तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) का बचाव अभियान लगातार चौथे दिन भी जारी रहा. हालांकि, तमिलनाडु सरकार के एक अधिकारी का बयान आया है कि बच्चे का शरीक अब गलने की अवस्था में है.
परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव जे. राधाकृष्णन ने कहा, '2 वर्षीय बच्चे का शरीर अब गलने की अवस्था में है. हमने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ये दुखद है कि जिस बोरवेल में बच्चा गिरा था उससे बदबू आने लगी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल खुदाई प्रक्रिया बंद कर दी गई है.'
J. Radhakrishnan,Principal Secretary,Transport Dept: The 2-year-old boy's body is now in decomposed state. We tried our best to rescue him but unfortunately foul smell has started coming from the borewell in which the child had fallen. As of now,digging process has been stopped. https://t.co/kuEgslufOV pic.twitter.com/daNnmVfPBQ
— ANI (@ANI) October 28, 2019
पीएम मोदी का ट्वीट
बता दें कि 2 वर्षीय बच्चे सुजीत विल्सन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया था. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी प्रार्थनाएं युवा और बहादुर सुजीत विल्सन के साथ हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से मैंने बात की. सुजीत को बचाने का प्रयास जारी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि वह सुरक्षित हो.
राहुल गांधी ने किया था ट्वीट
इसके अलावा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बच्चे के बचने की प्रार्थना की थी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि देश में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है, तमिलनाडु के एक गांव में एक बोरवेल में सुरजीत नाम का बच्चा फंसा हुआ है. हम उसके सकुशल बचाने की प्रार्थना करते हैं.
बता दें कि सुजीत शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे बोरवेल में गिर गया था और 30 फुट की गहराई में जाकर अटक गया. इसके बाद रात में वह और नीचे सरकते हुए लगभग 100 फुट की गहराई में जाकर फंस गया.