scorecardresearch
 

मोदी के शपथग्रहण में शामिल होंगे संत समाज के लोग

नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में संत समाज के लोग भी हिस्सा लेने वाले हैं. खासतौर से ऋषिकेश से दयानंद आश्रम के संत हिस्सा लेंगे. यहां पीएम मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती रहे हैं.

Advertisement
X
शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी लेंगे शपथ
शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी लेंगे शपथ

नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में संत समाज के लोग भी हिस्सा लेने वाले हैं. खासतौर से ऋषिकेश से दयानंद आश्रम के संत हिस्सा लेंगे. यहां पीएम मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती रहे हैं. दयानंद आश्रम से जुड़े स्वामी परमात्मानंद महाराज दो दशकों से नरेंद्र मोदी से जुड़े रहे हैं.

आजतक के साथ Exclusive बातचीत में स्वामी परमात्मानंद महाराज ने कहा 'हमें खुशी है कि आज मोदी जी दूसरी बार शपथ ले रहे है. हम उन्हें आशीर्वाद देंगे की उनकी आयु बनी रहे, शुद्ध मति बनी रहे. देश की रक्षा हो, धर्म की रक्षा हो.'

उन्होंने कहा 'पीएम मोदी बचपन से ही साधु भाव के हैं. उनमें आत्म गौरव है. जब वे गुरुजी के सम्पर्क में आए तो उनसे कहा था कि आप शासक के तौर पर युग पुरुष हैं. 2015 में जब मोदी जी गुरुजी से मिलने ऋषिकेश आए थे तो उन्होंने गुरुजी से कहा था कि मैं सबको घर दूंगा, नौकरी दूंगा और गैस दूंगा. मैं भी साथ में था. आज अगर गुरुजी होते तो खुश होते. पीएम मोदी जो बोलते हैं उसे पूरा करते है.'

Advertisement

उनका कहना है 'पीएम मोदी ने योग दिवस घोषित किया. बजट में कामधेनु आयोग बनाया. हमारी कामना है कि उनकी शुद्ध मति बनी रहे. वे छुट्टी नहीं लेते हैं. इसको लेकर हमारी चिंता है. थोड़ा शरीर को आराम देना चाहिए. भगवान उनका स्वास्थ्य ठीक रखे.'

परमात्मानंद महाराज ने बताया 'मेरा उनसे दो दशक से परिचय है. राम मंदिर निर्माण को लेकर मुझे उनकी निष्ठा पर कोई शक नहीं है. इसमें अभी थोड़ी कानूनी अड़चन है. लेकिन वो इसे जरूर करेंगे. चारधाम ऑल वेदर रोड और काशी में भी उन्होंने काम करके दिखाया. राम मंदिर का मुद्दा भी वे हल करेंगे.

Advertisement
Advertisement