इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर तमिलनाडु के मदुरै में मंच पर जमकर ठुमके लगे. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धाजंलि देने के लिए आयोजित इस सभा में लोगों को खींचने के लिए आयोजकों ने महिला डांसरों का सहारा लिया.
लोगों का किया गया मनोरंजन
इस कार्यक्रम में शामिल होने आए लोग केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम का इंतजार कर रहे थे, लेकिन आयोजकों को जब लगा कि लोग कहीं उनके आने से पहले चले न जाएं, इसके लिए मंच पर ही नाच-गाना शुरू हो गया. यहां इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के नाम पर लोगों का मनोरंजन किया गया. बाद में इस पुण्यतिथि समारोह में गृह मंत्री पी चिदंबरम और तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष थंगाबालू भी शरीक हुए.