scorecardresearch
 

करप्ट और कम्युनल ताकतों के खिलाफ कमल-केजरीवाल साथ-साथ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को साउथ सुपरस्टार कमल हासन से मुलाकात की. केजरीवाल के साथ आप नेता संजय सिंह भी कमल हासन के घर चेन्नई पहुंचे.

Advertisement
X
कमल हासन से मिले केजरीवाल
कमल हासन से मिले केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को साउथ सुपरस्टार कमल हासन से चेन्नई मुलाकात की. दोनों की इस मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि कमल हासन अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं.

केजरीवाल और कमल हासन ने साझा प्रेस कांफ्रेंस भी की. इस दौरान कमल हासन ने कहा कि मेरे पिता के समय से ही यह घर राजनीतिक से जुड़ा रहा है. आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार और कम्यूनलिज्म से लड़ रहे है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का यहां हमारे लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि हम करप्शन के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं. मौजूदा हालातों के बारे में बात की. मेरे लिए यह सीखने की बात है. जो करप्शन के खिलाफ लड़ेगा. इस दौरान दोनों नेताओं ने मुलाकात को अच्छा बताया. हालांकि इस दौरान उन्होंने राजनीति में आने को लेकर कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की.

Advertisement

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं कमल हासन का ग्रेट फैन रहा हूं. यह अहम है कि इस वक्त देश में जब करप्शन, संप्रादायिकचीजें उभरी हैं. हम एक दूसरे के साथ काम करने की जरूरत है. हम दोनों ने एक दूसरे के विचारों का आदान-प्रदान किया. उनको (कमल हासन) राजनीति में आना चाहिए.

केजरीवाल के साथ आप नेता संजय सिंह भी कमल हासन के घर चेन्नई पहुंचे. इससे पहले कमल हासन की बेटी अक्षरा हसन केजरीवाल को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंची थी. गौरतलब है कि ऐसी अटकलें हैं कि कमल हासन राजनीति ज्वाइन कर सकते हैं, इस वजह से दोनों की मुलाकात के कई मायने निकाले जा सकते हैं.

सियासी हलकों में केजरीवाल की इस यात्रा को तमिलनाडु की राजनीति में AAP के कदम जमाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. कमल हासन इससे पहले वामपंथी नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं. मगर वो किस राह पर जाएंगे ये अभी तक साफ नहीं हुआ. केजरीवाल और कमल हासन की इस अकस्मात और चकित करने वाली बैठक के पीछे 'आप' नेता आशुतोष ने बड़ी भूमिका निभाई है. हाल ही में पार्टी ने तमिलनाडु में किसानों को लेकर एक आंदोलन भी किया था.

Advertisement

अगर कलम हासन झाड़ू का दामन थामते हैं, तो दक्षिण की राजनीति में वाकई एक बड़ा बदलाव होने की संभावना है. पार्टी के विस्तार में लगे केजरीवाल 5 नवंबर को भोपाल में आम आदमी पार्टी द्वारा बुलाई गई एक महारैली में भी शामिल होंगे, जहां वह अगले साल होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर सकते हैं.

.

Advertisement
Advertisement