साइबराबाद के राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. तेलुगु के जानेमाने स्टार राजशेखर को कार से एक बिल्डर की कार मे टक्कर मारने के आरोप में पुलिस स्टेशन लाया गया था. आरोप के मुताबिक राजशेखर अपनी लैंड क्रूजर कार को लापरवाही से चलाते हुए पीवीएनआर एक्सप्रेस-वे पर बिल्डर की कार को टक्कर मारी.
बताया गया कि राजशेखर कार चलाते वक्त नशे (किसी चीज के प्रभाव) में थे. घटना की जानकारी राजशेखर की एक्ट्रेस पत्नी जीविथा को मिलीं तो वो तत्काल पुलिस स्टेशन पहुंचीं.
जिस बिल्डर की कार में टक्कर लगी थी उससे समझौता करने के बाद जीविथा राजशेखर को पुलिस स्टेशन से साथ ले गईं. हालांकि पुलिस ने राजशेखर को जाने देने से पहले उनका ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट किया लेकिन शराब के नशे की बात साबित नहीं हुई.
सूत्रों के मुताबिक राजशेखर डिप्रेशन का सामना कर रहे हैं और संभवत: उन्होंने एंटी डिप्रेशन ड्रग्स ले रखी थीं. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की लेकिन पुलिस स्टेशन में हाई वोल्टेज ड्रामे को लेकर शहर में चर्चा खूब रही.
55 वर्षीय राजशेखर ने 75 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, इनमें से कई ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. बताया जा रहा है कि घटना के समय राजशेखर एयरपोर्ट से शहर आ रहे थे, तभी उन्होंने एक्सप्रेस-वे के बीच में अपनी गाड़ी खड़ी कर दी. तभी रामी रेड्डी नाम के बिल्डर वहां अपनी कार से गुजर रहे थे. उन्होंने राजशेखर को ऐसे देखकर पूछा कि कहीं उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं और कोई मदद तो नहीं चाहिए. बताया जा रहा है कि तभी राजशेखर ने अपनी एसयूवी गाड़ी को भगा दिया जिससे बिल्डर की फॉर्च्यूनर कार को टक्कर लगी. दोनों गाड़ियों को नुकसान पहुंचा लेकिन राजशेखर या रामी रेड्डी को कोई चोट नहीं आई.
रामी रेड्डी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. साथ ही कहा कि राजशेखर ने नशे में लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मारी. पुलिस मौके पर पहुंच कर राजशेखर और रामी रेड्डी दोनों को थाने ले आई. राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन के सर्किल इंस्पेक्टर वी उमेंद्र ने बताया कि रामी रेड्डी की शिकायत पर राजशेखर का ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट कराया गया लेकिन एल्कोहल के सेवन जैसी कोई बात साबित नहीं हुई.