैं आतंकियों के लॉन्च पैड
1. बालाकोट
2. गढ़ी हबीबुल्ला
3. बतरासी
4. मशर-ए-अक्शाह
5. अब्दुल्ला बिन मसूम
6. दलाई
7. चेला बंदी
8. कोटली
9. डुंगी
10. गुलपार
11. बराली
12. मंदाकुली
खुफिया सूत्रों के मुताबिक बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद पिछले छह महीने में आतंकियों द्वारा घुसपैठ की 30 कोशिशें नाकाम की जा चुकी हैं. प्रशिक्षण शिविरों में 400 से 600 आतंकी प्रशिक्षण ले रहे हैं और पीओके में स्थित लॉन्चिंग पैड में करीब 300 आतंकी हैं. सूत्रों के अनुसार इन आतंकियों की मदद रिसेप्शन एरिया यानी स्वागत केंद्र में ओवर ग्राउंड वर्कर करते हैं, यह इलाका पास के जंगल में होता है. यहां आतंकी स्थानीय हैंडलर से मिलते हैं और इसके बाद वे अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए आगे बढ़ते हैं. रिसेप्शन इलाके में आतंकियों को अभियान का पूरा प्लान, पैसा और स्थानीय मदद मुहैया की जाती है. यह सब जंगल वाले इलाके में होता है, इसलिए आतंकियों के ठिकाने का पता लगाना काफी मुश्किल है.
आंतकियों के लिए स्वागत केंद्र
1. लोलाब घाटी
2. रजवार जंगल (हफरुडा)
3. बांदीपुरा
4. काजीकुंड (हंडवाड़ा)
5.राफियाबाद
6. नौगाम
सबसे संवदेनशील इलाके
1. कुलगाम
2. अनंतनाग
3. पुलवामा
4. लोलाब
5. केरान
6.तंगधार
सुरक्षा एजेंसियों को हासिल जानकारी के अनुसार बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद हाफिज सईद, सैयद सलाउद्दीन, अजहर मसूद ने अपने आतंकियों को निर्देश दिए हैं कि वे सक्रियता से सीमा से लेकर आंतरिक इलाकों तक घुसपैठ बढ़ाएं. गौरतलब है कि भारतीय सेना ने 28- 29 सितंबर की रात को नियंत्रण रेखा के पार जाकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 'सर्जिकल स्ट्राइक्स' किए थे. भारत की तरफ से रात 12.30 बजे से 2.30 बजे तक यह ऑपरेशन चलाया गया. भारतीय सेना के कमांडोज ने आतंकवादियों के 7 लॉन्च पैड को अपना निशाना बनाया था. इसमें 38 आतंकवादी मारे गए.