scorecardresearch
 

तहलका कांड की पीड़िता का सरनेम ट्वीट करके फंसी मीनाक्षी लेखी, NCW ने भेजा नोटिस

तहलका मामले में बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ट्विटर पर पीड़ित लड़की का नाम लिखकर मुसीबत में घिरती नजर आ रही हैं. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मीनाक्षी लेखी को नोटिस जारी किया है और साथ ही 25 घंटे के भीतर जवाब मांगा है.

Advertisement
X
मीनाक्षी लेखी
मीनाक्षी लेखी

तहलका मामले में बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ट्विटर पर पीड़ित लड़की का नाम लिखकर मुसीबत में घिरती नजर आ रही हैं. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मीनाक्षी लेखी को नोटिस जारी किया है और साथ ही 25 घंटे के भीतर जवाब मांगा है.

तहलका के एडिटर एंड चीफ तरुण तेजपाल के ऊपर रेप का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार का सरनेम मीनाक्षी ने ट्विटर के जरिए सार्वजनिक किया था.

आयोग की सदस्य और गोवा की प्रभारी शमीना शफीक ने कहा कि हमने मीनाक्षी लेखी से सफाई मांगी है कि उन्होंने पीड़ित लड़की के सरनेम को सार्वजनिक क्यों किया? वह एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और अगर उनके जैसा व्यक्ति इस तरह की गलती करता है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

आयोग ने उन्हें जवाब देने के लिए 25 घंटे का समय दिया है. शमीना ने कहा कि आईपीसी की धारा 228ए के तहत पीड़िता की पहचान का खुलासा करना अपराध है और आयोग इस पर कार्रवाई करेगी.

वहीं मीनाक्षी लेखी ने कहा, 'जिस तरह से इस मामले को तूल दिया जा रहा है ऐसा लग रहा है कि यह मेरे खिलाफ एक साजिश है. ट्वीट पेज पर 5 से 7 मिनट के लिए थी और फिर हट गई थी.'

Advertisement
Advertisement