धनतला के अंग्रेजी बाजार में एक नाबालिग से रेप और फिर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. आरोपी लड़की को बहला-फुसला कर घर से बाहर ले गया और दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामले में एक को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी पीड़िता को रात में साइकिल खरीदने के बहाने घर से बाहर लेकर गया. अंग्रेजी बाजार पहुंचकर उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर किसी धारदार हथियार से लड़की का गला रेतना चाहा. दुष्कर्मी के फरार होने के बाद घायल लड़की किसी तरह पास के चाय दुकान पर पहुंची, जहां आसपास के लोगों ने उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया.
लड़की अभी अस्पताल में भर्ती है और कुछ भी बोल पाने में असमर्थ है. हालांकि लड़की द्वारा किसी तरह आरोपी की पहचान किए जाने पर पुलिस ने अभय मंडल नाम के एक मजदूर को गिरफ्तार किया है. स्थानीय विधायक और पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री कृषनेंदु चौधरी ने अस्पताल में नाबालिग से मुलाकात कर पुलिस को जांच में तेजी लाने की बात कही है.
मालदा के एसपी कल्याण मुखर्जी के अनुसार, 'लड़की अभी ठीक है. डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की है और उसकी हालत स्थिर है. अभी उसे होश नहीं आया है. लड़की के गले में भीतरी घाव हैं. पुलिस वारदात की जगह पर खोजबीन कर रही है. लड़की ने कागज पर आरोपी का नाम लिखा, लेकिन जरूरी नहीं कि वह दोषी हो. पुलिस सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.'