scorecardresearch
 

चलती ट्रेन में छत काटकर चुराए 5 करोड़, RBI को भेजे जा रहे थे 342 करोड़

तमिलनाडु के ट्रेन में चलती ट्रेन में फिल्मी स्टाइल में डकैती का मामले सामने आया है. डकैतों ने इस वारदात को ट्रेन की छत काटकर अंजाम दिया. इस ट्रेन के कोच से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को 340 करोड़ रुपये कैश भेजे जा रहे थे. डकैताें ने इसमें से 5 करोड़ रुपये चुरा लिए.

Advertisement
X
ट्रेन की कटी हुई छत
ट्रेन की कटी हुई छत

तमिलनाडु के ट्रेन में चलती ट्रेन में फिल्मी स्टाइल में डकैती का मामले सामने आया है. डकैतों ने इस वारदात को ट्रेन की छत काटकर अंजाम दिया. इस ट्रेन के कोच से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को 340 करोड़ रुपये कैश भेजे जा रहे थे. डकैताें ने इसमें से 5 करोड़ रुपये चुरा लिए.

आरबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन से 340 करोड़ रुपये फटी पुरानी नकदी 226 पेटी में सलेम से चेन्नई भेजी जा रही थी. ट्रेन के यहां पहुंचने के बाद 226 पेटी में नकदी से भरी चार पेटी से छेड़छाड़ की घटना सामने आने के कुछ घंटे बाद आईजीपी एम रामसुब्रमणि ने बताया कि पांच करोड़ रुपये की चोरी हुई है.

अधिकारी ने कहा, ‘सलेम से चेन्नई पहुंचने के बाद लकड़ी की 226 पेटी में से चार पेटी में छेड़छाड़ पाई गई.’ पुलिस ने बताया कि नकदी पेटी से भरे तीन मालवाहक डिब्बों में एक का एयरवेंट टूटा हुआ पाया गया जिससे संदेह है कि कोई ऊपर से घुसा.

Advertisement

पुलिस को संदेह है कि अपराधी सलेम-वृद्धाचलम खंड पर कोच में घुसे होंगे जहां पर ट्रेन बिजली पर नहीं बल्कि डीजल इंजनों पर चलती है जिससे लुटेरों के लिए उपर से रास्ता बनाना आसान हो गया होगा. पुलिस ने बताया कि वे कई एंगल से जांच कर रहे हैं कि नकदी के लिए मुहैया करायी गयी पुलिस सुरक्षा के बावजूद चोरी कैसे हुई. पेटी में 2005 से पहले की नकदी के साथ ही कटे-फटे नोट भी थे.

Advertisement
Advertisement