scorecardresearch
 

टेरर फंडिंग केस में गिरफ्तार सलाउद्दीन के बेटे को J&K सरकार ने सस्पेंड किया

टेरर फंडिंग केस में गिरफ्तार अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी सैयद सलाउद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ को जम्मू-कश्मीर सरकार ने नौकरी से सस्पेंड कर दिया है. शाहिद कृषि विभाग में नौकरी कर रहा था. गौरतलब है कि आजतक ने स्टिंग ऑपरेशन में टेरर फंडिंग का खुलासा किया था.

Advertisement
X
जांच करती एनआईए की टीम (फाइल फोटो)
जांच करती एनआईए की टीम (फाइल फोटो)

टेरर फंडिंग केस में गिरफ्तार अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी सैयद सलाउद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ को जम्मू-कश्मीर सरकार ने नौकरी से सस्पेंड कर दिया है. शाहिद कृषि विभाग में नौकरी कर रहा था. गौरतलब है कि आजतक ने स्टिंग ऑपरेशन में टेरर फंडिंग का खुलासा किया था.  

शाहिद ने एनआईए के सामने जांच में कबूला था कि वह पिता के इशारे पर सऊदी अरब के जरिए फंडिंग करता था. एनआईए ने बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में सलाउद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ और उसके रिश्तेदारों के घर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में एनआईए को कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले थे.

मौज की जिंदगी जीता है सलाउद्दीन का परिवार

सैयद सलाहुद्दीन कभी पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में रहता है तो कभी पाकिस्तान में. वहीं से वो जम्मू और कश्मीर में आतंक की आग भड़काता रहता है. वो हिंदुस्तान के खिलाफ जहर उगलता है. उसकी पत्नी हिंदुस्तान में ही रहती है. सलाउद्दीन के पांच बेटे और दो बेटी हैं. उसके सारे बच्चे अच्छी नौकरी में हैं.

Advertisement

जानें क्या करते हैं सलाउद्दीन के बेटे?

सलाउद्दीन का बड़ा बेटा सैयद शकील अहमद श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में मेडिकल असिस्टेंट है. दूसरा बेटा जावेद यूसुफ बडगाम में ही जोनल एजूकेशन ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर है. तीसरा बेटा शाहिद युसूफ श्रीनगर में कृषि विभाग में काम करता है. इसे ही टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. चौथा बेटा वाहिद युसूफ श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में डॉक्टर है. पांचवां बेटा सैयद मुईद कंप्यूटर इंजीनियर है.

सरकारी स्कूल में टीचर है सलाउद्दीन की बेटियां

सलाउद्दीन की बेटी नसीमा बडगाम में ही एक सरकारी स्कूल में टीचर है. दूसरी बेटी अख्तारा एक आर्ट्स टीचर है.

Advertisement
Advertisement