तमिलनाडु पुलिस ने एक युवक को सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक फोटो पोस्ट करने
के बाद हिरासत में ले लिया है. 22 वर्षीय युवक पर आरोप है कि उसने ISIS की
तस्वीर वाली टी शर्ट पहनी और वेबसाइट पर फोटो शेयर की. युवक का कहना है कि
वह इराक में भारतीय नर्सों को नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए
ISIS का शुक्रिया अदा करना चाहता था. लेकिन पुलिस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
पुलिस अधीक्षक पी मायीलवाहनन से मिली जानकारी के मुताबिक, अबुल रहमान को एक तस्वीर के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है, जो रमजान के दौरान सामने आई थी. रहमान ने पुलिस को बताया कि उसने इराक में बंधक बना रखी गई भारतीय नर्सों को बगैर नुकसान पहुंचाए छोड़ने को लेकर ISIS का शुक्रिया अदा करने के लिए ऐसा किया.
रहमान ने यह भी बताया कि ISIS द्वारा नर्सों की रिहाई पर टी-शर्ट पहनकर सिर्फ आभार और खुशी साझा की और यह संगठन भारत में प्रतिबंधित नहीं है. मायीलवाहनन ने बताया कि क्यू ब्रांच और खुफिया ब्यूरो इस घटना की जांच कर रही है.