scorecardresearch
 

काबुल पर आतंकवादी हमला, निशाने पर राष्ट्रपति भवन

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारी सुरक्षा वाले राष्ट्रपति भवन के नजदीक एक विस्फोट के बाद आतंकवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. यह मुठभेड़ अफगानिस्तान सेंट्रल बैंक अफगान न्याय और वित्त मंत्रालय तथा आलीशान सेरेना होटल के नजदीक हुई जहां पश्चिमी देशों के लोग ठहरते हैं.

Advertisement
X

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारी सुरक्षा वाले राष्ट्रपति भवन के नजदीक एक विस्फोट के बाद आतंकवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. यह मुठभेड़ अफगानिस्तान सेंट्रल बैंक अफगान न्याय और वित्त मंत्रालय तथा आलीशान सेरेना होटल के नजदीक हुई जहां पश्चिमी देशों के लोग ठहरते हैं. बैंक के पीछे भारी सुरक्षा वाला राष्ट्रपति भवन परिसर स्थित है.

सेंट्रल बैंक के डिप्टी गवर्नर मोहिब साफी ने बताया कि बैंक कर्मियों ने एक जबर्दस्त विस्फोट तथा गोलीबारी की आवाज सुनी. उन्होंने कहा कि कर्मचारी अंदर सुरक्षित हैं और कोई भी आतंकवादी इमारत में नहीं घुस पाया.

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और दोनों ओर से लड़ाई जारी है. एंबुलेंस गाड़ियां घटनास्थल से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचा रही हैं. नाटो ने कहा कि सेंट्रल बैंक के नजदीक विस्फोट की खबर है और अंतरराष्ट्रीय बल क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अफगान सैनिकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

खबरों के मुताबिक तालिबान के आतंकवादी राष्ट्रपति भवन, सेंट्रल बैंक और विधि मंत्रालय के भवन के आस-पास लगातार फायरिंग कर रहे हैं. उधर तालिबान ने कहा है कि उसके 20 आतंकी काबुल में एक साथ कई ठिकानों पर हमला बोल चुके हैं और इन आतंकियों में आत्मघाती हमलावर भी शामिल हैं. फायरिंग को देखते हुए काबुल शहर की मुख्य सड़कों की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षा कारणों से शहर के होटलों और सरकारी भवनों में ताला जड़ दिया गया है.

Advertisement
Advertisement