चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से नेताओं के इस्तीफे का दौर जारी है. टीडीपी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अन्नाम सतीश प्रभाकर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वॉइन कर लिया. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रभाकर को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
Delhi: Telugu Desam Party (TDP) Member of Legislate Council (MLC) Annam Satish Prabhakar (the one holding the bouquet) joins BJP in the presence of Working President Jagat Prakash Nadda. pic.twitter.com/WQ6KFN9R13
— ANI (@ANI) July 12, 2019
टीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अंबिका कृष्णा 25 जून को बीजेपी में शामिल हो गए थे. अंबिका कृष्णा एलुरु से विधायक रहे हैं और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं.
अंबिका कृष्णा अभी एपी फिल्म, थिएटर, टेलीविजन कार्पोरेशन के चेयरमैन पद पर कार्यरत हैं. वैसे कुछ समय से वे पार्टी से दूरी बनाए हुए ही थे. उनके पार्टी छोड़ने की बात से टीडीपी में अफरातफरी मची हुई है. कुछ ही दिन पहले टीडीपी के जीतने वाले सात विधायकों के भी बीजेपी के संपर्क में होने की बात पता चली है.
टीडीपी के राज्यसभा में चार सदस्य भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इनमें वाईएस चौधरी, सीएम रमेश, टीजी वेंकटेश और जीएम राव शामिल हैं. दरअसल इन नेताओं ने पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जताई थी. जब बीजेपी से सहमति मिली तो उन्होंने प्रस्ताव पारित किया.