तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को अनोखा तोहफा दिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य के गठन के बाद अब कर्मचारियों की तनख्वाह में 43 फीसदी बढ़ोतरी की जाएगी. उन्होंने राज्य के गठन में कर्मचारियों की भूमिका की भी सराहना की.
कर्मचारियों को 2 जून, 2014 से ही बढ़ा हुआ वेतनमान दिया जाएगा. इसी दिन तेलंगान राज्य का आधिकारिक तौर पर गठन हुआ था. तेलंगाना सरकार के इस फैसले से लगभग 6500 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व बोझ हर साल पड़ने का अनुमान लगाया है.
गौरतलब है कि लंबे संघर्ष के बाद तेलंगाना देश का 29वां राज्य बनाया गया. आंदोलन का नेतृत्व करने वाले के. चंद्रशेखर राव राज्य के पहले सीएम बनाए गए.