scorecardresearch
 

PM पद के लिए मैं खुलेआम करता हूं राहुल का समर्थनः गोगोई

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए वह राहुल गांधी का कांग्रेस के प्रधनमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन करते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान से सहमति जताई कि पार्टी उपाध्यक्ष शीर्ष पद के लिए ‘आदर्श पसंद’ होंगे.

Advertisement
X
तरुण गोगोई
तरुण गोगोई

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए वह राहुल गांधी का कांग्रेस के प्रधनमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन करते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान से सहमति जताई कि पार्टी उपाध्यक्ष शीर्ष पद के लिए ‘आदर्श पसंद’ होंगे.

गोगोई ने कहा, ‘मनमोहन सिंह खुद अगली बार प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं. मैं प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी का समर्थन करता हूं. मैं इसे खुलेआम एवं औपचारिक रूप से कह रहा हूं.’ बहरहाल उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी पसंद है और अपनी पसंद के बारे में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सूचित कर दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरा सुझाव सुनने के बाद वह चुप रहीं.’ प्रधानमंत्री ने हाल में कहा था कि वह राहुल गांधी के नेतृत्व में काम कर ‘काफी खुश’ होंगे और लोकसभा चुनावों के बाद उन्होंने राहुल को शीर्ष पद के लिए ‘आदर्श पसंद’ बताया.

गोगोई ने कहा कि वह राहुल के साथ काम करना पसंद करेंगे क्योंकि वह पहले इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के साथ काम कर चुके हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं इस परिवार को नहीं छोड़ूंगा. राहुल की प्रतिबद्धता काफी अधिक है.’ यह पूछने पर कि क्या कांग्रेस आलाकमान ने सिंह के भविष्य या राहुल को कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने का निर्णय कर लिया है तो गोगोई ने कहा, ‘नहीं, ऐसा अभी तक नहीं हुआ है और मुझे नहीं मालूम कि वे कब तक निर्णय करेंगे. मैं राहुल के बारे में केवल अपनी पसंद की बात कर रहा हूं.’

Advertisement
Advertisement