दक्षिण भारत की राजनीति में फिल्म कलाकार रजनीकांत के बाद अब कमल हासन की एंट्री के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल कमल हासन ने शुक्रवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद कमल के राजनीति में आने के कयास लगाए जाने लगे.
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए फिल्म अभिनेता कमल हासन ने अपनी मीटिंग को 'अनुभव लेने वाला' बताया.
कमल हासन ने मुलाकात से पहले ही मीडिया को यह भी कहा था कि वे केरल के मुख्यमंत्री से राजनीति में आने को लेकर सलाह-मशविरा करने आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अभी वे कुछ और राजनीतिज्ञों से मिलेंगे उसके बाद ही राजनीति में आने के फैसले पर अंतिम निर्णय लेंगे.
Have been talking to Kerala CM about it, taking advice, will meet more politicians before I make my call: Kamal Haasan on joining politics pic.twitter.com/rVeAnAXQZ0
— ANI (@ANI) September 1, 2017
मीडिया द्वारा जब कमल हासन से लेफ्ट के साथ जाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधा जवाब देने के बजाय कहा कि, "आपने मेरे 40 साल के फिल्मी करियर में तमाम रंग देखे होंगे, जाहिर है कि वह भगवा नहीं रहा होगा."
My colour is obviously seen over the 40 years I have been working in cinema, definitely it's not saffron: Kamal Haasan on joining Left pic.twitter.com/GltEBMYoBA
— ANI (@ANI) September 1, 2017
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने भी कमल हासन के साथ हुई इस मुलाकात की तस्वीरें अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की हैं और इस मुलाकात के बारे में बताया है. अपनी फेसबुक पोस्ट में पिनरई ने लिखा, "कमल हासन उनके अच्छे दोस्त हैं. इस मौके पर उन्होंने सामान्य राजनीति पर चर्चा की. खासतौर पर तमिलनाडु और दक्षिण भारतीय राजनीति पर चर्चा की."