तेलंगाना में कांग्रेस को झटका देते हुए खम्मम जिले के येलेंदू से पार्टी विधायक ने सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में जाने का फैसला किया है. विधायक के. कनकैया ने संवाददाताओं से कहा कि वह 1 सितंबर को टीआरएस में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के हित में उन्होंने यह फैसला किया है.
इससे पहले एक और कांग्रेस विधायक ने टीआरएस की सदस्यता ली थी. 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं और अब उसके केवल 20 विधायक रह गए हैं. वरिष्ठ टीडीपी नेता और पूर्व मंत्री टी. नागेश्वर राव भी टीआरएस में शामिल होने की घोषणा कर चुके हैं.